ETV Bharat / bharat

अतीक अहमद के गिरोह के सदस्य अब हो रहे माफिया के परिवार के खिलाफ, दर्ज करा रहे नए-नए मामले

माफिया अतीक अहमद के आईएस गैंग 227 के मेंबर लगातार उसके परिवार वालों के खिलाफ मामला दर्ज करा रहे हैं. गैंग के मेंबर एक समय अतीक के नाम से दहशत पैदा कर करोंड़ों रुपये की संपत्ति बना चुके हैं. इन नामों में प्रमुख नाम जीशान, मोहम्मद मुस्लिम और आबिद प्रधान का है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 16, 2023, 6:33 PM IST

प्रयागराज: अतीक अहमद के आईएस गैंग 227 के मेंबर भी उसके परिवार वालों के खिलाफ केस दर्ज करवाने से परहेज नहीं कर रहे हैं. कभी अतीक के नाम पर और उसके लिए काम करके अलग-अलग इलाकों में दहशत पैदा करने वाले उसके गुर्गे और करीबी लोग भी अब उसके खिलाफ केस दर्ज करवा रहे हैं. ऐसा भी हो सकता है कि ये लोग अतीक के परिवार वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाकर खुद को उसका विरोधी दिखाना चाह रहे हों, जिससे कि वो पुलिस और पब्लिक की निगाह में अतीक गैंग से अलग दिखें. इस वजह से पुलिस उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी न करे.

अतीक के रिश्तेदार ने अली को भेजवाया था जेल: अतीक अहमद के खिलाफ उसके सगे साढू के छोटे भाई जीशान उर्फ जानू ने मोर्चा खोल दिया है. उसने अतीक अहमद के बेटे अली अहमद और उसके दोस्तों के खिलाफ केस दर्ज करवाया और उन्हें जेल भिजवा दिया. दोस्तों के जेल जाने के 6 महीने बाद अली ने भी कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. तब से वह लगातार प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल में बंद है. इसी तरह जीशान दूसरी बार भी अतीक अहमद के गुर्गे असाद कालिया समेत अन्य के खिलाफ भी धमकाने का मामला दर्ज करवाया था.

अतीक अहमद का खास गुर्गा रहा मोहम्मद मुस्लिम अब बिल्डर बन चुका है. वह खुद को अतीक गैंग का विरोधी बताने लगा है. उसने हाल ही में अतीक अहमद के बेटों और गैंग के दूसरे सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. शहर के मुट्ठीगंज थाने में तहरीर में देकर मोहम्मद मुस्लिम ने अतीक अहमद के जेल में बंद बेटों उमर अहमद और अली अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. हालांकि, उसकी तहरीर में मुठभेड़ में मारे जा चुके अतीक के बेटे असद के साथ ही असाद कालिया और अन्य लोगों का भी नाम शामिल है. मोहम्मद मुस्लिम की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी है.

अतीक गैंग का मोहम्मद मुस्लिम बना बिल्डर: अतीक अहमद के गैंग का मेंबर मोहम्मद मुस्लिम कई मुकदमों में अतीक का साथी रहा है. फिर मुस्लिम धीरे-धीरे बिल्डर बन गया. जिसके बाद अतीक अहमद ने उससे हिस्सा लेना शुरू कर दिया. बीते दस सालों में इस बिल्डर ने प्रयागराज से लेकर लखनऊ तक अपना कारोबार फैला लिया था. कुछ दिन पहले मोहम्मद मुस्लिम और अतीक अहमद के बेटे असद का ऑडियो वॉयरल हुआ था. हालांकि, इस तरह की भी चर्चा है कि अतीक गैंग के मेंबर और उसके करीबी जो कभी उसके नाम का फायदा लेते थे. अब वही लोग अतीक गैंग का विरोधी बनने के लिए उसके व गैंग के दूसरे मेंबर के खिलाफ मामला दर्ज करवा रहे हैं.

जैद खालिद ने अतीक के खिलाफ दर्ज करवाया था मामलाः अतीक अहमद के गैंग के मेंबर जैद खालिद ने 2018 में अतीक अहमद और उसके कई गुर्गों के खिलाफ केस दर्ज करवाया था. जैद ने आरोप लगाया था कि अतीक अहमद के बेटे उमर समेत कई लोग उसको अगवा कर देवरिया जेल ले गए थे. जहां पर उसको जमकर मारा पीटा गया था.

आबिद प्रधान ने दर्ज करावाया था मामलाः गैंग के मेंबर रहे आबिद प्रधान ने भी अतीक अहमद के ऊपर केस दर्ज करवाया था. आबिद प्रधान के दामाद जैद को अगवा करके देवरिया जेल ले जाया गया था. उसी केस को लेकर अतीक और उसके गैंग की तरफ से आबिद प्रधान को धमकाया गया था. जिसके बाद आबिद की तरफ से भी अतीक और उसके गुर्गों पर केस दर्ज करवाया गया है. हालांकि आबिद प्रधान और उसके दामाद जैद खालिद और जीशान उर्फ जानू ने उमेश पाल हत्याकांड से पहले ही अतीक गैंग के खिलाफ केस दर्ज करवाया था.

यह भी पढ़ें- शाइस्ता परवीन, शूटर साबिर व बमबाज गुड्डू मुस्लिम के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी, विदेश भागने की आशंका

प्रयागराज: अतीक अहमद के आईएस गैंग 227 के मेंबर भी उसके परिवार वालों के खिलाफ केस दर्ज करवाने से परहेज नहीं कर रहे हैं. कभी अतीक के नाम पर और उसके लिए काम करके अलग-अलग इलाकों में दहशत पैदा करने वाले उसके गुर्गे और करीबी लोग भी अब उसके खिलाफ केस दर्ज करवा रहे हैं. ऐसा भी हो सकता है कि ये लोग अतीक के परिवार वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाकर खुद को उसका विरोधी दिखाना चाह रहे हों, जिससे कि वो पुलिस और पब्लिक की निगाह में अतीक गैंग से अलग दिखें. इस वजह से पुलिस उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी न करे.

अतीक के रिश्तेदार ने अली को भेजवाया था जेल: अतीक अहमद के खिलाफ उसके सगे साढू के छोटे भाई जीशान उर्फ जानू ने मोर्चा खोल दिया है. उसने अतीक अहमद के बेटे अली अहमद और उसके दोस्तों के खिलाफ केस दर्ज करवाया और उन्हें जेल भिजवा दिया. दोस्तों के जेल जाने के 6 महीने बाद अली ने भी कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. तब से वह लगातार प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल में बंद है. इसी तरह जीशान दूसरी बार भी अतीक अहमद के गुर्गे असाद कालिया समेत अन्य के खिलाफ भी धमकाने का मामला दर्ज करवाया था.

अतीक अहमद का खास गुर्गा रहा मोहम्मद मुस्लिम अब बिल्डर बन चुका है. वह खुद को अतीक गैंग का विरोधी बताने लगा है. उसने हाल ही में अतीक अहमद के बेटों और गैंग के दूसरे सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. शहर के मुट्ठीगंज थाने में तहरीर में देकर मोहम्मद मुस्लिम ने अतीक अहमद के जेल में बंद बेटों उमर अहमद और अली अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. हालांकि, उसकी तहरीर में मुठभेड़ में मारे जा चुके अतीक के बेटे असद के साथ ही असाद कालिया और अन्य लोगों का भी नाम शामिल है. मोहम्मद मुस्लिम की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी है.

अतीक गैंग का मोहम्मद मुस्लिम बना बिल्डर: अतीक अहमद के गैंग का मेंबर मोहम्मद मुस्लिम कई मुकदमों में अतीक का साथी रहा है. फिर मुस्लिम धीरे-धीरे बिल्डर बन गया. जिसके बाद अतीक अहमद ने उससे हिस्सा लेना शुरू कर दिया. बीते दस सालों में इस बिल्डर ने प्रयागराज से लेकर लखनऊ तक अपना कारोबार फैला लिया था. कुछ दिन पहले मोहम्मद मुस्लिम और अतीक अहमद के बेटे असद का ऑडियो वॉयरल हुआ था. हालांकि, इस तरह की भी चर्चा है कि अतीक गैंग के मेंबर और उसके करीबी जो कभी उसके नाम का फायदा लेते थे. अब वही लोग अतीक गैंग का विरोधी बनने के लिए उसके व गैंग के दूसरे मेंबर के खिलाफ मामला दर्ज करवा रहे हैं.

जैद खालिद ने अतीक के खिलाफ दर्ज करवाया था मामलाः अतीक अहमद के गैंग के मेंबर जैद खालिद ने 2018 में अतीक अहमद और उसके कई गुर्गों के खिलाफ केस दर्ज करवाया था. जैद ने आरोप लगाया था कि अतीक अहमद के बेटे उमर समेत कई लोग उसको अगवा कर देवरिया जेल ले गए थे. जहां पर उसको जमकर मारा पीटा गया था.

आबिद प्रधान ने दर्ज करावाया था मामलाः गैंग के मेंबर रहे आबिद प्रधान ने भी अतीक अहमद के ऊपर केस दर्ज करवाया था. आबिद प्रधान के दामाद जैद को अगवा करके देवरिया जेल ले जाया गया था. उसी केस को लेकर अतीक और उसके गैंग की तरफ से आबिद प्रधान को धमकाया गया था. जिसके बाद आबिद की तरफ से भी अतीक और उसके गुर्गों पर केस दर्ज करवाया गया है. हालांकि आबिद प्रधान और उसके दामाद जैद खालिद और जीशान उर्फ जानू ने उमेश पाल हत्याकांड से पहले ही अतीक गैंग के खिलाफ केस दर्ज करवाया था.

यह भी पढ़ें- शाइस्ता परवीन, शूटर साबिर व बमबाज गुड्डू मुस्लिम के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी, विदेश भागने की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.