अमरावती : आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के मंत्री के लंबे काफिले के कारण शुक्रवार रात आठ महीने की बच्ची की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, महिला एवं बाल कल्याण मंत्री उषा श्रीचरण के विजय काफिले के लिए पुलिस ने यातायात को नियंत्रित करने के लिए सभी प्रवेश बिंदुओं पर बैरिकेडिंग की थी. अनंतपुर जिले के शेट्टूर मंडल के चेरलोपल्ली गांव के रहने वाले गणेश और उनकी पत्नी शुक्रवार शाम अपनी बीमार बच्ची को कल्याणदुर्गम में अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन वे ट्रैफिक में फंस गए. उनके पास आगे बढ़ने का कोई विकल्प नहीं था और इलाज न मिलने से बच्ची की मौत हो गई.
बच्ची की मौत से दुखी परिजनों आरोप लगाया कि पुलिस की बैरिकेडिंग के कारण उनकी बच्ची की मौत हुई. उन्होंने न्याय की मांग को लेकर बच्ची के शव के साथ प्रदर्शन भी किया. बाद में पुलिस को परिजनों को रोड से हटाना पड़ा. वहीं, तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू और अन्य विपक्षी नेताओं ने घटना की निंदा की और तत्काल जांच की मांग की है.
यह भी पढ़ें- मदुरै में कल्लाझगर वैगई नदी उत्सव भगदड़ में 2 लोगों की मौत