ETV Bharat / bharat

यूपी : हाथरस जा रहे पीएफआई के चार संदिग्ध सदस्य गिरफ्तार - Lis runs a checking campaign

यूपी के मथुरा में पुलिस ने खुफिया इनपुट के आधार पर चेकिंग अभियान चलाकर चार लोगों को अरेस्ट किया है. ये चारों प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के सदस्य बताए जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, ये सभी हाथरस जा रहे थे.

four pfi suspects
चार संदिग्ध सदस्य गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 1:16 PM IST

मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद के मांट थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर सोमवार की देर रात टोल प्लाजा के पास चार संदिग्ध लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों के पास से एक पुस्तक, लैपटॉप और कुछ मोबाइल भी बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि ये सभी कथित पत्रकार बनकर चोरी-छिपे हाथरस जा रहे थे. चारों लोग पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं. पकड़े गए व्यक्तियों में एक केरल का निवासी है.

जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात खुफिया एजेंसी द्वारा मिले इनपुट को लेकर यमुना एक्सप्रेस-वे पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान मांट टोल प्लाजा के पास एक गाड़ी में चार संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए व्यक्तियों के पास से मोबाइल और लैपटॉप के साथ एक पुस्तक भी मिली है. जानकारी के मुताबिक, ये सभी लोग पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं. बता दें कि पीएफआई एक प्रतिबंधित संगठन है. पुलिस और खुफिया विभाग की टीम पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है.

पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो सीबीआई जांच : उप्र सरकार

संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ जारी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर के मुताबिक, सोमवार देर रात टोल प्लाजा पर चेकिंग के दौरान कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पूछताछ की जा रही है. हाथरस की घटना को लेकर इनका कोई ताल्लुक है या नहीं, इस बात की भी जांच की जा रही है. पकड़े गए लोगों में लाइक पहलवान निवासी रामपुर, अतीकुर्रहमान, मोहम्मद मसूद अहमद और कप्पन केरल निवासी शामिल हैं.

मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद के मांट थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर सोमवार की देर रात टोल प्लाजा के पास चार संदिग्ध लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों के पास से एक पुस्तक, लैपटॉप और कुछ मोबाइल भी बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि ये सभी कथित पत्रकार बनकर चोरी-छिपे हाथरस जा रहे थे. चारों लोग पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं. पकड़े गए व्यक्तियों में एक केरल का निवासी है.

जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात खुफिया एजेंसी द्वारा मिले इनपुट को लेकर यमुना एक्सप्रेस-वे पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान मांट टोल प्लाजा के पास एक गाड़ी में चार संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए व्यक्तियों के पास से मोबाइल और लैपटॉप के साथ एक पुस्तक भी मिली है. जानकारी के मुताबिक, ये सभी लोग पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं. बता दें कि पीएफआई एक प्रतिबंधित संगठन है. पुलिस और खुफिया विभाग की टीम पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है.

पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो सीबीआई जांच : उप्र सरकार

संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ जारी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर के मुताबिक, सोमवार देर रात टोल प्लाजा पर चेकिंग के दौरान कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पूछताछ की जा रही है. हाथरस की घटना को लेकर इनका कोई ताल्लुक है या नहीं, इस बात की भी जांच की जा रही है. पकड़े गए लोगों में लाइक पहलवान निवासी रामपुर, अतीकुर्रहमान, मोहम्मद मसूद अहमद और कप्पन केरल निवासी शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.