ETV Bharat / bharat

ATS Raid terrorist Rizwan : आतंकी रिजवान के ठिकानों पर ATS की छापेमारी, तलाशे जा रहे कनेक्शन - terrorist shahnawaz alam

आतंकी रिजवान के ठिकानों पर ATS की टीम ने छापेमारी (ATS Raid on terrorist Rizwan hideouts) की.आतंकी शहनवाज के साथी मोहम्मद रिजवान अशरफ के प्रयागराज में मौजूद ठिकानों पर दिल्ली स्पेशल सेल और एटीएस की टीम जांच कर रही है.

प्रयागराज
प्रयागराज
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 7, 2023, 7:33 PM IST

प्रयागराज : दिल्ली में पकड़े गए 3 लाख के आतंकी शहनवाज और लखनऊ में पकड़े गए उसके साथी मोहम्मद रिजवान अशरफ के ठिकानों पर लगातार छापेमारी चल रही है. प्रयागराज में भी इनके ठिकानों पर एटीएस ने रेड डाली. दिल्ली स्पेशल सेल और एटीएस की टीम ने पाकिस्तानी जांच एजेंसी आईएसआई (ISI) और आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) के संपर्क में रहने वाले रिजवान के खिलाफ जांच तेज कर दी है. शनिवार को जांच एजेंसियों की टीम ने प्रयागराज के नैनी इलाके में छापेमारी की. हारून मियां की कोठी में कई घंटे तक पूछताछ हुई. अफसरों ने घर में रखे हुए दस्तावेजों के साथ ही लैपटॉप व मोबाइल के अंदर मौजूद डाटा की भी पड़ताल की. टीम कुछ इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य और अन्य दस्तावेजों की जांच करने के लिए उन्हें अपने साथ लेकर चली गई.

जांच के लिए पहुंचीं टीमें.
जांच के लिए पहुंचीं टीमें.

प्रयागराज में भी है रिजवान का ठिकाना : पिछले दिनों दिल्ली में एनआईए ने 3 लाख के इनामी आतंकी शाहनवाज आलम उर्फ अब्दुल्ला उर्फ मो. इब्राहिम उर्फ प्रिंस को गिरफ्तार किया था. उसी के साथ उसके दो साथियों को अलग- अलग ठिकानों से पकड़ा गया था. टीम द्वारा लखनऊ से पकड़ा गया मोहम्मद रिजवान अशरफ का संगम नगरी प्रयागराज में भी ठिकाना था. एनआईए द्वारा पकड़े गए रिजवान का ठिकाना प्रयागराज के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में बनाया गया था. जिसमें शहर की पुरानी बस्तियों के अलावा नैनी थाना क्षेत्र का चकदोंदी नगर मोहल्ले में सपा नेता का घर भी था. हालांकि, एनआईए ने उसे लखनऊ से गिरफ्तार किया है. उसके ठिकाने को तलाशने के बाद एटीएस और दिल्ली स्पेशल की टीम ने प्रयागराज के नैनी में रेड की है.

इसे भी पढ़े-Terrorist Activities in UP : लखनऊ में बिना पुलिस वेरिफिकेशन के रिजवान के अलावा रह रहे थे कई आतंकी

परिवार के लोगों से की पूछताछ : जांच टीम शनिवार की सुबह ही प्रयागराज में कई गाड़ियों के साथ सीधे नैनी इलाके पहुंच गई. हारून मियां की कोठी के बाहर टीम ने वहां रह रहे कई परिवार के लोगों से पूछताछ शुरू की. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जांच एजेंसी पकड़े गए आतंकी रिजवान से सपा नेता और उसके परिवार के अन्य लोगों से किस तरह का रिश्ता था, इसका पता लगाने में जुटी हुई है. जांच एजेंसी रिजवान से जुड़े कई तरह के सवाल का जवाब तलाश कर रही है.

यह भी पढ़े-ईटीवी भारत में छपी खबर 'पश्चिमी यूपी बनी आतंकियों की शरणस्थली' के बाद ATS ने पकड़े थे 74 रोहिंग्या मुसलमान

प्रयागराज : दिल्ली में पकड़े गए 3 लाख के आतंकी शहनवाज और लखनऊ में पकड़े गए उसके साथी मोहम्मद रिजवान अशरफ के ठिकानों पर लगातार छापेमारी चल रही है. प्रयागराज में भी इनके ठिकानों पर एटीएस ने रेड डाली. दिल्ली स्पेशल सेल और एटीएस की टीम ने पाकिस्तानी जांच एजेंसी आईएसआई (ISI) और आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) के संपर्क में रहने वाले रिजवान के खिलाफ जांच तेज कर दी है. शनिवार को जांच एजेंसियों की टीम ने प्रयागराज के नैनी इलाके में छापेमारी की. हारून मियां की कोठी में कई घंटे तक पूछताछ हुई. अफसरों ने घर में रखे हुए दस्तावेजों के साथ ही लैपटॉप व मोबाइल के अंदर मौजूद डाटा की भी पड़ताल की. टीम कुछ इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य और अन्य दस्तावेजों की जांच करने के लिए उन्हें अपने साथ लेकर चली गई.

जांच के लिए पहुंचीं टीमें.
जांच के लिए पहुंचीं टीमें.

प्रयागराज में भी है रिजवान का ठिकाना : पिछले दिनों दिल्ली में एनआईए ने 3 लाख के इनामी आतंकी शाहनवाज आलम उर्फ अब्दुल्ला उर्फ मो. इब्राहिम उर्फ प्रिंस को गिरफ्तार किया था. उसी के साथ उसके दो साथियों को अलग- अलग ठिकानों से पकड़ा गया था. टीम द्वारा लखनऊ से पकड़ा गया मोहम्मद रिजवान अशरफ का संगम नगरी प्रयागराज में भी ठिकाना था. एनआईए द्वारा पकड़े गए रिजवान का ठिकाना प्रयागराज के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में बनाया गया था. जिसमें शहर की पुरानी बस्तियों के अलावा नैनी थाना क्षेत्र का चकदोंदी नगर मोहल्ले में सपा नेता का घर भी था. हालांकि, एनआईए ने उसे लखनऊ से गिरफ्तार किया है. उसके ठिकाने को तलाशने के बाद एटीएस और दिल्ली स्पेशल की टीम ने प्रयागराज के नैनी में रेड की है.

इसे भी पढ़े-Terrorist Activities in UP : लखनऊ में बिना पुलिस वेरिफिकेशन के रिजवान के अलावा रह रहे थे कई आतंकी

परिवार के लोगों से की पूछताछ : जांच टीम शनिवार की सुबह ही प्रयागराज में कई गाड़ियों के साथ सीधे नैनी इलाके पहुंच गई. हारून मियां की कोठी के बाहर टीम ने वहां रह रहे कई परिवार के लोगों से पूछताछ शुरू की. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जांच एजेंसी पकड़े गए आतंकी रिजवान से सपा नेता और उसके परिवार के अन्य लोगों से किस तरह का रिश्ता था, इसका पता लगाने में जुटी हुई है. जांच एजेंसी रिजवान से जुड़े कई तरह के सवाल का जवाब तलाश कर रही है.

यह भी पढ़े-ईटीवी भारत में छपी खबर 'पश्चिमी यूपी बनी आतंकियों की शरणस्थली' के बाद ATS ने पकड़े थे 74 रोहिंग्या मुसलमान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.