ETV Bharat / bharat

सुशांत केस : अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से पूछताछ खत्म - डीआरडीओ

केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में रिया चक्रवर्ती से आज लगातार तीसरे दिन पूछताछ की. इसके अलावा सीबीआई ने रिया के भाई शोविक, सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी और स्टाफ के सदस्यों से भी पूछताछ की. वहीं ड्रग कनेक्शन को लेकर सोमवार को गौरव आर्या की पेशी होनी है.

sushant death case
सुशांत सिंह सुसाइट केस
author img

By

Published : Aug 30, 2020, 9:57 AM IST

Updated : Aug 30, 2020, 8:23 PM IST

मुंबई : केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से रविवार को लगातार तीसरे दिन पूछताछ की. साथ ही रिया के भाई शोविक को लगातार चौथे दिन सीबीआई ने पूछताछ की. जानकारी के मुताबिक सीबीआई सोमवार को सुशांत के रिश्तेदारों से भी पूछताछ करेगी.

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले के ड्रग एंगल में गौरव आर्या का नाम सामने आया था. गौरव आज जांच एजेंसी की पूछताछ में शामिल होने के लिए गोवा से मुंबई आए. उन्हें सोमवार को पेश होने के लिए कहा गया है. एयरपोर्ट पर गौरव आर्या ने कहा कि वे 2017 में रिया से मिले थे, लेक‍िन वे सुशांत से कभी नहीं मिले हैं.

जानकारी के अनुसार रिया और उसका भाई सांताक्रूज के कलीना में स्थित डीआरडीओ के अतिथि गृह में सुबह करीब साढ़े दस बजे पहुंचे. जांच दल यहीं ठहरा हुआ है.

सीबीआई की अलग-अलग टीमें सुशांत के दोस्त रिया चक्रवर्ती, सिद्धार्थ पिठानी, सैमुअल मिरांडा और उनके स्टॉफ के लोगों से पूछताछ कर रही है.

उन्होंने बताया कि मुंबई पुलिस के वाहन की सुरक्षा में उनकी कार गेस्ट हाउस पहुंचीं.

राजपूत के मैनेजर सैमुएल मिरांडा और घरेलू सहायक केशव भी सुबह गेस्ट हाउस पहुंचे.

जांच एजेंसी की टीम ने शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती से 10 घंटे से भी ज्यादा देर तक पूछताछ की थी. इसके बाद अभिनेत्री पुलिस के सुरक्षा घेरे में अपने घर पहुंची थीं क्योंकि वहां बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी मौजूद थे.

गौरतलब है कि रिया पर राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है.

पढ़ें: सुशांत के ननिहाल के लोग बोले- मधुर थे जीजा-दीदी और भांजे के संबंध

सीबीआई की टीम ने राजपूत के साथ फ्लैट में रहने वाले सिद्धार्थ पिठानी, रसोइए नीरज सिंह और अकाउंटेंट रजत मेवाती से शनिवार को पूछताछ की थी.

मुंबई : केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से रविवार को लगातार तीसरे दिन पूछताछ की. साथ ही रिया के भाई शोविक को लगातार चौथे दिन सीबीआई ने पूछताछ की. जानकारी के मुताबिक सीबीआई सोमवार को सुशांत के रिश्तेदारों से भी पूछताछ करेगी.

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले के ड्रग एंगल में गौरव आर्या का नाम सामने आया था. गौरव आज जांच एजेंसी की पूछताछ में शामिल होने के लिए गोवा से मुंबई आए. उन्हें सोमवार को पेश होने के लिए कहा गया है. एयरपोर्ट पर गौरव आर्या ने कहा कि वे 2017 में रिया से मिले थे, लेक‍िन वे सुशांत से कभी नहीं मिले हैं.

जानकारी के अनुसार रिया और उसका भाई सांताक्रूज के कलीना में स्थित डीआरडीओ के अतिथि गृह में सुबह करीब साढ़े दस बजे पहुंचे. जांच दल यहीं ठहरा हुआ है.

सीबीआई की अलग-अलग टीमें सुशांत के दोस्त रिया चक्रवर्ती, सिद्धार्थ पिठानी, सैमुअल मिरांडा और उनके स्टॉफ के लोगों से पूछताछ कर रही है.

उन्होंने बताया कि मुंबई पुलिस के वाहन की सुरक्षा में उनकी कार गेस्ट हाउस पहुंचीं.

राजपूत के मैनेजर सैमुएल मिरांडा और घरेलू सहायक केशव भी सुबह गेस्ट हाउस पहुंचे.

जांच एजेंसी की टीम ने शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती से 10 घंटे से भी ज्यादा देर तक पूछताछ की थी. इसके बाद अभिनेत्री पुलिस के सुरक्षा घेरे में अपने घर पहुंची थीं क्योंकि वहां बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी मौजूद थे.

गौरतलब है कि रिया पर राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है.

पढ़ें: सुशांत के ननिहाल के लोग बोले- मधुर थे जीजा-दीदी और भांजे के संबंध

सीबीआई की टीम ने राजपूत के साथ फ्लैट में रहने वाले सिद्धार्थ पिठानी, रसोइए नीरज सिंह और अकाउंटेंट रजत मेवाती से शनिवार को पूछताछ की थी.

Last Updated : Aug 30, 2020, 8:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.