ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : BJP-सेना के 50-50 फार्मूले पर टकराव, फडणवीस बोले- 5 साल तक मैं ही रहूंगा CM

महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना के 50-50 फार्मूले पर टकराव पड़ता दिख रहा है. इस बीच फडणवीस ने दावा किया है कि वह ही अगले पांच साल तक प्रदेश के मुखिया रहेंगे. जानें और क्या कुछ बोले फडणवीस...

देवेंद्र फडणवीस
author img

By

Published : Oct 29, 2019, 2:08 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले जब गठबंधन को अंतिम रूप दिया गया था तब शिवसेना से ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद का वादा नहीं किया गया था.

राज्य में अगली सरकार में सत्ता में भागीदारी को लेकर भाजपा एवं शिवसेना के बीच चल रही तकरार के बीच फडणवीस ने कहा कि अगले पांच साल तक वही मुख्यमंत्री रहेंगे.

महाराष्ट्र में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 105 और शिवसेना ने 56 सीटें जीती हैं और राज्य की अगली सरकार में सत्ता में भागीदारी को लेकर दोनों के बीच तकरार चल रही है.

पिछले सप्ताह शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भाजपा को उनके, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह एवं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बीच, 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले 50:50 के फार्मूले पर बनी सहमति की याद दिलाई थी.

फडणवीस ने अपने आधिकारिक आवास 'वर्षा' में कहा 'लोकसभा चुनाव से पहले जब गठबंधन को अंतिम रूप दिया गया था तब शिवसेना से ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद का वादा नहीं किया गया था.'

उन्होंने कहा कि भाजपा नीत गठबंधन अगले पांच साल एक स्थिर एवं कुशल सरकार देगा. फडणवीस ने कहा कि भाजपा विधायक दल बुधवार को अपना नया नेता चुनेगा.

उन्होंने कहा 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाम का ऐलान पहले ही कर चुके हैं और बैठक एक औपचारिकता होगी.' उनका इशारा चुनाव प्रचार के दौरान मोदी द्वारा दिए गए उस बयान की ओर था कि गठबंधन की अगुवाई फडणवीस करेंगे.

मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले जब गठबंधन को अंतिम रूप दिया गया था तब शिवसेना से ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद का वादा नहीं किया गया था.

राज्य में अगली सरकार में सत्ता में भागीदारी को लेकर भाजपा एवं शिवसेना के बीच चल रही तकरार के बीच फडणवीस ने कहा कि अगले पांच साल तक वही मुख्यमंत्री रहेंगे.

महाराष्ट्र में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 105 और शिवसेना ने 56 सीटें जीती हैं और राज्य की अगली सरकार में सत्ता में भागीदारी को लेकर दोनों के बीच तकरार चल रही है.

पिछले सप्ताह शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भाजपा को उनके, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह एवं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बीच, 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले 50:50 के फार्मूले पर बनी सहमति की याद दिलाई थी.

फडणवीस ने अपने आधिकारिक आवास 'वर्षा' में कहा 'लोकसभा चुनाव से पहले जब गठबंधन को अंतिम रूप दिया गया था तब शिवसेना से ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद का वादा नहीं किया गया था.'

उन्होंने कहा कि भाजपा नीत गठबंधन अगले पांच साल एक स्थिर एवं कुशल सरकार देगा. फडणवीस ने कहा कि भाजपा विधायक दल बुधवार को अपना नया नेता चुनेगा.

उन्होंने कहा 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाम का ऐलान पहले ही कर चुके हैं और बैठक एक औपचारिकता होगी.' उनका इशारा चुनाव प्रचार के दौरान मोदी द्वारा दिए गए उस बयान की ओर था कि गठबंधन की अगुवाई फडणवीस करेंगे.

ZCZC
PRI GEN NAT
.MUMBAI BOM7
MH-FADNAVIS-SENA
Sena not promised CM's post for 2.5 years: Fadnavis
         Mumbai, Oct 29 (PTI) Maharashtra Chief Minister
Devendra Fadnavis on Tuesday said the Shiv Sena was not
promised the CM's post for two-and-a-half years when the
alliance was formalised before the 2019 Lok Sabha polls.
         Amid the ongoing tussle between the BJP and Sena over
sharing of power in the next state government, Fadnavis also
asserted that he will be the chief minister for another five
years.
         Sena chief Uddhav Thackeray last week reminded the BJP
of the 50:50 formula "agreed upon" between himself, BJP
president Amit Shah and Fadnavis ahead of the 2019 Lok Sabha
polls.
         "The Shiv Sena was not promised CM's post for two-
and-a-half years when the alliance was formalised before the
Lok Sabha polls," Fadnavis told reporters at his official
residence 'Varsha' here.
         The BJP-led alliance will provide a "stable and
efficient" government for next five years, he said.
         Fadnavis said the BJP Legislature Party will elect its
new leader on Wednesday.
         "Prime Minister Narendra Modi has already announced
the name and the meeting will be a formality," he said,
apparently referring to Modi's statement during campaigning
for polls that Fadnavis will lead the coalition. PTI MR VT
GK
GK
10291310
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.