हैदराबाद : भारत में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. हालांकि, रिकवरी रेट भी बढ़ रहा है, जबकि मृत्यु दर घट रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सोमवार को कहा कि हम जल्द ही कोरोना के खिलाफ जंग में सफल होंगे.
उन्होंने कहा, 'हमारी मृत्यु दर दुनिया में सबसे कम 1.9% के करीब है और रिकवरी रेट 72.65% के करीब है. जिस प्रकार हम प्रतिदिन अपनी स्वास्थ्य सेवाओं की क्षमता बढ़ा रहे हैं. हमें विश्वास है कि कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई को हम जल्द सफलता के अंजाम तक पहुंचा पाएंगे.'
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि भारत में एक दिन में सबसे अधिक 57,584 रिकवरी दर्ज की गई है. देश में औसत रिकवरी रेट 72% से अधिक है. वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 6,76,900 है जो कुल मामलों का केवल 25.57% है.
यह भी पढ़ें- देशभर में 26.47 लाख से ज्यादा संक्रमित, जानें राज्यवार आंकड़े
पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना संक्रमण के 57,982 नए मामले सामने आए हैं और 941 मौतें हुईं. देश में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 26,47,664 हो चुके हैं. अब तक 19,19,843 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं और देशभर में कोरोना से कुल 50,921 लोगों की मौत हुई है.