ETV Bharat / bharat

एफआईआर में एक नया खुलासा, अतीक पाकिस्तान से मंगवाता था आरडीएक्स

author img

By

Published : Apr 17, 2023, 9:29 AM IST

माफिया अतीक अहमद और अशरफ की मौत के बाद हुई एफआईआर में एक नया खुलासा हुआ है. इसमें बताया गया है कि अतीक पाकिस्तान से आरडीएक्स मंगवाता था.

माफिया अतीक अहमद
माफिया अतीक अहमद

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद और अशरफ की मौत के बाद पुलिस द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में एक नया खुलासा हुआ है. इसमें बताया गया कि माफिया अतीक अहमद ने पाकिस्तान से एके 47, पिस्टल .45, स्टेनगन और आरडीएक्स मंगवाया था और इसका पैसा भी उसने दिया था. अतीक को पंजाब के जिस शख्स के जरिए विदेशी असलहे मिलते थे, वही शख्स कश्मीर के अलगाववादी संगठन को भी हथियार देता था. अतीक ने बताया था कि ये संगठन कुछ बड़ा करने की फिराक में है. ये सारे खुलासे अतीक ने पुलिस कस्टडी रिमांड में किए थे.

इससे पहले पुलिस की तरफ से कोर्ट में दी गई कस्टडी रिमांड में बताया गया था कि अतीक अहमद ने पिछली बार प्रयागराज आने के दौरान बताया था कि उसके पास पाकिस्तान से ड्रोन की मदद से विदेशी असलहे और कारतूस आते थे. ये हथियार पंजाब में ड्रोन के जरिए गिराए जाते थे और फिर वहां से यूपी आते थे. जो शख्स उन्हें यह असलहे दिलवाता था, उसको अतीक और अशरफ जानते है. यह लोग वहां जाने पर उस शख्स को पकड़वा सकते हैं. यही नहीं ये दोनों उसके पास से असलहे और कारतूस भी बरामद करवा सकते हैं. पाकिस्तान से आने वाले असलहे और कारतूस अतीक और अशरफ प्रयागराज केअलावा यूपी के कई जिलों में बने अपने ठिकानों पर भी रखते हैं. अतीक गैंग के लोग पाकिस्तान से मंगवाए गए असलहों को ड्रोन से पंजाब में गिराते थे. यहां से फिर इनको अतीक तक पहुंचाया जाता था.

पुलिस ने इसी वजह से कोर्ट से कस्टडी रिमांड की मांग की थी. पुलिस को कोर्ट ने अतीक अहमद और अशरफ की चार दिन की कस्टडी रिमांड भी दे दी थी. लेकिन, शनिवार रात को माफिया अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

यह भी पढ़ें: Atiq-Ashraf की हत्या करने वाले लवलेश के घर की बढ़ाई गई सुरक्षा, शूटर का निकला लखनऊ कनेक्शन

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद और अशरफ की मौत के बाद पुलिस द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में एक नया खुलासा हुआ है. इसमें बताया गया कि माफिया अतीक अहमद ने पाकिस्तान से एके 47, पिस्टल .45, स्टेनगन और आरडीएक्स मंगवाया था और इसका पैसा भी उसने दिया था. अतीक को पंजाब के जिस शख्स के जरिए विदेशी असलहे मिलते थे, वही शख्स कश्मीर के अलगाववादी संगठन को भी हथियार देता था. अतीक ने बताया था कि ये संगठन कुछ बड़ा करने की फिराक में है. ये सारे खुलासे अतीक ने पुलिस कस्टडी रिमांड में किए थे.

इससे पहले पुलिस की तरफ से कोर्ट में दी गई कस्टडी रिमांड में बताया गया था कि अतीक अहमद ने पिछली बार प्रयागराज आने के दौरान बताया था कि उसके पास पाकिस्तान से ड्रोन की मदद से विदेशी असलहे और कारतूस आते थे. ये हथियार पंजाब में ड्रोन के जरिए गिराए जाते थे और फिर वहां से यूपी आते थे. जो शख्स उन्हें यह असलहे दिलवाता था, उसको अतीक और अशरफ जानते है. यह लोग वहां जाने पर उस शख्स को पकड़वा सकते हैं. यही नहीं ये दोनों उसके पास से असलहे और कारतूस भी बरामद करवा सकते हैं. पाकिस्तान से आने वाले असलहे और कारतूस अतीक और अशरफ प्रयागराज केअलावा यूपी के कई जिलों में बने अपने ठिकानों पर भी रखते हैं. अतीक गैंग के लोग पाकिस्तान से मंगवाए गए असलहों को ड्रोन से पंजाब में गिराते थे. यहां से फिर इनको अतीक तक पहुंचाया जाता था.

पुलिस ने इसी वजह से कोर्ट से कस्टडी रिमांड की मांग की थी. पुलिस को कोर्ट ने अतीक अहमद और अशरफ की चार दिन की कस्टडी रिमांड भी दे दी थी. लेकिन, शनिवार रात को माफिया अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

यह भी पढ़ें: Atiq-Ashraf की हत्या करने वाले लवलेश के घर की बढ़ाई गई सुरक्षा, शूटर का निकला लखनऊ कनेक्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.