ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल में भाजपा के वरिष्ठ नेता जय प्रकाश मजूमदार के साथ मारपीट - जय प्रकाश मजूमदार

पश्चिम बंगाल के करीमपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के उम्मीदवार और पार्टी के उपाध्यक्ष जय प्रकाश मजूमदार पर सोमवार को तृणमूल कांग्रेस समर्थकों द्वारा कथित रूप से हमला किया गया. मजुमदार पर यह हमला तब किया गया जब वह उप-चुनावों के दौरान मतदान केंद्रों का दौरा कर रहे थे.

पश्चिम बंगाल में वरिष्ठ भाजपा नेता के साथ मार पीट
author img

By

Published : Nov 25, 2019, 6:10 PM IST

Updated : Nov 25, 2019, 7:15 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के भाजपा के वरिष्ठ नेता जय प्रकाश मजूमदार पर त्रिणमूल कांग्रेस के समर्थकों द्वारा कथित तौर पर हमला करने का आरोप लगा है. जय प्रकाश पर यह हमला तब हुआ जब वह एक मतदान केंद्र पर गए हुए थे. यह घटना नदिया जिले की है.

मजूमदार पर यह हमला तब किया गया जब पश्चिम बंगाल की तीन सीटों पर हो रहे उपचुनाव के दौरान मतदान केंद्रों का दौरा कर रहे थे.

जय प्रकाश मजूमदार के साथ मारपीट

वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि टीएमसी समर्थकों द्वारा मजूमदार को पीटा गया और जब वह गिर गए तो उनको लातें भी मारीं.

जय प्रकाश ने इस हमले के लिए टीएमसी को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि चोट के घाव तो ठीक हो जाएंगे लेकिन यह घटना पश्चिम बंगाल में 'लोकतंत्र के अंत' का एक 'स्पष्ट' संकेत है.

भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि टीएमसी कार्यकर्ता फर्जी मतदाता थे, जो चुनाव में धांधली करने के इरादे से इलाके में इकट्ठे हुए थे.

मजूमदार ने कहा, 'मैं इस घटना से हतोत्साहित नहीं होने वाला हूं. मैं सभी बूथों का दौरा करता रहूंगा. मैंने चुनाव आयोग से इस घटना की शिकायत की है.'

वहीं टीएमसी ने इन सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि मजूमदार पर हमला स्थानीय लोगों ने किया क्योंकि चुनावी माहौल खराब करने के लिए उनसे नाराज थे.

पढ़ें- महाराष्ट्र : देवेन्द्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री का पदभार संभाला

चुनाव आयोग ने घटना के बारे में रिपोर्ट मांगी है. वहीं टीएमसी सांसद मोहुआ मोइत्रा ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में करीमपुर के अलावा, खड़गपुर सदर और कालीगंज विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं.

गौरतलब है कि खड़गपुर और करीमपुर सीट पर टीएमसी का कब्जा था. वहीं कालिगंज सीट पर कांग्रेस नेता ने जीत दर्ज की थी.

करीमपुर विधानसभा सीट पर विधायक महुआ मित्रा ने जीत दर्ज की थी, जिसे उन्होंने कृष्णनगर से चुनाव जीतने के बाद छोड़ दिया था.

अब कृष्णानगर सीट से मार्क्सवादी कम्यूनिष्ट पार्टी और कांग्रेस से सदस्य घोलम रब्बी, भाजपा के जय प्रकाश और टीएमसी के बिमलेंदु लिंह रॉय के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.

वहीं खड़गपुर सदर सीट टीएमसी विधायक द्वारा लोकसभा सीट जीतने के बाद खाली हो गई थी.

वहीं कालियागंज में कांग्रेस विधायक परमनाथनाथ रॉय की मृत्यु के बाद उपचुनाव कराए गए हैं.

सुबह 11 बजे तक तीन विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनावों में लगभग 30.17 प्रतिशत मचदान हो चुका था.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के भाजपा के वरिष्ठ नेता जय प्रकाश मजूमदार पर त्रिणमूल कांग्रेस के समर्थकों द्वारा कथित तौर पर हमला करने का आरोप लगा है. जय प्रकाश पर यह हमला तब हुआ जब वह एक मतदान केंद्र पर गए हुए थे. यह घटना नदिया जिले की है.

मजूमदार पर यह हमला तब किया गया जब पश्चिम बंगाल की तीन सीटों पर हो रहे उपचुनाव के दौरान मतदान केंद्रों का दौरा कर रहे थे.

जय प्रकाश मजूमदार के साथ मारपीट

वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि टीएमसी समर्थकों द्वारा मजूमदार को पीटा गया और जब वह गिर गए तो उनको लातें भी मारीं.

जय प्रकाश ने इस हमले के लिए टीएमसी को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि चोट के घाव तो ठीक हो जाएंगे लेकिन यह घटना पश्चिम बंगाल में 'लोकतंत्र के अंत' का एक 'स्पष्ट' संकेत है.

भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि टीएमसी कार्यकर्ता फर्जी मतदाता थे, जो चुनाव में धांधली करने के इरादे से इलाके में इकट्ठे हुए थे.

मजूमदार ने कहा, 'मैं इस घटना से हतोत्साहित नहीं होने वाला हूं. मैं सभी बूथों का दौरा करता रहूंगा. मैंने चुनाव आयोग से इस घटना की शिकायत की है.'

वहीं टीएमसी ने इन सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि मजूमदार पर हमला स्थानीय लोगों ने किया क्योंकि चुनावी माहौल खराब करने के लिए उनसे नाराज थे.

पढ़ें- महाराष्ट्र : देवेन्द्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री का पदभार संभाला

चुनाव आयोग ने घटना के बारे में रिपोर्ट मांगी है. वहीं टीएमसी सांसद मोहुआ मोइत्रा ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में करीमपुर के अलावा, खड़गपुर सदर और कालीगंज विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं.

गौरतलब है कि खड़गपुर और करीमपुर सीट पर टीएमसी का कब्जा था. वहीं कालिगंज सीट पर कांग्रेस नेता ने जीत दर्ज की थी.

करीमपुर विधानसभा सीट पर विधायक महुआ मित्रा ने जीत दर्ज की थी, जिसे उन्होंने कृष्णनगर से चुनाव जीतने के बाद छोड़ दिया था.

अब कृष्णानगर सीट से मार्क्सवादी कम्यूनिष्ट पार्टी और कांग्रेस से सदस्य घोलम रब्बी, भाजपा के जय प्रकाश और टीएमसी के बिमलेंदु लिंह रॉय के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.

वहीं खड़गपुर सदर सीट टीएमसी विधायक द्वारा लोकसभा सीट जीतने के बाद खाली हो गई थी.

वहीं कालियागंज में कांग्रेस विधायक परमनाथनाथ रॉय की मृत्यु के बाद उपचुनाव कराए गए हैं.

सुबह 11 बजे तक तीन विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनावों में लगभग 30.17 प्रतिशत मचदान हो चुका था.

ZCZC
PRI ERG ESPL NAT
.KOLKATA CES4
WB-2ND LD BYPOLL
BJP's candidate Jay Prakash Majumdar heckled, CEO seeks report
         Kolkata, Nov 25 (PTI) Senior BJP leader and party's
candidate for Karimpur Assembly by-poll Jay Prakash Majumdar
was on Monday allegedly beaten up by TMC activists at
Phipulkhola area of Nadia district when he was entering a
polling booth.
         TV footage showed Majumdar being beaten up and kicked
by some people.
         Holding TMC "goons" responsible for the act, he said,
wounds will heal but the incident is a "clear" sign of the
"end of democracy" in West Bengal.
         The BJP leader alleged that the TMC activists were
false voters who had assembled in the area with the intention
of rigging polls.
         "But it will not demoralise me and I will continue to
visit all the booths. I have complained to the Election
Commission," Majumdar, the vice president of the state unit of
the BJP, said.
         Denying the allegations as "baseless", the Nadia
district unit of the TMC said, locals had attacked Majumdar as
they were angry with him for "vitiating" the poll atmosphere.
         The EC has sought reports about the incident.
         TMC MP Mohua Moitra declined to comment.
         Besides Karimpur, by-polls are underway in Kharagpur
Sadar and Kaliaganj Assembly seats.
While Kharagpur Sadar and Karimpur seats were held by
the TMC, Kaliaganj was represented in the Assembly by the
Congress.
         In Karimpur, vacated by MLA Mahua Moitra after
emerging victorious from Krishnnanagar Lok Sabha seat,
CPI(M)-Congress candidate Gholam Rabbi is contesting against
Majumdar and TMC's Bimalendu Singha Roy.
The Kharagpur Sadar seat fell vacant as the sitting
TMC MLA contested and won Lok Sabha seat.
         By-polls were necessitated in Kaliaganj following the
death of Congress MLA Parmathanath Roy.
         About 30.17 per cent of over seven lakh electorate
exercised their franchise in the by-polls to the three
Assembly seats till 11 am. PTI PNT BSM
MM
MM
11251307
NNNN
Last Updated : Nov 25, 2019, 7:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.