मुंबई : बेलगावी जिले के रामदुर्ग तालुक में रूबेला का टीका लगवाने के बाद बीमार हुए तीन बच्चों की मौत हो गई है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों ने 12 जनवरी को कुल 21 बच्चों को घातक बीमारियों से लड़ने के लिए विभिन्न टीके लगाए थे. 4 बच्चों को रूबेला का टीका लगाया गया. ये चारों बच्चे बीमार पड़ गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
उनमें से तीन बच्चों- पवित्रा हुलागुर (13 महीने), मधु उमेश कुरागुंडी (14 महीने) और चेतना (15 महीने) की मौत हो गई. वहीं चौंथे बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
पढ़ें :-इंजेक्शन लगते ही युवक ने तड़प-तड़पकर तोड़ा दम, झकझोर कर रख देगा वीडियो
बेलगावी के डीएचओ डॉ. एसवी मुनेयाल ने कहा, हमने इस मामले को गंभीरता से लिया है और जांच के आदेश दिए हैं. प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार, टीके के साइड इफेक्ट के कारण बच्चों की मौत हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हम सख्त कार्रवाई करेंगे.