ETV Bharat / bharat

असम में आतंकी संगठन से ताल्लुक रखने के आरोप में एक और गिरफ्तार - bongaigaon

अल कायदा से संबंध रखने के शक में दो मौलवियों को भी 21 अगस्त को गोलपाड़ा से गिरफ्तार किया गया था. उन पर मुस्लिम युवकों को बरगलाने और महजबी चरमपंथ की ओर धकेलने तथा पिछले तीन-चार वर्षों के दौरान जिहादी गतिविधियों में शामिल रहने का आरोप है.

आतंकी संगठन से था ताल्लुक
आतंकी संगठन से था ताल्लुक
author img

By

Published : Aug 26, 2022, 1:09 PM IST

गोलपाड़ा: असम के बोंगईगांव जिले से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जिस पर अल-कायदा के भारतीय महाद्वीप स्थित संगठन से जुड़े होने का आरोप है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आरोपी उन तीन व्यक्तियों में से एक है जिन्हें इस सप्ताह राज्य पुलिस ने आतंकी संगठन से ताल्लुक रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है. अधिकारी ने कहा कि बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया तीसरा व्यक्ति गोलपाड़ा का रहने वाला है और उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

बता दें, अल कायदा से संबंध रखने के शक में दो मौलवियों को भी 21 अगस्त को गोलपाड़ा से गिरफ्तार किया गया था. उन पर मुस्लिम युवकों को बरगलाने और महजबी चरमपंथ की ओर धकेलने तथा पिछले तीन-चार वर्षों के दौरान जिहादी गतिविधियों में शामिल रहने का आरोप है. तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस महानिदेशक भास्कर ज्योति महंत ने पुलिस महानिरीक्षक (पश्चिमी रेंज) दिलीप कुमार डे और गोलपाड़ा, बारपेटा तथा बोंगईगांव जिले के पुलिस अधीक्षकों के साथ यहां बृहस्पतिवार को बैठक की.

पढ़ें: असम में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक उग्रवादी जख्मी, छह गिरफ्तार

डीजीपी ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि जिले से गिरफ्तार किये गए तीनों आरोपियों के कई ऐसे लोगों से संपर्क हैं जो जिहादी गतिविधियों में शामिल रहे हैं और उन्हें पहले भी राज्य में गिरफ्तार किया गया था.

पीटीआई-भाषा

गोलपाड़ा: असम के बोंगईगांव जिले से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जिस पर अल-कायदा के भारतीय महाद्वीप स्थित संगठन से जुड़े होने का आरोप है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आरोपी उन तीन व्यक्तियों में से एक है जिन्हें इस सप्ताह राज्य पुलिस ने आतंकी संगठन से ताल्लुक रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है. अधिकारी ने कहा कि बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया तीसरा व्यक्ति गोलपाड़ा का रहने वाला है और उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

बता दें, अल कायदा से संबंध रखने के शक में दो मौलवियों को भी 21 अगस्त को गोलपाड़ा से गिरफ्तार किया गया था. उन पर मुस्लिम युवकों को बरगलाने और महजबी चरमपंथ की ओर धकेलने तथा पिछले तीन-चार वर्षों के दौरान जिहादी गतिविधियों में शामिल रहने का आरोप है. तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस महानिदेशक भास्कर ज्योति महंत ने पुलिस महानिरीक्षक (पश्चिमी रेंज) दिलीप कुमार डे और गोलपाड़ा, बारपेटा तथा बोंगईगांव जिले के पुलिस अधीक्षकों के साथ यहां बृहस्पतिवार को बैठक की.

पढ़ें: असम में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक उग्रवादी जख्मी, छह गिरफ्तार

डीजीपी ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि जिले से गिरफ्तार किये गए तीनों आरोपियों के कई ऐसे लोगों से संपर्क हैं जो जिहादी गतिविधियों में शामिल रहे हैं और उन्हें पहले भी राज्य में गिरफ्तार किया गया था.

पीटीआई-भाषा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.