ETV Bharat / bharat

'छोटी दीया' की ऑनलाइन क्लास सोशल मीडिया पर मचा रही धमाल

केरल के मलप्पुरम की 6 साल की दीया ऑनलाइन क्लास दे रहीं हैं. इस छोटी सी टीचर की बातें इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही हैं, जो कि एक रियल टीचर की तरह ही है.

Little diya
दीया की ऑनलाइन क्लासेज
author img

By

Published : Aug 16, 2020, 7:28 PM IST

Updated : Aug 16, 2020, 9:42 PM IST

मलप्पुरम: कोविड-19 के समय में इस छोटी सी शिक्षक की ऑनलाइन क्लास ने पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर अपना कब्जा जमा रखा है. जहां आये दिन कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप से लोगों के मन में डर बना हुआ है, वहीं इस छोटी टीचर की ऑनलाइन कक्षा ने लोगों को हंसी के ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया.

इस नन्हीं सी छात्रा की ऑनलाइन क्लास सोशल मीडिया पर तेजी से धमाल मचा रही है. ये पहली कक्षा की छोटी शिक्षिका की बातें बड़ों जैसी ही है. बातें ऐसी की बड़े भी पीछे छूट जायें. यहां तक की बातें हूबहू वास्तविक शिक्षक की तरह, जो कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रही है.

'छोटी दीया' की ऑनलाइन क्लास

पहली कक्षा की छात्रा हैं दीया
6 साल की दीया फातिमा ने छात्रों के लिए ऑनलाइन सबक तब लिया, जब उनकी मां जो कि एक प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका हैं और बीमार हो गई थीं. दीया अम्बालाक्वाडु एएमएलपी स्कूल की पहली कक्षा की छात्रा हैं, जहां उनकी मां शिक्षिका हैं. दीया की गणित कक्षाओं ने उसके अपने और अन्य शिक्षकों को भी चकित कर दिया. दीया ने छात्रों को सिखाया कि, घर पर उपलब्ध टमाटर और लंबी फलियों का उपयोग कैसे किया जाता है.

पढ़ें : भारत की शिक्षा प्रणाली में गुणवत्ता का अभाव, जानें क्यों

ऑनलाइन क्लास सेशन का प्रबंधन
जिस तरह से दीया 'टीचर' ने एक प्रशिक्षित शिक्षक की तरह ऑनलाइन एक क्लास सेशन का प्रबंधन किया, वो अपने आप में आश्चर्यचकित कर देने लायक था.

शिक्षक बनने का किया फैसला
माता-पिता और बच्चे, जो स्कूल के साथ एलकेजी छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षा समूह का हिस्सा हैं, दीया 'शिक्षक' की कक्षा को बहुत पसंद करते हैं. छोटी दीया ने पहले से ही बड़ा होने और शिक्षक बनने का फैसला कर लिया है. ये छोटी टीचर मल्लप्पुरम के नुसरथ और थिर की बेटी हैं.

मलप्पुरम: कोविड-19 के समय में इस छोटी सी शिक्षक की ऑनलाइन क्लास ने पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर अपना कब्जा जमा रखा है. जहां आये दिन कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप से लोगों के मन में डर बना हुआ है, वहीं इस छोटी टीचर की ऑनलाइन कक्षा ने लोगों को हंसी के ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया.

इस नन्हीं सी छात्रा की ऑनलाइन क्लास सोशल मीडिया पर तेजी से धमाल मचा रही है. ये पहली कक्षा की छोटी शिक्षिका की बातें बड़ों जैसी ही है. बातें ऐसी की बड़े भी पीछे छूट जायें. यहां तक की बातें हूबहू वास्तविक शिक्षक की तरह, जो कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रही है.

'छोटी दीया' की ऑनलाइन क्लास

पहली कक्षा की छात्रा हैं दीया
6 साल की दीया फातिमा ने छात्रों के लिए ऑनलाइन सबक तब लिया, जब उनकी मां जो कि एक प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका हैं और बीमार हो गई थीं. दीया अम्बालाक्वाडु एएमएलपी स्कूल की पहली कक्षा की छात्रा हैं, जहां उनकी मां शिक्षिका हैं. दीया की गणित कक्षाओं ने उसके अपने और अन्य शिक्षकों को भी चकित कर दिया. दीया ने छात्रों को सिखाया कि, घर पर उपलब्ध टमाटर और लंबी फलियों का उपयोग कैसे किया जाता है.

पढ़ें : भारत की शिक्षा प्रणाली में गुणवत्ता का अभाव, जानें क्यों

ऑनलाइन क्लास सेशन का प्रबंधन
जिस तरह से दीया 'टीचर' ने एक प्रशिक्षित शिक्षक की तरह ऑनलाइन एक क्लास सेशन का प्रबंधन किया, वो अपने आप में आश्चर्यचकित कर देने लायक था.

शिक्षक बनने का किया फैसला
माता-पिता और बच्चे, जो स्कूल के साथ एलकेजी छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षा समूह का हिस्सा हैं, दीया 'शिक्षक' की कक्षा को बहुत पसंद करते हैं. छोटी दीया ने पहले से ही बड़ा होने और शिक्षक बनने का फैसला कर लिया है. ये छोटी टीचर मल्लप्पुरम के नुसरथ और थिर की बेटी हैं.

Last Updated : Aug 16, 2020, 9:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.