श्रीनगर : पूरे देश में लॉकडाउन के बीच भारतीय नौसेना के मार्कोस कमांडो जम्मू कश्मीर के वातलाब सेक्टर पहुंचे. यहां जवानों ने वुलर झील के मछुआरा समुदाय को कोविड-19 के बारे में जागरूक किया. इसके साथ ही उन्होंने जरूरतमंदों को राशन भी बांटा.
गौरतलब है कि लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर दिहाड़ी मजदूरों पर देखने को मिल रहा है. क्योंकि ये ऐसे लोग हैं जो जीवन यापन के लिए रोज मिलने वाले पैसे पर निर्भर रहते हैं. लेकिन देश में सभी जगहों के बंद हो जाने से लोगों को खाने पीने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
देश में कई ऐसी जगहें हैं, जहां लोगों को इस खतरनाक वायरस के परिणामों का दूर दूर तक अंदेशा नहीं है. ऐसे में भारतीय नौसेना का यह कदम वाकई में सराहनीय है. नौसेना के जवान इन मछुआरों से बातचीत कर इन्हें जागरूक कर रहे हैं.
पढ़ें : भारत में कोरोना : लॉकडाउन का छठवां दिन, संक्रमितों की संख्या एक हजार के पार
गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस 27 राज्यों में अपने पैर पसार चुका है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़े जारी किए हैं, जिनके मुताबिक भारत में संक्रमितों की कुल संख्या 1024 हो गई है
मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 901 है, जबकि 95 लोग या तो ठीक हो गए या उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई और एक व्यक्ति देश के बाहर चला गया.
वायरस के प्रसार को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी, जिसका आज छठवां दिन है.