लद्दाख : चुशुल में भारत-चीन सेना के बीच संघर्ष के बाद दोनों देशों के सैन्य स्तर पर कई बार बातचीत हो चुकी है. अब एक बार फिर ब्रिगेडियर स्तर की चुशुल बेगन में सुबह 11 बजे बैठक शुरू हुई . यह बैठक खुले क्षेत्र में हो रही है.
आमतौर पर वार्ता को वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के दोनों ओर बनाई गई सीमा कार्मिक बैठक झोपड़ियों के अंदर की जाती हैं, लेकिन इस बैठक को चुशुल में एक खुले क्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है.
दोनों देशों के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के बीच चल रहे मुद्दों पर भारतीय सेना के सूत्रों ने कहा कि उनके चीनी समकक्ष के साथ भारतीय सेना के ब्रिगेडियर की बैठक वर्तमान में पूर्वी लद्दाख के चुशुल में चल रही है.
इससे पहले बुधवार को भी दोनों देश की सेना ने चुशुल में ब्रिगेड कमांडर स्तर की वार्ता की थी, जिसमें मुख्य रूप से पैंगोंग झील इलाके में तनाव घटाने पर ध्यान केंद्रित किया गया.
इसके अलावा सोमवार और मंगलवार को छह घंटे से अधिक समय तक इसी तरह की वार्ता हुई, लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकला.