नई दिल्ली/वॉशिंगटन : दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी और ISIS सरगना अबू बक्र अल बगदादी को अमेरिकी खूफिया एजेंसियों ने मार गिराया है. यह जानकारी खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दी.
गौरतलब है कि बगदादी इराक में अल-कायदा में शामिल हो गया था, जिसका बाद में इराक के इस्लामिक स्टेट और अन्य इस्लामी समूहों के साथ विलय हो गया. बगदादी अमेरिकी सेना द्वारा अपने पूर्ववर्ती के मारे जाने के बाद 2010 में समूह का नेता बन गया था.
अबू बक्र बगदादी ने इसके बाद 2013 में समूह का नाम बदलकर इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक और लेवेंट (ISIL) इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) किया और 2014 में खुद को उसका खलीफा घोषित कर लिया.
गौरतलब है कि सीरिया इराक सीमा से बारिशा सैकड़ों किलोमीटर दूर एक हाशिये का रेगिस्तानी इलाका है. ऐसा बताया जाता है कि बगदादी का ठिकाना यहीं था.
अबू बक्र अल बगदादी का जन्म इराक के सामर्रा नगर में हुआ. बगदादी को अली बदरी सामर्राई, अबू दुआ, डॉक्टर इब्राहीम, अल कर्रार और अबू बक्र अलबगदादी जैसे नामों से भी जाना जाता था.
अपनी जेहादी विचारधारा के कारण बगदादी इराक के दियाला और सामर्रा में जेहादी पृष्ठिभूमि के केन्द्रों में एक केन्द्र के रूप में उभरा. बगदादी ने 2003 में इराक में अमेरिकी घुसपैठ के बाद बागी गुटों के साथ अमेरिकी फौज से लड़ाई की.
ये भी पढ़ें : कुत्ते दौड़ रहे थे और बगदादी रोता हुआ भाग रहा था... जानें कैसे मारा गया
बगदादी इसके बाद पकड़ा गया और 2010 में इराक में अलकायदा का नेता बन गया. दुनियाभर में आतंक फैलाने वाले खूंखार आतंकी पर ढाई करोड़ अमेरिकी डॉलर का ईनाम रखने के बावजूद वह हाथ नहीं आया.
लेकिन अब अमेरिका ने आतंक के आका का खात्मा कर दिया है. बगदादी की तड़प-तड़प कर दर्दनाक मौत मिलने की सूचना खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मीडिया के सामने जारी की.
ट्रंप ने बताया कि अपनी मौत के दौरान बगदादी किस तरह रोया और चीखा-चिल्लाया था और फिर उसने अपने तीन बच्चों की हत्या कर खुद को बम से उड़ा लिया.
आपको बता दें, ये अमेरिका का खूफिया मिशन था, जिसकी जानकारी किसी को नहीं थी. लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस खूफिया ऑपरेशन का लाइव प्रसारण देखा.
बहरहाल, इस्लामिक स्टेट के सरगना बगदादी की मौत के बाद अमेरिका और दुनिया की राजनीति में काफी कुछ बदलने के आसार हैं. लेकिन ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि ऐसा हो भी पाता है या नहीं.