श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान द्वारा किए गए संघर्ष विराम उल्लंघन में बुधवार को एक जूनियर कमीशंड आर्मी ऑफिसर (जेसीओ) शहीद हो गए.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि तारकुंडी सेक्टर में एक अग्रिम चौकी पर तैनात जेसीओ पाकिस्तानी गोलीबारी में घायल हो गए और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया.
पाकिस्तान 2020 की शुरुआत से ही नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करता आ रहा है. 2,720 से अधिक संघर्ष विराम उल्लंघन में 27 नागरिक मारे गए हैं और 100 अन्य घायल हुए हैं.
अधिकारी ने जानकारी दी कि जब पाकिस्तान ने तारकुंडी में नियंत्रण रेखा के पार से गोलीबारी की, तो नायब सूबेदार रैंक का अधिकारी उस वक्त अग्रिम स्थान पर तैनात था.
जम्मू-कश्मीर के पीआरओ (रक्षा) लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने जेसीओ की हत्या की पुष्टि की.
स्नाइपर हमले की संभावना के बारे में पूछे जाने पर कर्नल आनंद ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है.
बता दें कि इससे पूर्व हुए संघर्षविराम उल्लंघन में पंजाब के अमृतसर के खडूर साहिब तहसील के गांव गोइंदवाल साहिब के निवासी नायब सूबेदार राजविंदर सिंह शहीद हो गए थे.