भुवनेश्वर: ओडिशा के कोरापुट जिले में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में पांच नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. यह एनकाउंटर कोरापुट जिले के नंदपुर ब्लॉक स्थित हाथीबाड़ी पंचायत में हुई है.
पढ़ें: राबड़ी ने मोदी को बताया 'जल्लाद', नीतीश को कहा 'नाली का कीड़ा'
सुरक्षाबलों के लिए यह बड़ी सफलता है.इस एनकाउंटर के बाद पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस एनकाउंटर की विस्तार से जानकारी दी. बता दें कि स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने मौका-ए-वारदात से भारी मात्रा में अत्याधुनिक हथियार बरामद किए है.
एसओजी को खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली थी कि किटुकांती के जंगल में 15 से अधिक नक्सली छुपे हुए हैं. यह जंगल नंदपुर ब्लॉक के हाथीबाड़ी पंचायत के अंतर्गत आता है. एसओजी के जवानों ने नक्सलियों को पकड़ने और उसे खत्म करने के लिए इलाके में सघन तलाशी अभियान शुरू किया और पांच नक्सलियों को मार गिराया.