नई दिल्ली : जेएनयू हिंसा के खिलाफ छात्रों के समर्थन में दीपिका पादुकोण मंगलवार शाम जेएनयू पहुंचीं. इस दौरान उनके साथ जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार भी मौजूद रहे. कन्हैया ने नारे भी लगाए.
कन्हैया ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित भी किया. जेएनयू छात्र संघ की वर्तमान अध्यक्ष आइशी घोष भी मौजूद थीं.
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्रों पर हुए हमले के बाद छात्रों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए जेएनयू पहुंची, लेकिन उन्होंने वहां लोगों से कोई बात नहीं की.
दीपिका के किसी से बात नहीं करने पर जेएनयूएसयू छात्र नेता आइशी घोष ने टिप्पणी की, ‘जब आपकी एक हस्ती है, तो आप को बोलना चाहिए.'
दीपिका अपनी आने वाली फिल्म 'छपाक' के प्रमोशन के लिए शहर में हैं.
#BoycottChhapaak हुआ ट्रेंड
दीपिका के जेएनयू पहुंचने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी फिल्मों को बॉयकॉट करने को लेकर ट्रेंड हो रहा है. कुछ लोगों ने दीपिका की फिल्म छपाक के बहिष्कार की अपील करने लगे हैं.
भाजपा नेता तजिन्दर पाल सिंह बग्गा ने दीपिका के फिल्म के बहिष्कार की अपील की है.
बग्गा ने दीपिका के जेएनयू जाने का विरोध किया है. उन्होंने ट्वीट कर #TukdeTukdeGang का प्रयोग किया. बग्गा ने लिखा कि दीपिका पादुकोण द्वारा अफजल और टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन किया गया है. अगर आप दीपिका की फिल्मों का बहिष्कार करतें तो रीट्वीट करें.
इसके अलावा बीजेपी नेता इंदु तिवारी ने भी दीपिका की आलोचना की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि दीपिका को अपनी काबिलियत पर भरोसा नहीं है.