झांसीः जिले में गुरुवार को अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम का पुलिस ने एनकाउंटर किया था. इसके बाद दोनों के शवों को दफनाने के लिए शुक्रवार सुबह से ही प्रयागराज में कब्र खोदने की तैयारी शुरू कर दी गई थी. वहीं, परिजनों के शव लेने न आने से प्रशासन ने झांसी के जीवन शाह कब्रिस्तान दो कब्र खुदवाने का काम शुरू करा दिया गया. कहा जा रहा है कि यदि असद और गुलाम के परिजन शव लेने नहीं आए तो दोनों शवों को झांसी के इसी कब्रिस्तान में दफना दिया जाएगा.
झांसी किले के पास जीवनशाह कब्रिस्तान की कमेटी से पुलिस ने दो कब्र खुदवाने के लिए कहा. कमेटी के मुताबिक ये दोनों कब्रें असद और गुलाम के शवों के लिए खुदवाई जा रहीं हैं. यदि दोनों के शव लेने परिजन शाम तक नहीं आए तो झांसी में खोदी जा रही इन्ही कब्रों में दोनों शवों को सुपुर्द ए खाक कर दिया जाएगा. इसके लिए कब्रिस्तान कमेटी की ओर से तैयारी की जा रही है.
समाजसेवी अलाउद्दीन कुरैशी ने बताया कि उनको प्रशासन की तरफ से दो कब्र खुदवाने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि यदि यहीं दोनों शव दफनाए गए तो शरीयत के मुताबिक ही काम किया जाएगा. इस्लामिक रीति रिवाज के अनुसार गुसल कराने के बाद मैयत को दफनाया जाता है. उसी के अनुरूप दोनों शवों को दफनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि उनसे पुलिस ने जैसा कहा वह वैसी तैयारी करवा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः अतीक अहमद और अशरफ से पूछताछ जारी, बेटे असद-शूटर गुलाम का हुआ पोस्टमार्टम