ETV Bharat / bharat

इनामी बनने में पत्नी और बेटों से भी पीछे रह गया अतीक अहमद, जानिए किस पर कितने का है इनाम - अतीक के परिवार कर इनाम

एक दौर में माफिया अतीक अहमद पर 20 हजार रुपए का इनाम था. वहीं अब पत्नी और बेटे इस मामले में उनसे काफी आगे निकल चुके हैं. अतीक की पत्नी पर 50 हजार जबकि बेटों पर 2 से लेकर 5 लाख तक के इनाम घोषित किए गए हैं.

इनाम के मामले में माफिया अतीक परिवार से पिछड़ गया है.
इनाम के मामले में माफिया अतीक परिवार से पिछड़ गया है.
author img

By

Published : Apr 11, 2023, 5:23 PM IST

प्रयागराज : बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद मुकदमों के मामले में गैंग और परिवार से काफी आगे है, लेकिन प्रशासन की ओर से घोषित इनाम के मामले में वह काफी पीछे रह गया. अतीक अहमद के ऊपर अभी तक अधिकतम 20 हजार रुपये इनाम घोषित था. वहीं अतीक की पत्नी पर अब 50 हजार रुपये का इनाम घोषित हो चुका है. इसी कड़ी में उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद गैंग के शूटरों पर भी 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित है. गुड्डू मुस्लिम, मोहम्मद साबिर, गुलाम, अरमान के साथ ही अतीक के बेटे असद के ऊपर भी 5 लाख रुपये का इनाम है.

अतीक अहमद के तीसरे नंबर के बेटे असद अहमद के ऊपर उमेश पाल हत्याकांड के बाद 5 लाख का इनाम घोषित किया गया है. इसी तरह से अतीक के बड़े बेटे उमर अहमद के ऊपर सीबीआई की तरफ से 2 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. जबकि अतीक अहमद के दूसरे नंबर के बेटे अली अहमद के ऊपर 5 करोड़ की रंगदारी मांगने और जान से मारने की कोशिश करने के मामले में 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था. इसके अलावा अतीक अहमद के छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ के ऊपर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. अशरफ के ऊपर 2005 में विधायक राजू पाल हत्याकांड में वांछित होने के बाद भी एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. इस तरह से अशरफ के ऊपर दो बार एक-एक लाख का इनाम घोषित किया जा चुका है. यही वजह है कि इनाम के मामले में अतीक फिसड्डी साबित हो गया.

परिवार का सबसे छोटा इनामी है अतीक अहमद : अतीक अहमद पर 102 मुकदमे दर्ज हैं. अगर गैंग के इनामी सदस्यों की बात की जाए तो सबसे ज्यादा इनाम अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के ऊपर है. इसके अलावा परिवार के अन्य सदस्यों पर भी इनाम घोषित हुआ है. अतीक पर 20 हजार रुपए का इनाम 17 साल पहले घोषित किया गया था. जबकि परिवार के 5 अन्य सदस्यों के ऊपर 50 हजार से 5 लाख रुपये तक का इनाम है. इस तरह से माफिया इनाम के मामले में अपनी बीवी और बेटों से भी पिछड़ गया है.

यह भी पढ़ें : बाहुबली अतीक अहमद की मुश्किलें बढ़ा रहे गुर्गे, जानिए कैसे

प्रयागराज : बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद मुकदमों के मामले में गैंग और परिवार से काफी आगे है, लेकिन प्रशासन की ओर से घोषित इनाम के मामले में वह काफी पीछे रह गया. अतीक अहमद के ऊपर अभी तक अधिकतम 20 हजार रुपये इनाम घोषित था. वहीं अतीक की पत्नी पर अब 50 हजार रुपये का इनाम घोषित हो चुका है. इसी कड़ी में उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद गैंग के शूटरों पर भी 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित है. गुड्डू मुस्लिम, मोहम्मद साबिर, गुलाम, अरमान के साथ ही अतीक के बेटे असद के ऊपर भी 5 लाख रुपये का इनाम है.

अतीक अहमद के तीसरे नंबर के बेटे असद अहमद के ऊपर उमेश पाल हत्याकांड के बाद 5 लाख का इनाम घोषित किया गया है. इसी तरह से अतीक के बड़े बेटे उमर अहमद के ऊपर सीबीआई की तरफ से 2 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. जबकि अतीक अहमद के दूसरे नंबर के बेटे अली अहमद के ऊपर 5 करोड़ की रंगदारी मांगने और जान से मारने की कोशिश करने के मामले में 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था. इसके अलावा अतीक अहमद के छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ के ऊपर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. अशरफ के ऊपर 2005 में विधायक राजू पाल हत्याकांड में वांछित होने के बाद भी एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. इस तरह से अशरफ के ऊपर दो बार एक-एक लाख का इनाम घोषित किया जा चुका है. यही वजह है कि इनाम के मामले में अतीक फिसड्डी साबित हो गया.

परिवार का सबसे छोटा इनामी है अतीक अहमद : अतीक अहमद पर 102 मुकदमे दर्ज हैं. अगर गैंग के इनामी सदस्यों की बात की जाए तो सबसे ज्यादा इनाम अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के ऊपर है. इसके अलावा परिवार के अन्य सदस्यों पर भी इनाम घोषित हुआ है. अतीक पर 20 हजार रुपए का इनाम 17 साल पहले घोषित किया गया था. जबकि परिवार के 5 अन्य सदस्यों के ऊपर 50 हजार से 5 लाख रुपये तक का इनाम है. इस तरह से माफिया इनाम के मामले में अपनी बीवी और बेटों से भी पिछड़ गया है.

यह भी पढ़ें : बाहुबली अतीक अहमद की मुश्किलें बढ़ा रहे गुर्गे, जानिए कैसे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.