श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू के इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले इस संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर लिखा है कि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल के संबंध में लगाई जा रही अटकलें क्या हैं?'
जीसी मुर्मू के इस्तीफे की अटकलों पर उमर अब्दुल्ला ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, 'कुछ घंटों पहले यह अचानक सामने आया और फिर सोशल मीडिया और वॉट्सएप पर भी आ गया.'
बता दें कि जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान को खत्म करने के बाद सूबे में 2019 में जीसी मुर्मू को उपराज्यपाल बनाया गया था.
जम्मू कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाने के बाद उत्पन्न परिस्थियों के मद्देनजर मुर्मू की नियुक्ति को राजनीतिक और जानकारों ने काफी अहम बताया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह पीएम नरेंद्र मोदी के विश्वासपात्र भी हैं.
-
Jammu and Kashmir Lieutenant Governor Girish Murmu resigns: All India Radio pic.twitter.com/B3xZL0tBht
— ANI (@ANI) August 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Jammu and Kashmir Lieutenant Governor Girish Murmu resigns: All India Radio pic.twitter.com/B3xZL0tBht
— ANI (@ANI) August 5, 2020Jammu and Kashmir Lieutenant Governor Girish Murmu resigns: All India Radio pic.twitter.com/B3xZL0tBht
— ANI (@ANI) August 5, 2020
1985 बैच के गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी गिरीश चंद्र मुर्मू पीएम मोदी के साथ लंबे समय तक काम कर चुके हैं. 2015 में ईडी के डायरेक्टर बनाए गए थे, फिर एक्सपेंडिचर सेक्रेटरी के रूप में भी किया काम.