ETV Bharat / bharat

दिल्ली विधानसभा चुनाव : बीजेपी ने जारी किया घोषणा पत्र - बीजेपी का घोषणा पत्र

bjp manifesto for delhi election
बीजेपी ने जारी किया घोषणा पत्र
author img

By

Published : Jan 31, 2020, 3:16 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 4:01 PM IST

16:06 January 31

ये हैं बीजेपी के चुनावी घोषणापत्र के प्रमुख मुद्दे

बीजेपी ने घोषणा पत्र जारी किया

बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अपना संकल्प पत्र जारी किया. बीजेपी के घोषणा पत्र के प्रमुख मुद्दे इस प्रकार हैं-

  • 16 लेन के दिल्ली मेरठ रोड का अप्रैल में उद्घाटन होगा, इस 90 किमी के रोड के निर्माण में 8 हजार करोड़ रूपये की लागत आई है. इसके बन जाने के बाद 40 से 45 मिनट में दिल्ली से मेरठ का सफर पूरा हो सकेगा.
  • गांव, गरीब, मजदूर, किसान और देश का भविष्य बदलने की दिशा में सरकार कार्य कर रही है.
  • विश्व के सबसे बड़े दिल्ली-मुंबई हाइवे पर कार्य शुरू कर दिया गया है.
  • युवा ऊर्जा का विकास - भाजपा के पांच वर्ष के कार्यकाल में कम से कम 10 लाख बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा.
  • इंफ्रास्ट्रक्चर से ईज ऑफ लिविंग - आगामी वर्षों में दिल्ली के घरों में पाइप से रसोई गैस की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भाजपा प्रतिबद्ध है.
  • फ्रास्ट्रक्चर से ईज ऑफ लिविंग - दिल्ली में बिजली की लटकती तारों को भूमिगत करने का काम तेजी और प्राथमिकता से होगा.
  • आधुनिक सुविधाएं और मालिकाना हक - भाजपा सभी पुनर्वास कॉलोनियों के निवासियों को मालिकाना हक देकर उनकी संपत्ति को फ्री होल्ड करने का काम करेगी.
  • स्वच्छ, स्वस्थ, सुंदर दिल्ली - भाजपा दिल्लीवासियों को कचरे के ढेरों से पूरी तरह से मुक्ति दिलाएगी.
  • भावी सुशासन से विकास - भाजपा दिल्ली में भ्रष्टाचार-मुक्त सरकार देने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाएगी.  भाजपा सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि जनता की शिकायतों का एक निश्चित समय सीमा में निराकरण किया जाए.
  • व्यापार एवं उद्योग को प्रोत्साहन - 10 लाख व्यापारियों के दुकानों-दफ्तरों को लीज-होल्ड से फ्रीहोल्ड कराने का कार्य युद्ध-स्तर पर किया जाएगा. तीन लाख घरेलू उद्योगों के लिए आवश्यक अनुमतियों को सरल बनाया जाएगा.
  • सभी वर्गों का लक्षित कल्याण - रेडी-पटरी वालों को नियमित करने के लिए तुरंत सर्वे किया जाएगा और जीवन बीमा भी दिया जाएगा.
  • व्यापार एवं उद्योग को प्रोत्साहन - व्यापारियों और छोटे कारोबारियों के कल्याण के लिए व्यापार बोर्ड का गठन होगा
  • प्रभावी सार्वजनिक वितरण प्रणाली.
  • सरकारी कर्मचारी के हितों की रक्षा - दिल्ली के अस्पतालों, सरकारी स्कूलों और अन्य सभी सरकारी निकायों एवं संस्थानों में कार्यरत अनुबंध कर्मचारियों को 58 वर्ष तक कार्य करते रहने की जॉब गारंटी मिलेगी.
  • महिला सुरक्षा पर केंद्रित ‘रानी लक्ष्मीबाई महिला सुरक्षा’ योजना की शुरुआत की जाएगी.
  • आधुनिक सुविधाएं और मालिकाना हक - अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले 40 लाख निवासियों को मालिकाना हक देने के बाद इन कॉलोनियों के समुचित विकास के लिए ‘कॉलोनीज डेवलपमेंट बोर्ड’ का गठन किया जाएगा.
  • जल जीवन का संकल्प - दिल्ली को पूरी तरह टैंकर मुक्त बनाकर साल 2024 तक हर घर नल से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा.
  • 1984 के दंगा पीड़ितों को न्याय.
  • ग्रामीण और कृषि विकास पर ध्यान - दिल्ली के किसानों को 6,000 रुपए की सम्मान निधि सीधे उनके खाते में दी जाएगी.
  • 2022 तक सबको आवास.
  • ग्रामीण और कृषि विकास पर ध्यान - कुम्हार, नाई, लोहार आदि जैसे कारीगरों/व्यवसायिकों के लिए आसन और सस्ते ऋण की व्यवस्था.
  • महिलाओं का सम्मान - आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की पहली 2 लड़कियों को उनके 21 साल के होने पर 2 लाख रुपयों का लाभ मिलेगा.
  • ऊर्जा और अक्षय ऊर्जा से प्रकाशमान दिल्ली - घरों, कॉलोनियों और कारखानों में सौर पैनल के उपयोग को प्रोत्साहित किया जाएगा.
  • दिल्ली की जीवनधारा - यमुना नदी के धार्मिक महत्व को अधिक उजागर करने के लिए प्रतिवर्ष बड़े पैमाने पर ‘यमुना महोत्सव’ मनाया जाएगा.
  • शिक्षा के नवीनतम अवसर - दिल्ली में 10 नए कॉलेज और 200 नए स्कूल शुरू किए जाएंगे.
  • आधुनिक और किफायती स्वास्थ्य सेवाएं - 5 लाख रूपये के मुफ्त इलाज का लाभ देने वाली प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में लागू किया जाएगा.
  • सरकार में आते ही फिट इंडिया और खेलों इंडिया के तर्ज पर दिल्ली के लिए एक नई खेल नीति बनाई जाएगी.
  • गरीब विधवा महिलाओं की पुत्री के विवाह पर सरकार 51 हजार रुपए का विशेष उपहार देगी. सभी दिव्यांगों, विधवाओं, निराश्रित महिलाओं एवं बुजुर्गों की मौजूदा पेंशन राशि बढ़ाई जाएगी.

15:15 January 31

बीजेपी का घोषणापत्र

बीजेपी ने घोषणा पत्र जारी किया

नई दिल्ली :  दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने घोषणा पत्र जारी किया है.  बता दें कि आठ फरवरी को मतदान पड़ेंगे और 11 फरवरी को मतगणना होगी. 

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए 'संकल्प पत्र' जारी. इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लोगों को संबोधित किया. 

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा दिल्ली में पीने के पानी की समस्या बहुत गंभीर है. लखवाड़ बहुउद्देशीय परियोजना थी जिसमें दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान इन राज्यों में 1970 से विवाद चल रहा था. ये ऐसी योजना थी कि अगर हिमाचल प्रदेश में प्रोजेक्ट पूरा होता है तो दिल्ली को 2070 तक पीने के पानी की कोई समस्या नहीं रहेगी, इतना पानी यमुना से मिलने वाला है.

उन्होंने कहा, करीब 16 हजार करोड़ रूपये की लागत से वेस्टर्न और ईस्टर्न पेरिफेरल का निर्माण कार्य केंद्र सरकार ने पूरा किया है. इसके कारण दिल्ली में आने वाला डायरेक्ट ट्रैफिक डाइवर्ट हुआ है और इससे दिल्ली में होने वाले वायु प्रदुषण में भी बहुत कमी आई है.

गडकरी  ने कहा, आज तक जब-जब भाजपा के नेताओं को अवसर मिला है, जब अटल की सरकार थी या आज मोदी की सरकार है, हमने हर बार दिल्ली की तकदीर, दिल्ली के भविष्य को बदलने का काम किया है.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि दिल्ली देश का हृदय है और ये एक ऐसा शहर है जो सभी हिन्दुस्तानियों के लिए अभिमान का विषय है. पुराने इतिहास से लेकर पूरे देश का इतिहास दिल्ली से जुड़ा हुआ है और भाजपा का इतिहास भी दिल्ली से ही जुड़ा हुआ है.

16:06 January 31

ये हैं बीजेपी के चुनावी घोषणापत्र के प्रमुख मुद्दे

बीजेपी ने घोषणा पत्र जारी किया

बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अपना संकल्प पत्र जारी किया. बीजेपी के घोषणा पत्र के प्रमुख मुद्दे इस प्रकार हैं-

  • 16 लेन के दिल्ली मेरठ रोड का अप्रैल में उद्घाटन होगा, इस 90 किमी के रोड के निर्माण में 8 हजार करोड़ रूपये की लागत आई है. इसके बन जाने के बाद 40 से 45 मिनट में दिल्ली से मेरठ का सफर पूरा हो सकेगा.
  • गांव, गरीब, मजदूर, किसान और देश का भविष्य बदलने की दिशा में सरकार कार्य कर रही है.
  • विश्व के सबसे बड़े दिल्ली-मुंबई हाइवे पर कार्य शुरू कर दिया गया है.
  • युवा ऊर्जा का विकास - भाजपा के पांच वर्ष के कार्यकाल में कम से कम 10 लाख बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा.
  • इंफ्रास्ट्रक्चर से ईज ऑफ लिविंग - आगामी वर्षों में दिल्ली के घरों में पाइप से रसोई गैस की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भाजपा प्रतिबद्ध है.
  • फ्रास्ट्रक्चर से ईज ऑफ लिविंग - दिल्ली में बिजली की लटकती तारों को भूमिगत करने का काम तेजी और प्राथमिकता से होगा.
  • आधुनिक सुविधाएं और मालिकाना हक - भाजपा सभी पुनर्वास कॉलोनियों के निवासियों को मालिकाना हक देकर उनकी संपत्ति को फ्री होल्ड करने का काम करेगी.
  • स्वच्छ, स्वस्थ, सुंदर दिल्ली - भाजपा दिल्लीवासियों को कचरे के ढेरों से पूरी तरह से मुक्ति दिलाएगी.
  • भावी सुशासन से विकास - भाजपा दिल्ली में भ्रष्टाचार-मुक्त सरकार देने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाएगी.  भाजपा सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि जनता की शिकायतों का एक निश्चित समय सीमा में निराकरण किया जाए.
  • व्यापार एवं उद्योग को प्रोत्साहन - 10 लाख व्यापारियों के दुकानों-दफ्तरों को लीज-होल्ड से फ्रीहोल्ड कराने का कार्य युद्ध-स्तर पर किया जाएगा. तीन लाख घरेलू उद्योगों के लिए आवश्यक अनुमतियों को सरल बनाया जाएगा.
  • सभी वर्गों का लक्षित कल्याण - रेडी-पटरी वालों को नियमित करने के लिए तुरंत सर्वे किया जाएगा और जीवन बीमा भी दिया जाएगा.
  • व्यापार एवं उद्योग को प्रोत्साहन - व्यापारियों और छोटे कारोबारियों के कल्याण के लिए व्यापार बोर्ड का गठन होगा
  • प्रभावी सार्वजनिक वितरण प्रणाली.
  • सरकारी कर्मचारी के हितों की रक्षा - दिल्ली के अस्पतालों, सरकारी स्कूलों और अन्य सभी सरकारी निकायों एवं संस्थानों में कार्यरत अनुबंध कर्मचारियों को 58 वर्ष तक कार्य करते रहने की जॉब गारंटी मिलेगी.
  • महिला सुरक्षा पर केंद्रित ‘रानी लक्ष्मीबाई महिला सुरक्षा’ योजना की शुरुआत की जाएगी.
  • आधुनिक सुविधाएं और मालिकाना हक - अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले 40 लाख निवासियों को मालिकाना हक देने के बाद इन कॉलोनियों के समुचित विकास के लिए ‘कॉलोनीज डेवलपमेंट बोर्ड’ का गठन किया जाएगा.
  • जल जीवन का संकल्प - दिल्ली को पूरी तरह टैंकर मुक्त बनाकर साल 2024 तक हर घर नल से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा.
  • 1984 के दंगा पीड़ितों को न्याय.
  • ग्रामीण और कृषि विकास पर ध्यान - दिल्ली के किसानों को 6,000 रुपए की सम्मान निधि सीधे उनके खाते में दी जाएगी.
  • 2022 तक सबको आवास.
  • ग्रामीण और कृषि विकास पर ध्यान - कुम्हार, नाई, लोहार आदि जैसे कारीगरों/व्यवसायिकों के लिए आसन और सस्ते ऋण की व्यवस्था.
  • महिलाओं का सम्मान - आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की पहली 2 लड़कियों को उनके 21 साल के होने पर 2 लाख रुपयों का लाभ मिलेगा.
  • ऊर्जा और अक्षय ऊर्जा से प्रकाशमान दिल्ली - घरों, कॉलोनियों और कारखानों में सौर पैनल के उपयोग को प्रोत्साहित किया जाएगा.
  • दिल्ली की जीवनधारा - यमुना नदी के धार्मिक महत्व को अधिक उजागर करने के लिए प्रतिवर्ष बड़े पैमाने पर ‘यमुना महोत्सव’ मनाया जाएगा.
  • शिक्षा के नवीनतम अवसर - दिल्ली में 10 नए कॉलेज और 200 नए स्कूल शुरू किए जाएंगे.
  • आधुनिक और किफायती स्वास्थ्य सेवाएं - 5 लाख रूपये के मुफ्त इलाज का लाभ देने वाली प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में लागू किया जाएगा.
  • सरकार में आते ही फिट इंडिया और खेलों इंडिया के तर्ज पर दिल्ली के लिए एक नई खेल नीति बनाई जाएगी.
  • गरीब विधवा महिलाओं की पुत्री के विवाह पर सरकार 51 हजार रुपए का विशेष उपहार देगी. सभी दिव्यांगों, विधवाओं, निराश्रित महिलाओं एवं बुजुर्गों की मौजूदा पेंशन राशि बढ़ाई जाएगी.

15:15 January 31

बीजेपी का घोषणापत्र

बीजेपी ने घोषणा पत्र जारी किया

नई दिल्ली :  दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने घोषणा पत्र जारी किया है.  बता दें कि आठ फरवरी को मतदान पड़ेंगे और 11 फरवरी को मतगणना होगी. 

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए 'संकल्प पत्र' जारी. इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लोगों को संबोधित किया. 

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा दिल्ली में पीने के पानी की समस्या बहुत गंभीर है. लखवाड़ बहुउद्देशीय परियोजना थी जिसमें दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान इन राज्यों में 1970 से विवाद चल रहा था. ये ऐसी योजना थी कि अगर हिमाचल प्रदेश में प्रोजेक्ट पूरा होता है तो दिल्ली को 2070 तक पीने के पानी की कोई समस्या नहीं रहेगी, इतना पानी यमुना से मिलने वाला है.

उन्होंने कहा, करीब 16 हजार करोड़ रूपये की लागत से वेस्टर्न और ईस्टर्न पेरिफेरल का निर्माण कार्य केंद्र सरकार ने पूरा किया है. इसके कारण दिल्ली में आने वाला डायरेक्ट ट्रैफिक डाइवर्ट हुआ है और इससे दिल्ली में होने वाले वायु प्रदुषण में भी बहुत कमी आई है.

गडकरी  ने कहा, आज तक जब-जब भाजपा के नेताओं को अवसर मिला है, जब अटल की सरकार थी या आज मोदी की सरकार है, हमने हर बार दिल्ली की तकदीर, दिल्ली के भविष्य को बदलने का काम किया है.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि दिल्ली देश का हृदय है और ये एक ऐसा शहर है जो सभी हिन्दुस्तानियों के लिए अभिमान का विषय है. पुराने इतिहास से लेकर पूरे देश का इतिहास दिल्ली से जुड़ा हुआ है और भाजपा का इतिहास भी दिल्ली से ही जुड़ा हुआ है.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Feb 28, 2020, 4:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.