मुंबई : महाराष्ट्र में राजनीतिक अस्तिरता बनी हुई है. राज्य में किसी की भी सरकार नहीं बनने के कारण वहां राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया है.
इसी क्रम में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कई ट्वीट किये और कहा कि महाराष्ट्र में जल्द ही एक स्थिर सरकार बनेगी.
फडणवीस ने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'विधानसभा चुनाव में महायुती को साफ जानदेश मिला था, लेकिन राज्य में सरकार नहीं बन सकी और हमें राष्ट्रपति शासन का सामना करना पड़ रहा है.'
पूर्व सीएम ने महाराष्ट्र के सामान्य नागरिकों, विशेष रूप से किसानों का जिक्र करते हुए कहा कि राजनीतिक अस्थिरता की वजह से आम आदमी को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा, 'उम्मीद करता हूं कि सभी राजनीतिक दल इस मसले पर गम्भीरता से विचार करेंगे और राज्य में जल्द ही एक स्थिर सरकार का गठन होगा.'