जयपुर : राजस्थान में लगातार सियासी घमासान जारी है. इसी बीच अब कांग्रेस ने देशभर में #Speak Up for Democracy अभियान छेड़ दिया है. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश की जनता से एकजुट होकर लोकतंत्र की रक्षा में आवाज उठाने की अपील की है तो दूसरी ओर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस, आर्थिक संकट, चीन से लड़ने की बजाय कांग्रेस की सरकारें गिराने के षड्यंत्र में लगे हैं.
राहुल गांधी ने एक ट्वीट में लिखा, 'आइए #SpeakUpForDemocracy में एकजुट होकर लोकतंत्र की रक्षा के लिए आवाज उठाएं.'
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इससे जुड़ा एक वीडियो भी पोस्ट किया है.
-
आइए #SpeakUpForDemocracy में एकजुट होकर लोकतंत्र की रक्षा के लिए आवाज़ उठायें. pic.twitter.com/7v1UiOGGZj
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आइए #SpeakUpForDemocracy में एकजुट होकर लोकतंत्र की रक्षा के लिए आवाज़ उठायें. pic.twitter.com/7v1UiOGGZj
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 26, 2020आइए #SpeakUpForDemocracy में एकजुट होकर लोकतंत्र की रक्षा के लिए आवाज़ उठायें. pic.twitter.com/7v1UiOGGZj
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 26, 2020
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र की बीजेपी सरकार को निशाने पर लिया है.
उन्होंने ट्वीट करके लिखा,' संकट के समय नेतृत्व की पहचान होती है. कोरोना के राष्ट्रीय संकट में देश को जनहित में काम करने वाले नेतृत्व की जरूरत है. मगर केंद्र की भाजपा सरकार ने जनता द्वारा चुनी गई सरकारों को गिराने की कोशिश कर अपनी मंशा और अपना चरित्र साफ कर दिया है. जनता जवाब देगी. आज लोकतंत्र पर प्रहार कर लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. संविधान को कमजोर करने की कोशिश हो रही है. अगर आज इसके खिलाफ आवाज नहीं उठाई गई तो एक अघोषित आपातकाल किसी को आवाज उठाने का मौका भी नहीं देगा.
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हिंदुस्तान के लोग गवाह हैं कि आज राजस्थान में जनता के द्वारा चुनी हुई सरकार को जघन्य साजिश के साथ गिराने के पुरजोर प्रयास हो रहे हैं. हमारे लोकतंत्र पर दिन-दहाड़े कुठाराघात किया जा रहा है.
-
हिंदुस्तान के लोग गवाह हैं कि आज राजस्थान में जनता के द्वारा चुनी हुई सरकार को जघन्य साजिश के साथ गिराने के पुरजोर प्रयास हो रहे हैं। हमारे लोकतंत्र पर दिन-दहाड़े कुठाराघात किया जा रहा है: श्री @adhirrcinc#SpeakUpForDemocracy pic.twitter.com/DPUXJC8CAi
— Congress (@INCIndia) July 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">हिंदुस्तान के लोग गवाह हैं कि आज राजस्थान में जनता के द्वारा चुनी हुई सरकार को जघन्य साजिश के साथ गिराने के पुरजोर प्रयास हो रहे हैं। हमारे लोकतंत्र पर दिन-दहाड़े कुठाराघात किया जा रहा है: श्री @adhirrcinc#SpeakUpForDemocracy pic.twitter.com/DPUXJC8CAi
— Congress (@INCIndia) July 26, 2020हिंदुस्तान के लोग गवाह हैं कि आज राजस्थान में जनता के द्वारा चुनी हुई सरकार को जघन्य साजिश के साथ गिराने के पुरजोर प्रयास हो रहे हैं। हमारे लोकतंत्र पर दिन-दहाड़े कुठाराघात किया जा रहा है: श्री @adhirrcinc#SpeakUpForDemocracy pic.twitter.com/DPUXJC8CAi
— Congress (@INCIndia) July 26, 2020
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि साथियों पिछले 15 दिन से हमने देखा कि कैसे राजस्थान में एक चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने के प्रयास किए जा रहे हैं और कौन-कौन इसमें शामिल हैं. इससे पहले मार्च में कमलनाथ जी की सरकार और उससे पहले कर्नाटक में क्या हुआ, ये हम जानते हैं.
-
साथियों पिछले 15 दिन से हमने देखा कि कैसे राजस्थान में एक चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने के प्रयास किए जा रहे हैं और कौन-कौन इसमें शामिल हैं। इससे पहले मार्च में कमलनाथ जी की सरकार और उससे पहले कर्नाटक में क्या हुआ, ये हम जानते हैं : श्री @Pawankhera#SpeakUpForDemocracy pic.twitter.com/P4vrRjsrrY
— Congress (@INCIndia) July 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">साथियों पिछले 15 दिन से हमने देखा कि कैसे राजस्थान में एक चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने के प्रयास किए जा रहे हैं और कौन-कौन इसमें शामिल हैं। इससे पहले मार्च में कमलनाथ जी की सरकार और उससे पहले कर्नाटक में क्या हुआ, ये हम जानते हैं : श्री @Pawankhera#SpeakUpForDemocracy pic.twitter.com/P4vrRjsrrY
— Congress (@INCIndia) July 26, 2020साथियों पिछले 15 दिन से हमने देखा कि कैसे राजस्थान में एक चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने के प्रयास किए जा रहे हैं और कौन-कौन इसमें शामिल हैं। इससे पहले मार्च में कमलनाथ जी की सरकार और उससे पहले कर्नाटक में क्या हुआ, ये हम जानते हैं : श्री @Pawankhera#SpeakUpForDemocracy pic.twitter.com/P4vrRjsrrY
— Congress (@INCIndia) July 26, 2020
अहमद पटेल ने कहा कि आज लोकतंत्र पर प्रहार कर लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. संविधान को कमजोर करने की कोशिश हो रही है. अगर आज इसके खिलाफ आवाज नहीं उठाई गई तो एक अघोषित आपातकाल किसी को आवाज उठाने का मौका भी नहीं देगा.
-
आज लोकतंत्र पर प्रहार कर लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं; संविधान को कमजोर करने की कोशिश हो रही है। अगर आज इसके खिलाफ आवाज नहीं उठाई गई तो एक अघोषित आपातकाल किसी को आवाज उठाने का मौका भी नहीं देगा: श्री @ahmedpatel #SpeakUpForDemocracy pic.twitter.com/sRJoXwAyvk
— Congress (@INCIndia) July 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज लोकतंत्र पर प्रहार कर लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं; संविधान को कमजोर करने की कोशिश हो रही है। अगर आज इसके खिलाफ आवाज नहीं उठाई गई तो एक अघोषित आपातकाल किसी को आवाज उठाने का मौका भी नहीं देगा: श्री @ahmedpatel #SpeakUpForDemocracy pic.twitter.com/sRJoXwAyvk
— Congress (@INCIndia) July 26, 2020आज लोकतंत्र पर प्रहार कर लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं; संविधान को कमजोर करने की कोशिश हो रही है। अगर आज इसके खिलाफ आवाज नहीं उठाई गई तो एक अघोषित आपातकाल किसी को आवाज उठाने का मौका भी नहीं देगा: श्री @ahmedpatel #SpeakUpForDemocracy pic.twitter.com/sRJoXwAyvk
— Congress (@INCIndia) July 26, 2020
वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कई सालों से केंद्र सरकार और भाजपा के द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि जहां भी विपक्ष की सरकार हो उसे किसी न किसी तरह से गिराया जाए और उसके बदले में भाजपा की सरकार को बनाया जाए.
-
कई सालों से जिस तरह से केंद्रीय सरकार और भाजपा के द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि जहां भी विपक्ष की सरकार हो उसे किसी न किसी तरह से गिराया जाए और उसके बदले में भाजपा की सरकार को बनाया जाए : श्री @ghulamnazad#SpeakUpForDemocracy pic.twitter.com/KsoJzHgQMt
— Congress (@INCIndia) July 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कई सालों से जिस तरह से केंद्रीय सरकार और भाजपा के द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि जहां भी विपक्ष की सरकार हो उसे किसी न किसी तरह से गिराया जाए और उसके बदले में भाजपा की सरकार को बनाया जाए : श्री @ghulamnazad#SpeakUpForDemocracy pic.twitter.com/KsoJzHgQMt
— Congress (@INCIndia) July 26, 2020कई सालों से जिस तरह से केंद्रीय सरकार और भाजपा के द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि जहां भी विपक्ष की सरकार हो उसे किसी न किसी तरह से गिराया जाए और उसके बदले में भाजपा की सरकार को बनाया जाए : श्री @ghulamnazad#SpeakUpForDemocracy pic.twitter.com/KsoJzHgQMt
— Congress (@INCIndia) July 26, 2020
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस, आर्थिक संकट, चीन से लड़ने की बजाय कांग्रेस की सरकारें गिराने के षड्यंत्र में लगे हैं. माकन ने कहा कि वास्तविकता यह है कि मोदी सरकार और भाजपा ने देश के प्रजातंत्र और संविधान पर हमला बोल रखा है.
उन्होंने कहा, 'एक तरफ देश कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है और 130 करोड़ देशवासी गंभीर आर्थिक संकट से ग्रस्त हैं. 14 करोड़ से अधिक रोजगार खोए जा चुके हैं. छोटे, बड़े धंधे और व्यवसाय बंद होने की कगार पर हैं. चीन हमारे क्षेत्र पर कब्जा बनाए हुए है. परंतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस, आर्थिक संकट, चीन से लड़ने की बजाय कांग्रेस की सरकारें गिराने के षड्यंत्र में लगे हैं.'
माकन ने कहा कि राज्य की बहुमत वाली कांग्रेस सरकार के पक्ष में, कांग्रेस विधायकों के समर्थन में व संविधान तथा प्रजातंत्र की रक्षा के लिए सोमवार को पूरे देश में राजभवनों के सामने कांग्रेसजन व देशवासी गांधीवादी धरना देंगे.
उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र की रक्षा और सुरक्षा के हमारे संकल्प को और ज्यादा मजबूत करेगा.
माकन ने कहा, 'राजस्थान में लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुनी हुई कांग्रेस सरकार गिराने के भाजपाई षड्यंत्र से साफ है कि यह विघटनकारी ताकतें प्रजातंत्र को दिल्ली दरबार की दासी बनाना चाहते हैं तथा लोकतंत्र को अपने हाथ की कठपुतली. बहुमत की सरेआम हत्या हो रही है और जनमत को कुचल भाजपा की काल कोठरी की सलाखों के पीछे डाल दिया गया है.'
उन्होंने कहा कि आज पूरा देश 'स्पीक अप फॉर डेमोक्रेसी' की आवाज बुलंद कर रहा है. देशवासियों से हमारा यह आह्वान है कि प्रजातंत्र की रक्षा एवं सुरक्षा के इस यज्ञ में आगे बढ़कर निर्णायक योगदान दें. यही सबसे बड़ी राष्ट्रभक्ति है.
माकन ने कहा, 'सबसे अधिक चिंता का विषय है कि संविधान व स्थापित संवैधानिक परंपराओं को बेरहमी से भाजपा द्वारा रौंदा जा रहा है. ऐसा प्रतीत होता है कि न्यायपालिका से भी अपेक्षित न्याय की उम्मीद खत्म हो गई है. राज्यपाल जैसे संवैधानिक पदों पर बैठे व्यक्ति संविधान की रक्षा करने में असहाय और असक्षम नजर आते हैं.'
वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आज देश में संविधान और लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. मोदी सरकार लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुन कर आई सरकारों को तोड़ने का काम कर रही है. विधायकों की खरीद-फरोख्त कर सरकारों को अस्थिर करने के षड़यंत्र रचे जा रहे हैं.
-
आज देश में संविधान और लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। मोदी सरकार लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुन कर आई सरकारों को तोड़ने का काम कर रही है। विधायकों की खरीद-फरोख्त कर सरकारों को अस्थिर करने के षड़यंत्र रचे जा रहे हैं: श्री @kharge #SpeakUpForDemocracy pic.twitter.com/ysNBcykep8
— Congress (@INCIndia) July 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज देश में संविधान और लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। मोदी सरकार लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुन कर आई सरकारों को तोड़ने का काम कर रही है। विधायकों की खरीद-फरोख्त कर सरकारों को अस्थिर करने के षड़यंत्र रचे जा रहे हैं: श्री @kharge #SpeakUpForDemocracy pic.twitter.com/ysNBcykep8
— Congress (@INCIndia) July 26, 2020आज देश में संविधान और लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। मोदी सरकार लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुन कर आई सरकारों को तोड़ने का काम कर रही है। विधायकों की खरीद-फरोख्त कर सरकारों को अस्थिर करने के षड़यंत्र रचे जा रहे हैं: श्री @kharge #SpeakUpForDemocracy pic.twitter.com/ysNBcykep8
— Congress (@INCIndia) July 26, 2020
पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने भी आरोप लगाया कि कांग्रेस विधायकों को रिश्वत देकर भाजपा राजस्थान सरकार को गिराना चाहती है. यह पूरी तरह से अनैतिक है, लेकिन भाजपा ने इसे बार-बार किया है और भाजपा अब राजस्थान में भी कर रही है.
-
To destabilise a Govt in the middle of the term by bribing members is completely disgraceful & unethical. But the BJP has done it again and again and now they're doing it in Rajasthan: Shri @PChidambaram_IN #SpeakUpForDemocracy pic.twitter.com/dhjOoltZcF
— Congress (@INCIndia) July 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">To destabilise a Govt in the middle of the term by bribing members is completely disgraceful & unethical. But the BJP has done it again and again and now they're doing it in Rajasthan: Shri @PChidambaram_IN #SpeakUpForDemocracy pic.twitter.com/dhjOoltZcF
— Congress (@INCIndia) July 26, 2020To destabilise a Govt in the middle of the term by bribing members is completely disgraceful & unethical. But the BJP has done it again and again and now they're doing it in Rajasthan: Shri @PChidambaram_IN #SpeakUpForDemocracy pic.twitter.com/dhjOoltZcF
— Congress (@INCIndia) July 26, 2020
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि आज प्रजातंत्र, बहुमत, जनता को सत्ताधारियों की बेडियों से आजाद करवाने का दिन है. भाजपा मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान की सरकार गिराने का षड्यंत्र रचकर लोकतंत्र को अपमानित करने का काम कर रही है.
-
आज प्रजातंत्र, बहुमत, जनता को सत्ताधारियों की बेडियों से आजाद करवाने का दिन है। भाजपा मध्यप्रदेश के बाद राजस्थान की सरकार गिराने का षड़यंत्र रच कर लोकतंत्र को अपमानित करने का काम कर रही है: श्री @rssurjewala #SpeakUpForDemocracy pic.twitter.com/yYPemZtos7
— Congress (@INCIndia) July 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज प्रजातंत्र, बहुमत, जनता को सत्ताधारियों की बेडियों से आजाद करवाने का दिन है। भाजपा मध्यप्रदेश के बाद राजस्थान की सरकार गिराने का षड़यंत्र रच कर लोकतंत्र को अपमानित करने का काम कर रही है: श्री @rssurjewala #SpeakUpForDemocracy pic.twitter.com/yYPemZtos7
— Congress (@INCIndia) July 26, 2020आज प्रजातंत्र, बहुमत, जनता को सत्ताधारियों की बेडियों से आजाद करवाने का दिन है। भाजपा मध्यप्रदेश के बाद राजस्थान की सरकार गिराने का षड़यंत्र रच कर लोकतंत्र को अपमानित करने का काम कर रही है: श्री @rssurjewala #SpeakUpForDemocracy pic.twitter.com/yYPemZtos7
— Congress (@INCIndia) July 26, 2020
इधर, राजस्थान के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने भाजपा को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि आज लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. भाजपा एक के बाद एक साजिश कर लोकतंत्र में चुनी हुई सरकारों को टारगेट कर रही है.
चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करना, टारगेट कर विपक्ष को कमजोर करना और संवैधानिक संस्थाओं को हथियार बनाना लोकतंत्र को कमजोर बनाना नहीं तो क्या है. भाजपा धनबल से सरकार गिराने की साजिश कर रही है. न्यायपालिका, संवैधानिक संस्थाएं और लोकतंत्र खतरे में हैं. देश तानाशाही की ओर बढ़ रहा है.
वहीं, देशभर में राजभवनों के घेराव पर भी रघु शर्मा ने कहा कि भाजपा देश में चुनी हुई सरकारों का गिराने का षड्यंत्र और कुकृत्य कर रही है. भाजपा के इन कारनामों के कारण आज कांग्रेस के पास कोई विकल्प नहीं बचा है. इसी कारण राजभवन के बाहर प्रदर्शन करने की स्थिति पैदा हो गई है.
उन्होंने कहा कि भाजपा आज राजभवन जैसी संवैधानिक संस्थाओं का बेजा इस्तेमाल कर रही है, ऐसे में लोकतंत्र कैसे बचेगा.
मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि जिस तरह से आज देश कोरोना महामारी का सामना कर रहा है, ऐसी विपत्ति 100 साल में एक बार आती है. हमारे प्रदेश के लोग खुश रहें और स्वस्थ रहें, यही हम कामना करते हैं. हम चाहते हैं कि कोरोना का नियंत्रण परफेक्ट रहे, जिससे किसी की भी कोरोना से मृत्यु नहीं हो. इसके लिए सरकार तीन चार महीने से लगी हुई है. जिसके परिणाम भी सामने आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- राजस्थान : कांग्रेस में 'राहुल ब्रिगेड' पर नजरें, बीजेपी नेताओं की चुप्पी पर अटकलें
उन्होंने कहा कि भाजपा चुनी हुई सरकारों को टारगेट करके धनबल के माध्यम से गिराने का प्रयास कर रही है. यह देश के लोकतंत्र को कमजोर करने की साजिश है. संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करना और ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई को हथियार बनाना यह सब देश को तानाशाही की ओर बढ़ावा दे रहा है.