ETV Bharat / bharat

आसाराम के यौन उत्पीड़न की शिकार युवती के पिता ने फिल्म "सिर्फ एक बंदा काफी है" पर जताई आपत्ति

ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म "सिर्फ एक बंदा काफी है" में आसाराम बापू की करतूतों की कहानी दिखाई गई है. इसको लेकर आसाराम बापू के यौन उत्पीड़न की शिकार युवती के पिता का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि फिल्म बनाने से पहले निर्माता ने उनसे कोई अनुमति नहीं ली.

Sirf Ek Banda Kafi Hai
Sirf Ek Banda Kafi Hai
author img

By

Published : May 27, 2023, 9:39 PM IST

आसाराम के यौन उत्पीड़न की शिकार युवती के पिता का बड़ा बयान

शाहजहांपुर: ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म "सिर्फ एक बंदा काफी है" को लेकर आसाराम के यौन उत्पीड़न की शिकार युवती के पिता ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि इस फिल्म के निर्माता ने उनसे कोई अनुमति नहीं ली. अभी उन्होंने फिल्म देखी नहीं है. फिल्म देखने के बाद अगर इसमें किसी भी प्रकार की उनके परिवार के खिलाफ या फिर कोई दृश्य आपत्तिजनक होगा तो उसको लेकर आपत्ति दाखिल की जाएगी.

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में आसाराम द्वारा यौन उत्पीड़न की शिकार युवती के पिता ने उनकी बेटी से जुड़ी घटना पर बनी फिल्म पर आपत्ति जाहिर की है. उनका कहना है कि फिल्म ”सिर्फ एक बंदा काफी है” के निर्माता ने उनसे कोई अनुमति नहीं ली. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म में अगर उनकी बेटी से जुड़े कोई भी दृश्य आपत्ति वाले या उनके खिलाफ होंगे तो वह इसकी शिकायत पुलिस में करेंगे.

पीड़िता के पिता का कहना है कि आसाराम एक बेहद दुराचारी बाबा है, जिसने कई लोगों की जिंदगी बर्बाद की है. ऐसे में अगर यह फिल्म आसाराम के कारनामों को खोलने वाली होगी तो वह इसका स्वागत करेंगे. फिलहाल उन्होंने इस बात को स्पष्ट कर दिया है कि फिल्म देखने के बाद वो तय करेंगे कि इसकी पुलिस में शिकायत की जाएगी या नहीं. गौरतलब है कि 2015 में शाहजहांपुर की रहने वाली नाबालिग बेटी के साथ आसाराम ने दुष्कर्म किया था, जिसके बाद कोर्ट ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. आसाराम इन दिनों जेल में है.

पीड़िता के पिता का कहना है कि फिल्म के निर्माता ने हमसे कोई अनुमति नहीं ली है. अभी तक हमने फिल्म देखी नहीं है। फिल्म देखने के बाद ही अगर फिल्म उनके परिवार के खिलाफ हुई या फिर कोई दृश्य आपत्ति दाखिल करने वाले हुए तो इसकी शिकायत पुलिस में करेंगे.

ये भी पढ़ेंः ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे... दोस्त की मौत नहीं बर्दाश्त कर पाया युवक, जलती चिता में कूदा

आसाराम के यौन उत्पीड़न की शिकार युवती के पिता का बड़ा बयान

शाहजहांपुर: ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म "सिर्फ एक बंदा काफी है" को लेकर आसाराम के यौन उत्पीड़न की शिकार युवती के पिता ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि इस फिल्म के निर्माता ने उनसे कोई अनुमति नहीं ली. अभी उन्होंने फिल्म देखी नहीं है. फिल्म देखने के बाद अगर इसमें किसी भी प्रकार की उनके परिवार के खिलाफ या फिर कोई दृश्य आपत्तिजनक होगा तो उसको लेकर आपत्ति दाखिल की जाएगी.

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में आसाराम द्वारा यौन उत्पीड़न की शिकार युवती के पिता ने उनकी बेटी से जुड़ी घटना पर बनी फिल्म पर आपत्ति जाहिर की है. उनका कहना है कि फिल्म ”सिर्फ एक बंदा काफी है” के निर्माता ने उनसे कोई अनुमति नहीं ली. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म में अगर उनकी बेटी से जुड़े कोई भी दृश्य आपत्ति वाले या उनके खिलाफ होंगे तो वह इसकी शिकायत पुलिस में करेंगे.

पीड़िता के पिता का कहना है कि आसाराम एक बेहद दुराचारी बाबा है, जिसने कई लोगों की जिंदगी बर्बाद की है. ऐसे में अगर यह फिल्म आसाराम के कारनामों को खोलने वाली होगी तो वह इसका स्वागत करेंगे. फिलहाल उन्होंने इस बात को स्पष्ट कर दिया है कि फिल्म देखने के बाद वो तय करेंगे कि इसकी पुलिस में शिकायत की जाएगी या नहीं. गौरतलब है कि 2015 में शाहजहांपुर की रहने वाली नाबालिग बेटी के साथ आसाराम ने दुष्कर्म किया था, जिसके बाद कोर्ट ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. आसाराम इन दिनों जेल में है.

पीड़िता के पिता का कहना है कि फिल्म के निर्माता ने हमसे कोई अनुमति नहीं ली है. अभी तक हमने फिल्म देखी नहीं है। फिल्म देखने के बाद ही अगर फिल्म उनके परिवार के खिलाफ हुई या फिर कोई दृश्य आपत्ति दाखिल करने वाले हुए तो इसकी शिकायत पुलिस में करेंगे.

ये भी पढ़ेंः ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे... दोस्त की मौत नहीं बर्दाश्त कर पाया युवक, जलती चिता में कूदा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.