बरेली: दो सहेलियों में आपस में प्यार का ऐसा भूत सवार हुआ कि दोनों साथ जीने मरने की कसमें खाते हुए शादी के बंधन में बंधने को तैयार हो गईं. यही नहीं शादी के लिए एक लड़की ने अपना जेंडर बदलवाकर एसडीएम कोर्ट में शादी के रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन किया है. एसडीएम ने शासकीय अधिवक्ता से इस मामले में राय मांगी है.
बरेली में प्राइवेट नौकरी करने वाली दो लड़कियों की दोस्ती प्यार में बदल गई और फिर दोनों में पति-पत्नी बन कर जीवन बिताने की ठान ली. बताया जा रहा है कि एक लड़की बदायूं की रहने वाली है और दूसरी बरेली की. बदायूं की लड़की की मुलाकात बरेली की रहने वाली लड़की से हुई. दोनों की मुलाकात दोस्ती में बदल गई और यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार के उस हद तक पहुंच गई, जहां दोनों ने पति-पत्नी बन कर साथ रहने का इरादा कर दिया. दोनों सहेलियों में प्यार इस कदर हो गया कि परिवार के विरोध के बावजूद दोनों पति पत्नी के रिश्ते में बांधने को तैयार हो गईं.
बताया जा रहा है कि दोनों लड़कियों में से एक लड़की ने मेडिकल की जटिल प्रक्रिया पूरी करने के बाद अपना जेंडर बदलवाकर लड़की से लड़का बन गई. इसके बाद दोनों ने एसडीएम सदर की कोर्ट में शादी के रजिस्ट्रेशन की अर्जी दी. शादी के रजिस्ट्रेशन की अर्जी आने के बाद एसडीएम सदर प्रत्यूष पांडे ने इस मामले में शासकीय अधिवक्ताओं से विधिक राय मांगी है.
यह भी पढ़ें: एसडीएम ज्योति मौर्य प्रकरण: अभी मनीष दुबे नहीं हुए हैं सस्पेंड, ये है वजह
एसडीएम सदर प्रत्यूष पांडे ने बताया कि स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत एक एप्लीकेशन आई थी. उसके अनुसार अगर कोई अपनी मैरिज यहां रजिस्ट्रेशन करना चाहता है तो एसडीएम के यहां एप्लीकेशन दे सकता है. क्योंकि, इस केस में जेंडर चेंज करने के बाद एप्लीकेशन आई है, इसलिए विधिक राय मांगी गई है. क्योंकि, पहली बार ऐसा केस हमारे सामने आया है, इसलिए जानना चाहते हैं कि इसमें कानूनी नियम क्या है और नियम के अनुसार जो भी होगा वह किया जाएगा. इस मामले में एक लड़की बरेली की रहने वाली और एक बरेली के बाहर की.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी सीमा हैदर भारत के लिए खतरा: सपा नेता जमीर उल्लाह