ETV Bharat / bharat

बिहार : बेतिया-गोपालगंज मुख्य अप्रोच रोड ध्वस्त, आवागमन बाधित - बेतिया गोपालगंज अप्रोच रोड ध्वस्त

बेतिया से गोपालगंज जाने वाली यह मुख्य सड़क है. सड़क पार कर पुल के सहारे लोग बेतिया से गोपालगंज की तरफ जाते हैं. लेकिन, अप्रोच रोड ध्वस्त होने से आवागमन बंद हो गया है.

बेतिया-गोपालगंज अप्रोच रोड ध्वस्त
बेतिया-गोपालगंज अप्रोच रोड ध्वस्त
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 10:21 PM IST

बेतिया : बिहार के बेतिया जिले में बना बेतिया-गोपालगंज मुख्य अप्रोच रोड दोनों तरफ से ध्वस्त हो गया है. जिसके बाद यहां आवागमन पूरी तरह से बाधित है. अप्रोच रोड ध्वस्त होने से लोगों को खासी परेशानी हो रही है. प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच कर अप्रोच रोड को भरवाने की कोशिश कर रही है.

बेतिया-गोपालगंज अप्रोच रोड ध्वस्त

जानकारी के मुताबिक बेतिया से गोपालगंज जाने वाला यह मुख्य रास्ता है. सड़क पार कर पुल के सहारे बेतिया से लोग गोपालगंज की तरफ जाते हैं. यह रोड बुधवार रात पूरी तरह धंस गया. अब उसे भरने के लिए उसमें सैंड बैग डाले जा रहे हैं ताकि पुल को बचाया जा सके.

पुल पर आवागमन बहाल करने की कोशिश
इस सड़क के मध्य बने पुलिया के पास सड़क में दरार पड़ जाने से अप्रोच रोड ध्वस्त हो गया है. मौके पर पहुंचे अधिकारी अप्रोच पथ को भरवा रहे हैं. जेसीबी और ग्रामीणों के सहयोग से इस पुल को बचाने का काम चल रहा है. सुबह से ही अधिकारी लगे हुए हैं.

मौके पर तमाम अधिकारी मौजूद
बता दें कि गंडक नदी के पानी के तेज बहाव के कारण इस अप्रोच रोड में बीती रात को ही दरार पड़ गई थी. आज दोनों तरफ से अप्रोच पथ धवस्त हो गया, जिसे बचाने की अब हर संभव कोशिश की जा रही है. इसके लिए मौके पर तमाम अधिकारी मौजूद हैं और पथ को अपनी देख रेख में ठीक करवा रहे हैं. ताकि आवागमन बहाल किया जा सके.

बेतिया : बिहार के बेतिया जिले में बना बेतिया-गोपालगंज मुख्य अप्रोच रोड दोनों तरफ से ध्वस्त हो गया है. जिसके बाद यहां आवागमन पूरी तरह से बाधित है. अप्रोच रोड ध्वस्त होने से लोगों को खासी परेशानी हो रही है. प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच कर अप्रोच रोड को भरवाने की कोशिश कर रही है.

बेतिया-गोपालगंज अप्रोच रोड ध्वस्त

जानकारी के मुताबिक बेतिया से गोपालगंज जाने वाला यह मुख्य रास्ता है. सड़क पार कर पुल के सहारे बेतिया से लोग गोपालगंज की तरफ जाते हैं. यह रोड बुधवार रात पूरी तरह धंस गया. अब उसे भरने के लिए उसमें सैंड बैग डाले जा रहे हैं ताकि पुल को बचाया जा सके.

पुल पर आवागमन बहाल करने की कोशिश
इस सड़क के मध्य बने पुलिया के पास सड़क में दरार पड़ जाने से अप्रोच रोड ध्वस्त हो गया है. मौके पर पहुंचे अधिकारी अप्रोच पथ को भरवा रहे हैं. जेसीबी और ग्रामीणों के सहयोग से इस पुल को बचाने का काम चल रहा है. सुबह से ही अधिकारी लगे हुए हैं.

मौके पर तमाम अधिकारी मौजूद
बता दें कि गंडक नदी के पानी के तेज बहाव के कारण इस अप्रोच रोड में बीती रात को ही दरार पड़ गई थी. आज दोनों तरफ से अप्रोच पथ धवस्त हो गया, जिसे बचाने की अब हर संभव कोशिश की जा रही है. इसके लिए मौके पर तमाम अधिकारी मौजूद हैं और पथ को अपनी देख रेख में ठीक करवा रहे हैं. ताकि आवागमन बहाल किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.