मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच तेज हो गई है. सीबीआई की दो टीमें डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंच चुकी है. सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी और रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती भी मुंबई के सांताक्रूज में स्थित डीआरडीओ के गेस्ट हाउस पहुंचे. सीबीआई की दीम दोनों से पूछताछ कर रही है. रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फिर से समन भेजा है.
ईडी के आंतरिक दस्तावेजों में कहा गया है कि रिया चक्रवर्ती साल 2017 से मादक पदार्थ अथार्त वीड (मारिजुआना, भांग)/सीबीडी आदि मादक पदार्थों के उपयोग और खरीद में लिप्त है.
सुशांत के पिता के वकील का बयान
सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा कि अगर सीबीआई उसे (रिया चक्रवर्ती) को बिना किसी ठोस सबूत के हिरासत में लेती है और उसे जमानत मिल जाती है तो पूरी कवायद काउंटर प्रोडक्टिव होगी.
रिया चक्रवर्ती के इंटरव्यू पर दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील विकास सिंह का आया बयान, बोले- वो राजा के साथ रहना चाहती थीं लेकिन रानी नहीं बनना चाहती थीं
-
रिया चक्रवर्ती के इंटरव्यू पर दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील विकास सिंह का आया बयान, बोले- वो राजा के साथ रहना चाहती थीं लेकिन रानी नहीं बनना चाहती थीं। #RheaChakrobarty pic.twitter.com/04CueidEjV
— IANS Hindi (@IANSKhabar) August 27, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">रिया चक्रवर्ती के इंटरव्यू पर दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील विकास सिंह का आया बयान, बोले- वो राजा के साथ रहना चाहती थीं लेकिन रानी नहीं बनना चाहती थीं। #RheaChakrobarty pic.twitter.com/04CueidEjV
— IANS Hindi (@IANSKhabar) August 27, 2020रिया चक्रवर्ती के इंटरव्यू पर दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील विकास सिंह का आया बयान, बोले- वो राजा के साथ रहना चाहती थीं लेकिन रानी नहीं बनना चाहती थीं। #RheaChakrobarty pic.twitter.com/04CueidEjV
— IANS Hindi (@IANSKhabar) August 27, 2020
रिया के भाई से पूछताछ
रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती से सीबीआई पूछताछ कर रही है. इस वक्त वे डीआरडीओ गेस्ट हाउस में हैं.
ड्रग पेडलर्स की जांच करेगी एनसीबी
एनसीबी टीम को मुंबई में ड्रग पेडलर्स के नेटवर्क की जांच शुरू करने के लिए कहा गया है. इसमें बॉलीवुड नेटवर्क के एंगल को देखने के लिए भी कहा गया है.
दिल्ली से रवाना एनसीबी
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के महानिदेशक ने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग एंगल से जुड़े मामले की जांच के लिए बनाई गई टीम दिल्ली से रवाना हो गई है.
पिठानी से पूछताछ
सुशांत सिंह राजपूत का दोस्त सिद्धार्थ पिठानी डीआरडीओ के गेस्ट हाउस पहुंचा, जहां सीबीआई टीम मामले की जांच कर रही है.
सुशांत मामले का ड्रग कनेक्शन :
जानकारी के अनुसार सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जब प्रवर्तन निदेशालय द्वारा छानबीन की जा रही थी तो ऐसे तथ्य सामने आए कि इस मामले में ड्रग्स का भी कनेक्शन है. इस पूरे मुद्दे को लेकर बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के अधिवक्ता विकास सिंह ने बुधवार को कहा कि अभिनेता के 'दिमाग को नियंत्रित करने' के लिए शायद उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने बिना उनकी जानकारी को उन्हें प्रतिबंधित ड्रग खिलाई हो.
वकील ने कहा कि अब ऐसा जान पड़ता है कि उन्हें बिना उनकी जानकारी और सहमति के प्रतिबंधित ड्रग दिये जा रहे थे. ऐसा उनके दिमाग को नियंत्रित करने और उन्हें सामान्य स्थिति से दूर रखने के लिए किया गया.
अधिकारियों के अनुसार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने प्रतिबंधित ड्रग का धंधा और इस्तेमाल करने को लेकर रिया और अन्य के खिलाफ बुधवार को मामला दर्ज किया.
सुशांत सिंह राजपूत की फ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने एक ड्रग डीलर से बातचीत की थी. उसका वॉट्सअप संभाषण सामने आने के बाद नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्युरो द्वारा केस दर्ज किया गया था. इसकी जांच करने के लिये दिल्ली से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की दो टीमों को भेजा गया है. ड्रग्ज डिलर गौरव आर्य की तलाश के लिए एक टीम गोवा पहुंची है और दूसरी टीम गुरुवार शाम को मुंबई पहुंची.
सिद्धार्थ पिठानी से लगातार पूछताछ
सीबीआई ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में उनके साथ फ्लैट में रहने वाले उनके दोस्त सिद्धार्थ पिठानी से बुधवार को लगातार छठे दिन पूछताछ जारी रखी.
अधिकारी ने बताया कि सांताक्रूज में कलिना स्थित डीआरडीओ गेस्ट हाउस में पिछले छह घंटे से पिठानी से पूछताछ चल रही है. इसी गेस्ट हाउस में सीबीआई का दल ठहरा हुआ है.
सुशांत मामला-एक नजर :
सुशांत 14 जून को बांद्रा स्थिति मांट ब्लैंक अपार्टमेंट में अपने फ्लैट में मृत मिले थे. उस समय उनके फ्लैट में पिठानी, रसोइया नीरज सिंह और घरेलू सहायक दीपेश सावंत मौजूद थे.