ETV Bharat / bharat

कोरोना वायरस को लेकर भारत के कुछ राज्यों में हाई अलर्ट, लोगों को किया जा रहा जागरूक - भारत के राज्यों में हाई अलर्ट

कोरोना वायरस का कहर अब भारत में भी देखने को मिल रहा है. इस खतरनाक वायरस के मद्देनजर अब भारत के उन राज्यों को हाई अलर्ट पर रखा गया है, जो नेपाल से अंतर्राष्ट्रीय सीमा साझा करते हैं.

high-alert-sounded-across-states-sharing-intl-border-with-nepal-due-to-corona-virus
कोरोना वायरस को लेकर भारत के कुछ राज्यों में हाई अलर्ट
author img

By

Published : Jan 31, 2020, 5:28 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 4:32 PM IST

नई दिल्ली : चीन में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस के मद्देनजर नेपाल के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा साझा करने वाले राज्यों में हाई अलर्ट जारी किया गया है.

इस बीच केंद्र ने 15 जनवरी से चीन से आने वाले सभी यात्रियों की जांच कराने का भी फैसला लिया. केंद्र ने उन सभी लोगों की देश वापसी के इंतजाम भी किए हैं, जो चीन में फंसे हुए है.

high alert in border areas over coronavirous
जानें कोरोना वायरस के लक्षण और बचाव
high-alert-sounded-across-states-sharing-intl-border-with-nepal-due-to-corona-virus
लोगों को किया जा रहा जागरूक

वायरस के प्रति जागरूक करने की हो रही कोशिशें
एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में सामुदायिक स्वास्थ्य प्रदाताओं की सहायता कर रहे हैं ताकि नागरिकों को नोवेल कोरोना वायरस (nCoV) के बारे में पता चल सके.

high alert in border areas over coronavirous
कोरोना वायरस से सबसे अधिक जोखिम वाले देश

पढ़ें : कोरोना वायरस से संक्रमण के उच्च जोखिम वाले शीर्ष 30 देशों में भारत भी शामिल

पांच राज्यों में बरती जा रही अधिकतम सावधानी
स्वास्थ्य सचिव संजीव कुमार ने भी शुक्रवार को नोवेल कोरोना वायरस के मद्देनजर इस पांच राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों के साथ एक विशेष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की.

सरकारी अधिकारियों ने कहा, 'जैसा कि ये राज्य नेपाल के साथ अपनी सीमा साझा करते हैं, इसलिए, हम इन राज्यों में अधिकतम सावधानी बरत रहे हैं.'

6 अन्य प्रयोगशालाएं ने शुरू किया काम
इस वायरस के चलते पहले से मौजूद छह प्रयोगशालाओं के साथ कोलकाता, सिकंदराबाद, लखनऊ, जयपुर, नागपुर और चेन्नई में शुक्रवार से छह और प्रयोगशालाओं ने काम करना शुरू कर दिया है.

पढ़ें : कोरोना वायरस : हैदराबाद में तीन संदिग्ध मरीज भर्ती, अन्य राज्यों में निगरानी जारी

49 नमूने जांच के लिए भेजे गए
शुक्रवार को nCoV जांच के लिए 234 उड़ानों के 43346 यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई है.

बता दें पुणे में जांच के लिए 49 नमूने भेजे गए, जिनमें से एक को वायरस से ग्रसित पाया गया.

दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में पांच मरीज भर्ती
इसी बीच कोरोना वायरस से संभावित खतरे के चलते चार पुरुष और एक महिला समेत पांच व्यक्तियों को राजधानी दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

17 देशों में फैल चुकी बीमारी
दुनियाभर में फैल रहे इस जानलेवा वायरस का उद्गम चीन में है. इसने चीन में पहले ही कम से कम 170 लोगों को मार डाला है और 7,700 से अधिक लोगों को संक्रमित किया है.

यह बीमारी अब कम से कम 17 देशों में फैल चुकी है.

नई दिल्ली : चीन में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस के मद्देनजर नेपाल के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा साझा करने वाले राज्यों में हाई अलर्ट जारी किया गया है.

इस बीच केंद्र ने 15 जनवरी से चीन से आने वाले सभी यात्रियों की जांच कराने का भी फैसला लिया. केंद्र ने उन सभी लोगों की देश वापसी के इंतजाम भी किए हैं, जो चीन में फंसे हुए है.

high alert in border areas over coronavirous
जानें कोरोना वायरस के लक्षण और बचाव
high-alert-sounded-across-states-sharing-intl-border-with-nepal-due-to-corona-virus
लोगों को किया जा रहा जागरूक

वायरस के प्रति जागरूक करने की हो रही कोशिशें
एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में सामुदायिक स्वास्थ्य प्रदाताओं की सहायता कर रहे हैं ताकि नागरिकों को नोवेल कोरोना वायरस (nCoV) के बारे में पता चल सके.

high alert in border areas over coronavirous
कोरोना वायरस से सबसे अधिक जोखिम वाले देश

पढ़ें : कोरोना वायरस से संक्रमण के उच्च जोखिम वाले शीर्ष 30 देशों में भारत भी शामिल

पांच राज्यों में बरती जा रही अधिकतम सावधानी
स्वास्थ्य सचिव संजीव कुमार ने भी शुक्रवार को नोवेल कोरोना वायरस के मद्देनजर इस पांच राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों के साथ एक विशेष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की.

सरकारी अधिकारियों ने कहा, 'जैसा कि ये राज्य नेपाल के साथ अपनी सीमा साझा करते हैं, इसलिए, हम इन राज्यों में अधिकतम सावधानी बरत रहे हैं.'

6 अन्य प्रयोगशालाएं ने शुरू किया काम
इस वायरस के चलते पहले से मौजूद छह प्रयोगशालाओं के साथ कोलकाता, सिकंदराबाद, लखनऊ, जयपुर, नागपुर और चेन्नई में शुक्रवार से छह और प्रयोगशालाओं ने काम करना शुरू कर दिया है.

पढ़ें : कोरोना वायरस : हैदराबाद में तीन संदिग्ध मरीज भर्ती, अन्य राज्यों में निगरानी जारी

49 नमूने जांच के लिए भेजे गए
शुक्रवार को nCoV जांच के लिए 234 उड़ानों के 43346 यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई है.

बता दें पुणे में जांच के लिए 49 नमूने भेजे गए, जिनमें से एक को वायरस से ग्रसित पाया गया.

दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में पांच मरीज भर्ती
इसी बीच कोरोना वायरस से संभावित खतरे के चलते चार पुरुष और एक महिला समेत पांच व्यक्तियों को राजधानी दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

17 देशों में फैल चुकी बीमारी
दुनियाभर में फैल रहे इस जानलेवा वायरस का उद्गम चीन में है. इसने चीन में पहले ही कम से कम 170 लोगों को मार डाला है और 7,700 से अधिक लोगों को संक्रमित किया है.

यह बीमारी अब कम से कम 17 देशों में फैल चुकी है.

Intro:New Delhi: A high alert has been sounded across states sharing international border with Nepal in view of the outbreak of Novel Coronavirous (nCoV).

The Centre, meanwhile, has decided to examine all travellers from China since January 15 for nCoV. It has also decided to keep all those who have returned from China to keep in 14 days home isolation.


Body:A top government official said that officials of the health ministry have been assisting the community health providers in Uttarakhand, Uttar Pradesh, Bihar, West Bengal and Sikkim to aware the citizens over nCoV.

Health Addtional secretary Sanjeeva Kumar also had a special video conferencing on Friday with the health secretaries of this five states in view of the Novel Coronavirous.

"As these states share their border with Nepal. So, we are taking maximum precautions in these states," the government official said.

Sounding the high alert over nCoV, the government has also decided that all travellers coming from China since January 15 shall be tested for nCoV.

Along with the already existing six laboratories for nCoV, six more labs have started functioning from Friday at ICMR-NICED, Kolkata, GMC, Secunderabad, KGMU, Lucknow, SMS, Jaipur, IGGMC, Nagpur and KIPMR, Chennai.


Conclusion:As on Friday 43346 passnegers of 234 flights have been screened for nCoV.

As many as 49 samples have been sent for NIV-Pune for testing out of which one was tested positive.

The female patient with nCoV from Kerala was studying in Wuhan university in China.

Meanwhile, five more persons including four men and one woman have been admitted at Delhi's RML hospital for a possible exposure to nCoV.

However, the three men who were admitted at RML for suspected nCoV exposure tested negative. Earlier, this week their blood samples were sent to NIV-Pune for testing.

nCoV has its origin in China. It has already killed at least 170 people and infected more than 7,700 in China.

The disease has now spread to at least 17 countries.

end.
Last Updated : Feb 28, 2020, 4:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.