दिसपुर : असम सरकार ने पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले से अशांत क्षेत्र की घोषणा वापस ले ली है. इस बारे में गृह और राजनीतिक विभाग के प्रधान सचिव नीरज वर्मा ने बताया कि इससे पहले पहले AFSPA ने असम में 9 जिलों और 1 उप-मंडल को कवर किया था, अब इसमें 8 जिले और एक उप-मंडल शामिल किया गया है.
असम सरकार ने पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले से अशांत क्षेत्र की घोषणा वापस ली - Govt of Assam
असम सरकार ने पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले से अशांत क्षेत्र की घोषणा वापस ले ली है.
Etv Bharat
दिसपुर : असम सरकार ने पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले से अशांत क्षेत्र की घोषणा वापस ले ली है. इस बारे में गृह और राजनीतिक विभाग के प्रधान सचिव नीरज वर्मा ने बताया कि इससे पहले पहले AFSPA ने असम में 9 जिलों और 1 उप-मंडल को कवर किया था, अब इसमें 8 जिले और एक उप-मंडल शामिल किया गया है.