ETV Bharat / bharat

अयोध्या मामला : उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में इंटरनेट सेवाओं पर रोक - उत्तर प्रदेश के कई शहरों में इंटरनेट सेवाओं पर रोक

राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को बहुप्रतीक्षित फैसला सुना दिया। मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गयी है और सुरक्षा बलों की तैनाती भी बढ़ा दी गयी है. पढ़ें पूरी खबर...

अयोध्या फैसले से पहले उत्तर प्रदेश में इंटरनेट सेवाएं पर रोक
author img

By

Published : Nov 9, 2019, 4:13 PM IST

लखनऊ : अयोध्या टाइटल सूट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की अतिसंवेदनशीलता को देखते हुए उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में शुक्रवार मध्यरात्रि बाद से ही इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गयी. इन शहरों में अलीगढ़ और आगरा भी शामिल हैं.

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह ने कहा कि स्थिति साम्प्रदायिक व संवेदनशील होने के मद्देनजर और अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए अन्य जिलों में भी इंटरनेट सेवाएं बंद की जा सकती हैं.

उन्होंने कहा, 'हमारे सोशल मीडिया सेल इंटरनेट पर उन 673 लोगों पर लगातार नजर रख रहे हैं, जिनकी पोस्ट या टिप्पणियां परेशानी का सबब बन सकती हैं. स्थानीय स्तर पर संभावित खतरों और हॉटस्पॉट की पहचान की गयी है.'

पढ़ें - क्या है अयोध्या टाइटल सूट विवाद, वीडियो के जरिए समझें पूरा मामला

कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए 31 संवेदनशील जिलों की पहचान की गयी है, जिनमें आगरा अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर सहित कुछ अन्य जिले शामिल हैं.

अयोध्या में, शुक्रवार की देर रात से सुरक्षा बढ़ा दी गई थी, जिसमें 4,000 अतिरिक्त अर्धसैनिक बल थे. दूसरे शब्दों में कहें तो मंदिरों का शहर एक प्रकार के अभेद किले में बदल गया.

लखनऊ : अयोध्या टाइटल सूट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की अतिसंवेदनशीलता को देखते हुए उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में शुक्रवार मध्यरात्रि बाद से ही इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गयी. इन शहरों में अलीगढ़ और आगरा भी शामिल हैं.

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह ने कहा कि स्थिति साम्प्रदायिक व संवेदनशील होने के मद्देनजर और अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए अन्य जिलों में भी इंटरनेट सेवाएं बंद की जा सकती हैं.

उन्होंने कहा, 'हमारे सोशल मीडिया सेल इंटरनेट पर उन 673 लोगों पर लगातार नजर रख रहे हैं, जिनकी पोस्ट या टिप्पणियां परेशानी का सबब बन सकती हैं. स्थानीय स्तर पर संभावित खतरों और हॉटस्पॉट की पहचान की गयी है.'

पढ़ें - क्या है अयोध्या टाइटल सूट विवाद, वीडियो के जरिए समझें पूरा मामला

कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए 31 संवेदनशील जिलों की पहचान की गयी है, जिनमें आगरा अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर सहित कुछ अन्य जिले शामिल हैं.

अयोध्या में, शुक्रवार की देर रात से सुरक्षा बढ़ा दी गई थी, जिसमें 4,000 अतिरिक्त अर्धसैनिक बल थे. दूसरे शब्दों में कहें तो मंदिरों का शहर एक प्रकार के अभेद किले में बदल गया.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL1
MHA-AYODHYA-SECURITY
Temporary jails in all UP districts, tight security in Ayodhya
          New Delhi, Nov 9 (PTI) Security has been beefed up in Ayodhya and adjoining areas ahead of the Supreme Court verdict on the Ram Janmabhoomi-Babri masjid title suit and the administration is keeping strict vigil in 31 districts of Uttar Pradesh, officials said on Saturday.
          The Uttar Pradesh government has created temporary jails in every district while internet services may be banned in some places to check spread of rumours through social media.
          The Union Home Ministry is in regular correspondence with the state government and has provided 4,000 central paramilitary personnel for deployment in Uttar Pradesh, a senior official said.
          Special vigil is being maintained on more than 670 people on social media and if need arises internet can be stopped to check spread of rumours, the official said.
          Security has been tightened in Ayodhya and its adjoining areas while temporary prisons have been created in every district of the state.
          The state government has identified 31 districts as sensitive while Section 144 under CrPC, prohibiting gathering of five or more persons, has already been imposed across Uttar Pradesh.
          Special focus is being given to Ayodha, the district where the disputed structure is located, and different tiers of security zones have been created there, and each visitor is being scanned. PTI ACB
IND
IND
11090816
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.