ETV Bharat / bharat

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती: CAPF और असम राइफल्स के जवान निकालेंगे साइकिल यात्रा

author img

By

Published : Sep 6, 2019, 9:44 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 4:59 PM IST

सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और असम राइफल के पांच सौ जवान साइकिल यात्रा में भाग लेंगे और यह यात्रा महात्मा गांधी की 150वीं जयंती अवसर पर समाप्त होगी. इस साइकिल यात्रा का लक्ष्य अहिंसा, स्वच्छता के संदेश के प्रसार के साथ-साथ मादक पदार्थों के खतरे से लोगों को अवगत कराना है.

डिजाइन फोटो

नई दिल्लीः केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और असम राइफल के 500 जवान गुजरात से शनिवार को 'साइकिल यात्रा' पर रवाना होंगे. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर दो अक्टूबर को नई दिल्ली के राजघाट पर इसका समापन होगा.

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक यह यात्रा राष्ट्रपति के जन्मस्थान पोरबंदर से शुरू होगी और इसका लक्ष्य अहिंसा, स्वच्छता के संदेश के प्रसार के साथ-साथ मादक पदार्थों के खतरे से लोगों को अवगत कराना है.

इस यात्रा में हिस्सा ले रहे 500 जवानों में से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 100 जवान, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 100 जवान और इसके अलावा भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के 65 जवान, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 65 जवान और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 70 जवान और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) और असम राइफल के 50-50 जवान शामिल हैं.

बीएसएफ, गुजरात के फ्रंटियर मुख्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह यात्रा पोरबंदर के चौपट्टी मैदान से सात सितंबर को सुबह नौ बजे रवाना होगी और दो अक्टूबर को नई दिल्ली के राजघाट में समाप्त होगी.

पढ़ेंः गांधीवादी संवाद : सकारात्मक विचार, शब्द, व्यवहार, आदत और मूल्य से बनते हैं भाग्य

इस दौरान जवान साइकिल से राजकोट, मोर्बी, कच्छ, पाटन, बनासकांठा, जालौर, बाड़मेर से होते हुए बीएसएफ के राजस्थान फ्रंटियर के नेतृत्व में जैसलमेर पहुंचेंगे.

इसके बाद यह यात्रा बीकानेर, चुरू और हरियाणा के नारनौल, रेवाड़ी, गुड़गांव से गुजरते हुए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के राजघाट पर समाप्त होगी.

नई दिल्लीः केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और असम राइफल के 500 जवान गुजरात से शनिवार को 'साइकिल यात्रा' पर रवाना होंगे. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर दो अक्टूबर को नई दिल्ली के राजघाट पर इसका समापन होगा.

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक यह यात्रा राष्ट्रपति के जन्मस्थान पोरबंदर से शुरू होगी और इसका लक्ष्य अहिंसा, स्वच्छता के संदेश के प्रसार के साथ-साथ मादक पदार्थों के खतरे से लोगों को अवगत कराना है.

इस यात्रा में हिस्सा ले रहे 500 जवानों में से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 100 जवान, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 100 जवान और इसके अलावा भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के 65 जवान, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 65 जवान और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 70 जवान और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) और असम राइफल के 50-50 जवान शामिल हैं.

बीएसएफ, गुजरात के फ्रंटियर मुख्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह यात्रा पोरबंदर के चौपट्टी मैदान से सात सितंबर को सुबह नौ बजे रवाना होगी और दो अक्टूबर को नई दिल्ली के राजघाट में समाप्त होगी.

पढ़ेंः गांधीवादी संवाद : सकारात्मक विचार, शब्द, व्यवहार, आदत और मूल्य से बनते हैं भाग्य

इस दौरान जवान साइकिल से राजकोट, मोर्बी, कच्छ, पाटन, बनासकांठा, जालौर, बाड़मेर से होते हुए बीएसएफ के राजस्थान फ्रंटियर के नेतृत्व में जैसलमेर पहुंचेंगे.

इसके बाद यह यात्रा बीकानेर, चुरू और हरियाणा के नारनौल, रेवाड़ी, गुड़गांव से गुजरते हुए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के राजघाट पर समाप्त होगी.

ZCZC
PRI DSB ESPL NAT NRG WRG
.NEWDELHI DES19
CAPF-GANDHI-CYCLE-YATRA
Mahatma Gandhi's 150th birth anniv: 500 CAPF, AR personnel to take part in cycle yatra
         New Delhi, Sep 6 (PTI) Five-hundred personnel of central armed police forces (CAPFs) and Assam Rifles will embark on a 'Cycle Yatra' from Gujarat on Saturday and paddle their way to Rajghat in New Delhi to commemorate the 150th birth anniversary of Mahatma Gandhi.
         The yatra will be flagged off from Porbandar, the birth place of the Father of the Nation, and its aim is to spread the message of non-violence, cleanliness and the dangers of drug abuse, according to an official statement.
         The 500 participant cyclists include 100 each from the Border Security Force (BSF) and Central Reserved Police Force (CRPF), 65 each from Indo-Tibetan Border Police (ITBP) and Central Industrial Security Force (CISF), 70 from Sashatra Seema Bal (SSB), and 50 each from National Security Guards (NSG) and Assam Rifles, it said.
         "The cycle yatra will be flagged off from Chowpatty Ground, Porbandar, on September 7 at 9 am and will end at Rajghat, New Delhi on October 2," the statement from Frontier Headquarters, BSF, Gujarat stated.
         During the journey, the cyclists will pass through Rajkot, Morbi, Kutch, Patan, Banaskantha, Jalore, Barmer before reaching Jaisalmer, under the Rajasthan Frontier of the BSF, it said.
         The yatra will further go past places including Bikaner, Churu and Haryana's Narnaul, Rewari, Gurgaon and then culminate at Rajghat in the national capital.
         Rajghat is a memorial of Mahatma Gandhi and is situated along the banks of river Yamuna in the heart of Delhi. PTI KIS
NSD
NSD
09061718
NNNN
Last Updated : Sep 29, 2019, 4:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.