ETV Bharat / bharat

बैडमिंटन क्वीन साइना नेहवाल ने पति संग किया ताजमहल का दीदार - पति संग ताजमहल पहुंची साइना

रविवार शाम आगरा दौर पर पहुंचीं बैडमिंटन क्वीन साइना नेहवाल ने सोमवार को मथुरा में बांके बिहारी के दर्शन किए और अकबर का मकबरा भी देखने गईं. वहीं मंगलवार सुबह साइना नेहवाल ने पति पारूपल्ली कश्यप के साथ ताजमहल का दीदार किया.

बैडमिंटन
बैडमिंटन
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 1:49 PM IST

आगरा: बैडमिंटन की सनसनी ओलंपियन साइना नेहवाल ने मंगलवार सुबह पति पारूपल्ली कश्यप के साथ ताजमहल का दीदार किया. साइना और पारुपल्ली कश्यप ने फोरकोर्ट से जब ताजमहल देखा तो उसके सौंदर्य पर मुग्ध हो गए. दो घंटे तक साइना और पी कश्यप अपने मित्रों के साथ ताजमहल परिसर में रहे. टूरिस्ट गाइड से सभी ने ताजमहल के इतिहास और उसकी खूबसूरती की जानकारी ली. साइना और पारूपल्ली कश्यप ने दीदार-ए-ताज की यादें संजोने के लिए वीडियो प्लेटफार्म, सेंट्रल टैंक सहित मुख्य मकबरे पर फोटोग्राफी कराई.

बैडमिंटन क्वीन साइना नेहवाल ने पति संग किया ताजमहल का दीदार

बता दें कि रविवार शाम साइना नेहवाल अपने पति पारुपल्ली कश्यप और मित्रों के साथ आगरा पहुंची थीं. सोमवार सुबह साइना, पारुपल्ली कश्यप अपने मित्रों के साथ मथुरा चले गए, जहां बांके बिहारी के दर्शन किए. साथ ही साइना पति के साथ वृदावन भी गईं. मथुरा से लौटते समय साइना सिकंदरा स्थित अकबर का मकबरा पहुंचीं. गाइड नितिन सिंह ने बताया कि उसने साइना और पारुपल्ली कश्यप को ताजमहल के निर्माण और शाहजहां-मुमताज की मोहब्बत की कहानी भी बताई. साइना और पारुपल्ली कश्यप ने ताजमहल की पच्चीकारी और स्थापत्य कला में काफी दिलचस्पी ली.

पति और दोस्तों के साथ साइना नेहवाल
पति और दोस्तों के साथ साइना नेहवाल

प्रशंसकों संग खिंचवाई फोटो
ओलंपियन साइना नेहवाल को ताजमहल परिसर में देखते ही प्रशंसकाें की भीड़ लग गई. प्रशंसकों ने साइना और पारुपल्ली कश्यप संग फोटो और सेल्फी की फरमाइश की. इस पर प्रशंसकों संग दोनों ने फोटो भी खिंचवाई.

साइना नेहवाल
साइना नेहवाल

पहले पिता, अब पति संग देखा ताज
बता दें कि, साइना नेहवाल कुछ वर्ष पहले अपने पिता के साथ ताजमहल देखने आगरा आई थीं. इस बार साइना नेहवाल रविवार शाम पति पारुपल्ली कश्यप और मित्रों के साथ ताजनगरी पहुंची थीं.

इसे भी पढ़ें : ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तानी करेंगी रानी रामपाल

इसे भी पढ़ें : योग दिवस पर बाबा रामदेव को याद आए नेहरू

साइना और पारुपल्ली कश्यप पहले रविवार शाम ही ताजमहल देखना चाहते थे, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते यूपी में लागू साप्ताहिक बंदी की वजह से आगरा के सभी स्मारक बंद थे. इसलिए रविवार शाम और सोमवार सुबह साइना नेहवाल ने होटल के टेरेस से ताजमहल देखा था.

आगरा: बैडमिंटन की सनसनी ओलंपियन साइना नेहवाल ने मंगलवार सुबह पति पारूपल्ली कश्यप के साथ ताजमहल का दीदार किया. साइना और पारुपल्ली कश्यप ने फोरकोर्ट से जब ताजमहल देखा तो उसके सौंदर्य पर मुग्ध हो गए. दो घंटे तक साइना और पी कश्यप अपने मित्रों के साथ ताजमहल परिसर में रहे. टूरिस्ट गाइड से सभी ने ताजमहल के इतिहास और उसकी खूबसूरती की जानकारी ली. साइना और पारूपल्ली कश्यप ने दीदार-ए-ताज की यादें संजोने के लिए वीडियो प्लेटफार्म, सेंट्रल टैंक सहित मुख्य मकबरे पर फोटोग्राफी कराई.

बैडमिंटन क्वीन साइना नेहवाल ने पति संग किया ताजमहल का दीदार

बता दें कि रविवार शाम साइना नेहवाल अपने पति पारुपल्ली कश्यप और मित्रों के साथ आगरा पहुंची थीं. सोमवार सुबह साइना, पारुपल्ली कश्यप अपने मित्रों के साथ मथुरा चले गए, जहां बांके बिहारी के दर्शन किए. साथ ही साइना पति के साथ वृदावन भी गईं. मथुरा से लौटते समय साइना सिकंदरा स्थित अकबर का मकबरा पहुंचीं. गाइड नितिन सिंह ने बताया कि उसने साइना और पारुपल्ली कश्यप को ताजमहल के निर्माण और शाहजहां-मुमताज की मोहब्बत की कहानी भी बताई. साइना और पारुपल्ली कश्यप ने ताजमहल की पच्चीकारी और स्थापत्य कला में काफी दिलचस्पी ली.

पति और दोस्तों के साथ साइना नेहवाल
पति और दोस्तों के साथ साइना नेहवाल

प्रशंसकों संग खिंचवाई फोटो
ओलंपियन साइना नेहवाल को ताजमहल परिसर में देखते ही प्रशंसकाें की भीड़ लग गई. प्रशंसकों ने साइना और पारुपल्ली कश्यप संग फोटो और सेल्फी की फरमाइश की. इस पर प्रशंसकों संग दोनों ने फोटो भी खिंचवाई.

साइना नेहवाल
साइना नेहवाल

पहले पिता, अब पति संग देखा ताज
बता दें कि, साइना नेहवाल कुछ वर्ष पहले अपने पिता के साथ ताजमहल देखने आगरा आई थीं. इस बार साइना नेहवाल रविवार शाम पति पारुपल्ली कश्यप और मित्रों के साथ ताजनगरी पहुंची थीं.

इसे भी पढ़ें : ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तानी करेंगी रानी रामपाल

इसे भी पढ़ें : योग दिवस पर बाबा रामदेव को याद आए नेहरू

साइना और पारुपल्ली कश्यप पहले रविवार शाम ही ताजमहल देखना चाहते थे, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते यूपी में लागू साप्ताहिक बंदी की वजह से आगरा के सभी स्मारक बंद थे. इसलिए रविवार शाम और सोमवार सुबह साइना नेहवाल ने होटल के टेरेस से ताजमहल देखा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.