अमरावती: आंध्र प्रदेश में प्रकाशम जिले के कोमारोलू मंडल के अक्कापल्ली (Akkapalli of Komarolu mandal in Prakasam district) में दस दिन पहले मारे गए एक लड़के की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. आरोपी सेना का एक जवान निकला जिसने अपनी यौन इच्छा को संतुष्ट करने के लिए लड़के की हत्या कर दी. फिर उसने इस जघन्य अपराध को छिपाने के लिए कैसे षड़यंत्र रचा. लेकिन आखिरकार धरा गया.
जिले के एसपी मलिका गर्ग के अनुसार गांव का रहने वाला भूमा श्रीनाथ (11) टाटीचेरला मोटू जिला स्कूल की छठी कक्षा का छात्र था. वह इसी महीने की 22 तारीख को स्कूल से घर लौटा और अपने घर के पास खेल रहा था कि तभी अचानक वह गायब हो गया. लड़के के माता-पिता ने लड़के के लापता होने की शिकायत गिद्दलुर थाने (Giddalur Police Station) में दर्ज कराई.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. इस बीच पिछले 25 तारीख को लड़के का शव इदाकमल्लू उपनगर के एक खेत के कुएं में मिला. लड़के के पेट में एक पत्थर बांधकर कुएं में फेंका गया था. पुलिस ने उसके शव को बरामद कर लिया. पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि आरोपी प्रशांत कुमार सेना का जवान है. छुट्टी पर गांव आया था और पिछले कुछ समय से अपने गृहनगर अक्कापल्ली में रह रहा था.
कैसे दिया वारदात को अंजाम
एसपी ने बताया, 'आरोपी वेंकट प्रशांत कुमार सेना का जवान है (Venkata Prashant Kumar is Army jawan) . उसे इंटरनेट पर पोर्न देखने की आदत है. वह इस महीने की 22 तारीख को अपने मोबाइल पर पोर्न देखकर अपनी यौन इच्छा को संतुष्ट करना चाहता था. फिर उसने बच्चे को 100 रुपये दिए और उसे अपनी बाइक बैठा कर खेत के कुएं पास ले गया. इस वक्त करीब आठ बज रहा था. उसके बाद आरोपी ने लड़के का यौन उत्पीड़न करने का प्रयास किया. तभी लड़का जोर- जोर से चिल्लाने लगा. फिर आरोपी ने लड़के की गला घोंटकर हत्या कर दी और सबूत मिटाने के लिए शर्ट भी उतार दी. इसके बाद उसने लड़के की कमर पर करीब छह किलो का पत्थर बांधकर कुएं में फेंक दिया.
ये भी पढ़ें-बालिका के पिता का बड़ा खुलासा, कहा- लगातार मिल रही धमकियां
कैसे आरोपी ने पुलिस को भटकाने की कोशिश की
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वेंकट प्रशांत कुमार ने पुलिस का ध्यान भटकाने की कोशिश की. हत्या के अगले दिन, उसने अपने एक दोस्त से फर्जी डाक्यूमेंट लेकर एक सिम कार्ड लिया. फिर उसने फिल्मी स्टाइल में लड़के के परिवार वालों को फोन कर लड़के को किडनैप करने की बात कही. उसने लड़के के लिए 50 लाख रुपये फरौती मांगी. इस बीच उसने लड़के के चाचा को इस संबंध में मैसेज भी किया. आरोपी ने धमकी दी कि अगर मांग की गई राशि का भुगतान नहीं किया गया तो लड़के को मार दिया जाएगा. लड़के के रिश्तेदारों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने जांच शुरू की और आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.