नई दिल्ली : आठ फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव है और सभी पार्टियां इस चुनाव में अपने स्टार प्रचारकों से रैलियां करा रही हैं. इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारका क्षेत्र में दिल्ली चुनाव की अपनी दूसरी जनसभा को संबोधित करेंगे. द्वारका विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार प्रद्युम्न राजपूत हैं.
प्रियंका गांधी और राहुल गांधी आज जंगपुरा और संगम विहार इलाके में चुनाव प्रचार करेंगे. दूसरी ओर केजरीवाल आज आम आदमी पार्टी का घोषणा पत्र जारी करेंगे. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह कांग्रेस उम्मीदवार के लिए जनसमर्थन जुटाने के मकसद से राजौरी गार्डन में जनसभा करेंगे.
जेपी नड्डा, अमित शाह, विजय रुपाणी और सीएम योगी भी बीजेपी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे. आम आदमी पार्टी के लिए भगवंत मान भी चुनाव प्रचार करेंगे.
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने पहली चुनावी रैली कड़कड़डूमा में गत सोमवार को किया था.
प्रधानमंत्री मोदी ने वहा कहा था कि नागरिकता संशोधन कानून(सीएए), शाहीन बाग में हो रहे प्रदर्शन के पीछे राजनीति डिजायन किया गया है. प्रधानमंत्री ने लोगों से विकास के लिए राजनीति में मतदान करने के लिए अनुग्रह किया.
सीलमपुर हो, जामिया हो या फिर शाहीन बाग, बीते कई दिनों से सिजिटनशिप अमेंडमेंट बिल को लेकर प्रदर्शन हुए हैं. क्या ये प्रदर्शन सिर्फ एक संयोग हैं?
पढ़ें : पीएम मोदी ने दिल्ली विधानसभा के पहली रैली में क्या कहा
बता दें कि दिल्ली की 70 विधासभा सीटों पर आठ फरवरी को मतदान होगा और 11 फरवरी को परिणाम घोषित किया जाएगा.