ETV Bharat / bharat

आत्मनिर्भरता भारत की एक अहम प्राथमिकता : पीएम मोदी - सुरक्षा इंतजाम

modi
पीएम मोदी
author img

By

Published : Aug 15, 2020, 8:36 AM IST

Updated : Aug 15, 2020, 10:58 AM IST

09:11 August 15

NCC का विस्तार होगा 

  • अब NCC का विस्तार देश के 173 बॉर्डर और तटीय जिलों तक सुनिश्चित किया जाएगा.
  • इस अभियान के तहत करीब 1 लाख नए एनसीसी कैडेट्स को विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी.
  • इसमें भी करीब एक तिहाई बेटियों को ये स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी.

09:09 August 15

ऑप्टिकल फाइबर केबल से जोड़े जाएगा लक्षद्वीप - प्रधानमंत्री मोदी

  • हमारे देश में 1300 से ज्यादा द्वीप हैं. इनमें से कुछ चुनिंदा द्वीप को, उनकी भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए, देश के विकास में उनके महत्व को ध्यान में रखते हुए, नई विकास योजनाएं शुरू करने पर काम चल रहा है.
  • अगले 1000 दिन में, लक्षद्वीप को भी सबमरीन ऑप्टिकल फाइबर केबल से जोड़ दिया जाएगा.

09:08 August 15

रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता 

  • भारत के जितने प्रयास शांति और सौहार्द के लिए हैं, उतनी ही प्रतिबद्धता अपनी सुरक्षा के लिए, अपनी सेना को मजबूत करने की है.
  • भारत अब रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता के लिए भी पूरी क्षमता से जुट गया है.
  • देश की सुरक्षा में हमारे बॉर्डर और कोस्टल इंफ्रास्ट्रक्चर की भी बहुत बड़ी भूमिका है हिमालय की चोटियां हों या हिंद महासागर के द्वीप, आज देश में रोड और इंटरनेट कनेक्टिविटी का अभूतपूर्व विस्तार हो रहा है, तेज़ गति से विस्तार हो रहा है.

09:05 August 15

तीन वैक्सीन्स इस समय टेस्टिंग के चरण में हैं - पीएम मोदी

आज भारत में कोराना की एक नहीं, दो नहीं, तीन-तीन वैक्सीन्स इस समय टेस्टिंग के चरण में हैं.

जैसे ही वैज्ञानिकों से हरी झंडी मिलेगी, देश की तैयारी उन वैक्सीन्स की बड़े पैमाने पर उत्पादन की भी तैयारी है.

08:59 August 15

नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन

  • जब कोरोना शुरू हुआ था तब हमारे देश में कोरोना टेस्टिंग के लिए सिर्फ एक लैब थी. आज देश में 1,400 से ज्यादा लैब हैं.
  • नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन, भारत के हेल्थ सेक्टर में नई क्रांति लेकर आएगा.
  • आपके हर टेस्ट, हर बीमारी, आपको किस डॉक्टर ने कौन सी दवा दी, कब दी, आपकी रिपोर्ट्स क्या थीं, ये सारी जानकारी इसी एक हेल्थ आईडी में समाहित होगी.

08:58 August 15

डिजिटल भारत अभियान की भूमिका 

  • कोरोना के समय में हमने देख लिया है कि डिजिटल भारत अभियान की क्या भूमिका रही है.
  • अभी पिछले महीने ही करीब-करीब 3 लाख करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन अकेले BHIM UPI से हुआ है.
  • साल 2014 से पहले देश की सिर्फ 5 दर्जन पंचायतें ऑप्टिल फाइबर से जुड़ी थीं. बीते पांच साल में देश में डेढ़ लाख ग्राम पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा गया है.
  • आने वाले एक हजार दिन में इस लक्ष्य को पूरा किया जाएगा. आने वाले 1000 दिन में देश के हर गांव को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा जाएगा.
  • भारत इस संदर्भ में सचेत है, सतर्क है और इन खतरों का सामना करने के लिए फैसले ले रहा है और नई-नई व्यवस्थाएं भी लगातार विकसित कर रहा है देश में नई राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा रणनीति का मसौदा तैयार कर लिया गया है.

08:58 August 15

आत्मनिर्भर कृषि और आत्मनिर्भर किसान

  • देश के किसानों को आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर देने के लिए कुछ दिन पहले ही एक लाख करोड़ रुपए का 'एग्रीकल्चर इनफ्रास्ट्रक्चर फंड; बनाया गया है.
  • जल जीवन मिशन का ऐलान किया था. आज इस मिशन के तहत अब हर रोज एक लाख से ज्यादा घरों को पानी के कनेक्शन से जोड़ने में सफलता मिल रही है.
  • मध्यम वर्ग से निकले प्रोफेशनल्स भारत ही नहीं पूरी दुनिया में अपनी धाक जमाते हैं. मध्यम वर्ग को अवसर चाहिए, मध्यम वर्ग को सरकारी दखलअंदाजी से मुक्ति चाहिए
  • अपने घर के लिए होम लोन की EMI पर भुगतान अवधि के दौरान 6 लाख रुपए तक की छूट मिल रही है. अभी पिछले वर्ष ही हजारों अधूरे घरों को पूरा करने के लिए 25 हजार करोड़ रुपए के फंड की स्थापना हुई है.

08:54 August 15

इंफ्रास्ट्रक्चर में एक नई क्रांति 

  • आज दुनिया की बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियां भारत का रुख कर रही हैं.
  • हमें मेक इन इंडिया के साथ-साथ मेक फॉर वर्ल्ड के मंत्र के साथ आगे बढ़ना है
  • भारत को आधुनिकता की तरफ, तेज गति से ले जाने के लिए, देश को पूर्ण इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को एक नई दिशा देने की जरूरत है.
  • इस पर देश 100 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.
  • अलग-अलग सेक्टर्स के लगभग 7 हजार प्रोजेक्ट्स की पहचान की गई है.
  • ये एक तरह से इंफ्रास्ट्रक्चर में एक नई क्रांति की तरह होगा.
  • अब इन्फ्रास्ट्रक्चर  में भूमिगत कक्ष (सिलोज) को खत्म करने का युग आ गया है.
  • इसके लिए पूरे देश को मल्टी-मोडल कनेक्टिविटी इन्फ्रास्ट्रक्चर से जोड़ने की एक बहुत बड़ी योजना तैयार की गई है.

08:52 August 15

आत्मनिर्भर भारत का सपना संकल्प में परिवर्तित

  • आखिर कब तक हमारे ही देश से गया कच्चा माल, तैयार उत्पाद बनकर भारत में लौटता रहेगा. एक समय था, जब हमारी कृषि व्यवस्था बहुत पिछड़ी हुई थी. तब सबसे बड़ी चिंता थी कि देशवासियों का पेट कैसे भरे.
  • आज जब हम सिर्फ भारत ही नहीं, दुनिया के कई देशों का पेट भर सकते हैं.
  • आत्मनिर्भर भारत का मतलब सिर्फ आयात कम करना ही नहीं, हमारी क्षमता, हमारी रचनात्मकता हमारे कौशल को बढ़ाना भी है.
  • सिर्फ कुछ महीना पहले तक N-95 मास्क, PPE किट, वेंटिलेटर ये सब हम विदेशों से मंगाते थे. आज इन सभी में भारत, न सिर्फ अपनी जरूरतें खुद पूरी कर रहा है, बल्कि दूसरे देशों की मदद के लिए भी आगे आया है.

08:41 August 15

पीएम मोदी का संबोधन

पीएम मोदी का संबोधन

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कोरोना योद्धाओं को नमन किया. स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कोरोना योद्धाओं को नमन किया और कहा कि कोरोना के इस असाधारण समय में, सेवा परमो धर्म: की भावना के साथ, अपने जीवन की परवाह किए बिना हमारे डॉक्टर्स, नर्से, पैरामेडिकल स्टाफ, एंबुलेंस कर्मी, सफाई कर्मचारी, पुलिसकर्मी, सेवाकर्मी, अनेको लोग, चौबीसों घंटे लगातार काम कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि आजादी का पर्व नए संकल्पों के लिए ऊर्जा का अवसर है. 

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे देश के सामर्थ्य पर पूरा भरोसा है. भारत जो ठान लेता है वह करके ही रहता है. दुनिया को भारत से अपेक्षा है. देश की प्रतिभा पर मुझे गर्व है.  

उन्होंने कहा कब तक हम कच्चा माल भेजते रहेंगे. हमें अब आत्मनिर्भर बनना होगा.  

पीएम मोदी ने कहा कि कृषि क्षेत्र में मूल्य वृद्धि की आवश्यकता है. आज देश अनेक नए कदम उठा रहा है. विश्व में योगदान के लिए भारत को आगे बढ़ना चाहिए. भारत में बने सामनों की दुनिया में वाहवाही होनी चाहिए.  

08:41 August 15

पीएम मोदी ने फहराया झंडा

पीएम मोदी ने फहराया झंडा

पीएम मोदी ने लाल किले पर झंडा फहरा दिया है.

08:41 August 15

पीएम को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

गार्ड ऑफ ऑनर

पीएम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

08:40 August 15

राजघाट पहुंचे पीएम मोदी

rajghat
राजघाट पहुंचे पीएम मोदी

पीएम मोदी राजघाट पहुंच गए हैं.

08:40 August 15

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पहुंचे लाल किला

guests
लाल किला पहुंचे महमान

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत लाल किला पहुंच गए है.

08:40 August 15

पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

tweet
पीएम मोदी का ट्वीट

पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. 

08:40 August 15

गृह मंत्री अमित शाह ने दी शुभकामनाएं

tweet
अमित शाह का ट्वीट

गृह मंत्री अमित शाह ने 74वां स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं.

08:33 August 15

लाल किले में सुरक्षा इंतजाम

सुरक्षा इंतजाम

लाल किले में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के समारोह में कोरोना महामारी के मद्देनजर सुरक्षा और जांच के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. 

08:32 August 15

74वां स्वतंत्रता दिवस लाइव अपडेट-

नई दिल्ली : आज देश 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से लगातार सातवीं बार राष्ट्र को संबोधित करेंगे और तिरंगा फहराएंगे.

रक्षा मंत्रालय के बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री को सलामी देने वाले गॉर्ड ऑफ ऑनर दस्ते में थल सेना, नौसेना, वायुसेना और दिल्ली पुलिस से एक-एक अधिकारी और 24 जवान शामिल होंगे.

मेजर श्वेता पांडे राष्ट्रीय ध्वज फहराने में प्रधानमंत्री की सहायता करेंगी.

पीएम मोदी का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री के सुबह सात बजकर 18 मिनट पर लाल किले के लाहौरी गेट पर पहुंचने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार उनकी अगवानी करेंगे.

कुमार दिल्ली क्षेत्र के सामान्य कमान अधिकारी (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल विजय कुमार मिश्रा को प्रधानमंत्री से रूबरू कराएंगे.

बयान के मुताबिक, जीओसी सलामी मंच तक के लिए प्रधानमंत्री के आगे-आगे चलेंगे, जहां अंतर-सेवा और पुलिस गार्ड उन्हें सामान्य सलामी देंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण करेंगे.

इस साल थल सेना के समन्वय सेवा की भूमिका में होने के कारण गार्ड ऑफ ऑनर का नेतृत्व लेफ्टिनेंट कर्नल गौरव एस येवालकर करेंगे.

प्रधानमंत्री के गार्ड ऑफ ऑनर के थल सेना दस्ते का नेतृत्व मेजर पलविंदर ग्रेवाल, नौसेना दस्ते का नेतृत्व लेफ्टिनेंट कमांडर केवीआर रेड्डी करेंगे, वहीं स्क्वाड्रन लीडर विकास कुमार वायुसेना दस्ते का और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जितेंद्र कुमार मीणा दिल्ली पुलिस दस्ते का नेतृत्व करेंगे.

गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण करने के बाद प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर की ओर बढ़ेंगे, जहां उनका स्वागत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, थल सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे, नौसेना अध्‍यक्ष एडमिरल करमबीर सिंह और वायु सेना अध्‍यक्ष एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया करेंगे. दिल्ली क्षेत्र के जीओसी प्रधानमंत्री को ध्वज फहराने के लिए लाल किले की प्राचीर पर बने मंच पर ले जाएंगे.

बयान के मुताबिक राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाने के बाद प्रधानमंत्री राष्ट्र को संबोधित करेंगे

09:11 August 15

NCC का विस्तार होगा 

  • अब NCC का विस्तार देश के 173 बॉर्डर और तटीय जिलों तक सुनिश्चित किया जाएगा.
  • इस अभियान के तहत करीब 1 लाख नए एनसीसी कैडेट्स को विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी.
  • इसमें भी करीब एक तिहाई बेटियों को ये स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी.

09:09 August 15

ऑप्टिकल फाइबर केबल से जोड़े जाएगा लक्षद्वीप - प्रधानमंत्री मोदी

  • हमारे देश में 1300 से ज्यादा द्वीप हैं. इनमें से कुछ चुनिंदा द्वीप को, उनकी भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए, देश के विकास में उनके महत्व को ध्यान में रखते हुए, नई विकास योजनाएं शुरू करने पर काम चल रहा है.
  • अगले 1000 दिन में, लक्षद्वीप को भी सबमरीन ऑप्टिकल फाइबर केबल से जोड़ दिया जाएगा.

09:08 August 15

रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता 

  • भारत के जितने प्रयास शांति और सौहार्द के लिए हैं, उतनी ही प्रतिबद्धता अपनी सुरक्षा के लिए, अपनी सेना को मजबूत करने की है.
  • भारत अब रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता के लिए भी पूरी क्षमता से जुट गया है.
  • देश की सुरक्षा में हमारे बॉर्डर और कोस्टल इंफ्रास्ट्रक्चर की भी बहुत बड़ी भूमिका है हिमालय की चोटियां हों या हिंद महासागर के द्वीप, आज देश में रोड और इंटरनेट कनेक्टिविटी का अभूतपूर्व विस्तार हो रहा है, तेज़ गति से विस्तार हो रहा है.

09:05 August 15

तीन वैक्सीन्स इस समय टेस्टिंग के चरण में हैं - पीएम मोदी

आज भारत में कोराना की एक नहीं, दो नहीं, तीन-तीन वैक्सीन्स इस समय टेस्टिंग के चरण में हैं.

जैसे ही वैज्ञानिकों से हरी झंडी मिलेगी, देश की तैयारी उन वैक्सीन्स की बड़े पैमाने पर उत्पादन की भी तैयारी है.

08:59 August 15

नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन

  • जब कोरोना शुरू हुआ था तब हमारे देश में कोरोना टेस्टिंग के लिए सिर्फ एक लैब थी. आज देश में 1,400 से ज्यादा लैब हैं.
  • नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन, भारत के हेल्थ सेक्टर में नई क्रांति लेकर आएगा.
  • आपके हर टेस्ट, हर बीमारी, आपको किस डॉक्टर ने कौन सी दवा दी, कब दी, आपकी रिपोर्ट्स क्या थीं, ये सारी जानकारी इसी एक हेल्थ आईडी में समाहित होगी.

08:58 August 15

डिजिटल भारत अभियान की भूमिका 

  • कोरोना के समय में हमने देख लिया है कि डिजिटल भारत अभियान की क्या भूमिका रही है.
  • अभी पिछले महीने ही करीब-करीब 3 लाख करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन अकेले BHIM UPI से हुआ है.
  • साल 2014 से पहले देश की सिर्फ 5 दर्जन पंचायतें ऑप्टिल फाइबर से जुड़ी थीं. बीते पांच साल में देश में डेढ़ लाख ग्राम पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा गया है.
  • आने वाले एक हजार दिन में इस लक्ष्य को पूरा किया जाएगा. आने वाले 1000 दिन में देश के हर गांव को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा जाएगा.
  • भारत इस संदर्भ में सचेत है, सतर्क है और इन खतरों का सामना करने के लिए फैसले ले रहा है और नई-नई व्यवस्थाएं भी लगातार विकसित कर रहा है देश में नई राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा रणनीति का मसौदा तैयार कर लिया गया है.

08:58 August 15

आत्मनिर्भर कृषि और आत्मनिर्भर किसान

  • देश के किसानों को आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर देने के लिए कुछ दिन पहले ही एक लाख करोड़ रुपए का 'एग्रीकल्चर इनफ्रास्ट्रक्चर फंड; बनाया गया है.
  • जल जीवन मिशन का ऐलान किया था. आज इस मिशन के तहत अब हर रोज एक लाख से ज्यादा घरों को पानी के कनेक्शन से जोड़ने में सफलता मिल रही है.
  • मध्यम वर्ग से निकले प्रोफेशनल्स भारत ही नहीं पूरी दुनिया में अपनी धाक जमाते हैं. मध्यम वर्ग को अवसर चाहिए, मध्यम वर्ग को सरकारी दखलअंदाजी से मुक्ति चाहिए
  • अपने घर के लिए होम लोन की EMI पर भुगतान अवधि के दौरान 6 लाख रुपए तक की छूट मिल रही है. अभी पिछले वर्ष ही हजारों अधूरे घरों को पूरा करने के लिए 25 हजार करोड़ रुपए के फंड की स्थापना हुई है.

08:54 August 15

इंफ्रास्ट्रक्चर में एक नई क्रांति 

  • आज दुनिया की बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियां भारत का रुख कर रही हैं.
  • हमें मेक इन इंडिया के साथ-साथ मेक फॉर वर्ल्ड के मंत्र के साथ आगे बढ़ना है
  • भारत को आधुनिकता की तरफ, तेज गति से ले जाने के लिए, देश को पूर्ण इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को एक नई दिशा देने की जरूरत है.
  • इस पर देश 100 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.
  • अलग-अलग सेक्टर्स के लगभग 7 हजार प्रोजेक्ट्स की पहचान की गई है.
  • ये एक तरह से इंफ्रास्ट्रक्चर में एक नई क्रांति की तरह होगा.
  • अब इन्फ्रास्ट्रक्चर  में भूमिगत कक्ष (सिलोज) को खत्म करने का युग आ गया है.
  • इसके लिए पूरे देश को मल्टी-मोडल कनेक्टिविटी इन्फ्रास्ट्रक्चर से जोड़ने की एक बहुत बड़ी योजना तैयार की गई है.

08:52 August 15

आत्मनिर्भर भारत का सपना संकल्प में परिवर्तित

  • आखिर कब तक हमारे ही देश से गया कच्चा माल, तैयार उत्पाद बनकर भारत में लौटता रहेगा. एक समय था, जब हमारी कृषि व्यवस्था बहुत पिछड़ी हुई थी. तब सबसे बड़ी चिंता थी कि देशवासियों का पेट कैसे भरे.
  • आज जब हम सिर्फ भारत ही नहीं, दुनिया के कई देशों का पेट भर सकते हैं.
  • आत्मनिर्भर भारत का मतलब सिर्फ आयात कम करना ही नहीं, हमारी क्षमता, हमारी रचनात्मकता हमारे कौशल को बढ़ाना भी है.
  • सिर्फ कुछ महीना पहले तक N-95 मास्क, PPE किट, वेंटिलेटर ये सब हम विदेशों से मंगाते थे. आज इन सभी में भारत, न सिर्फ अपनी जरूरतें खुद पूरी कर रहा है, बल्कि दूसरे देशों की मदद के लिए भी आगे आया है.

08:41 August 15

पीएम मोदी का संबोधन

पीएम मोदी का संबोधन

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कोरोना योद्धाओं को नमन किया. स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कोरोना योद्धाओं को नमन किया और कहा कि कोरोना के इस असाधारण समय में, सेवा परमो धर्म: की भावना के साथ, अपने जीवन की परवाह किए बिना हमारे डॉक्टर्स, नर्से, पैरामेडिकल स्टाफ, एंबुलेंस कर्मी, सफाई कर्मचारी, पुलिसकर्मी, सेवाकर्मी, अनेको लोग, चौबीसों घंटे लगातार काम कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि आजादी का पर्व नए संकल्पों के लिए ऊर्जा का अवसर है. 

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे देश के सामर्थ्य पर पूरा भरोसा है. भारत जो ठान लेता है वह करके ही रहता है. दुनिया को भारत से अपेक्षा है. देश की प्रतिभा पर मुझे गर्व है.  

उन्होंने कहा कब तक हम कच्चा माल भेजते रहेंगे. हमें अब आत्मनिर्भर बनना होगा.  

पीएम मोदी ने कहा कि कृषि क्षेत्र में मूल्य वृद्धि की आवश्यकता है. आज देश अनेक नए कदम उठा रहा है. विश्व में योगदान के लिए भारत को आगे बढ़ना चाहिए. भारत में बने सामनों की दुनिया में वाहवाही होनी चाहिए.  

08:41 August 15

पीएम मोदी ने फहराया झंडा

पीएम मोदी ने फहराया झंडा

पीएम मोदी ने लाल किले पर झंडा फहरा दिया है.

08:41 August 15

पीएम को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

गार्ड ऑफ ऑनर

पीएम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

08:40 August 15

राजघाट पहुंचे पीएम मोदी

rajghat
राजघाट पहुंचे पीएम मोदी

पीएम मोदी राजघाट पहुंच गए हैं.

08:40 August 15

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पहुंचे लाल किला

guests
लाल किला पहुंचे महमान

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत लाल किला पहुंच गए है.

08:40 August 15

पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

tweet
पीएम मोदी का ट्वीट

पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. 

08:40 August 15

गृह मंत्री अमित शाह ने दी शुभकामनाएं

tweet
अमित शाह का ट्वीट

गृह मंत्री अमित शाह ने 74वां स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं.

08:33 August 15

लाल किले में सुरक्षा इंतजाम

सुरक्षा इंतजाम

लाल किले में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के समारोह में कोरोना महामारी के मद्देनजर सुरक्षा और जांच के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. 

08:32 August 15

74वां स्वतंत्रता दिवस लाइव अपडेट-

नई दिल्ली : आज देश 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से लगातार सातवीं बार राष्ट्र को संबोधित करेंगे और तिरंगा फहराएंगे.

रक्षा मंत्रालय के बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री को सलामी देने वाले गॉर्ड ऑफ ऑनर दस्ते में थल सेना, नौसेना, वायुसेना और दिल्ली पुलिस से एक-एक अधिकारी और 24 जवान शामिल होंगे.

मेजर श्वेता पांडे राष्ट्रीय ध्वज फहराने में प्रधानमंत्री की सहायता करेंगी.

पीएम मोदी का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री के सुबह सात बजकर 18 मिनट पर लाल किले के लाहौरी गेट पर पहुंचने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार उनकी अगवानी करेंगे.

कुमार दिल्ली क्षेत्र के सामान्य कमान अधिकारी (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल विजय कुमार मिश्रा को प्रधानमंत्री से रूबरू कराएंगे.

बयान के मुताबिक, जीओसी सलामी मंच तक के लिए प्रधानमंत्री के आगे-आगे चलेंगे, जहां अंतर-सेवा और पुलिस गार्ड उन्हें सामान्य सलामी देंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण करेंगे.

इस साल थल सेना के समन्वय सेवा की भूमिका में होने के कारण गार्ड ऑफ ऑनर का नेतृत्व लेफ्टिनेंट कर्नल गौरव एस येवालकर करेंगे.

प्रधानमंत्री के गार्ड ऑफ ऑनर के थल सेना दस्ते का नेतृत्व मेजर पलविंदर ग्रेवाल, नौसेना दस्ते का नेतृत्व लेफ्टिनेंट कमांडर केवीआर रेड्डी करेंगे, वहीं स्क्वाड्रन लीडर विकास कुमार वायुसेना दस्ते का और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जितेंद्र कुमार मीणा दिल्ली पुलिस दस्ते का नेतृत्व करेंगे.

गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण करने के बाद प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर की ओर बढ़ेंगे, जहां उनका स्वागत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, थल सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे, नौसेना अध्‍यक्ष एडमिरल करमबीर सिंह और वायु सेना अध्‍यक्ष एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया करेंगे. दिल्ली क्षेत्र के जीओसी प्रधानमंत्री को ध्वज फहराने के लिए लाल किले की प्राचीर पर बने मंच पर ले जाएंगे.

बयान के मुताबिक राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाने के बाद प्रधानमंत्री राष्ट्र को संबोधित करेंगे

Last Updated : Aug 15, 2020, 10:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.