श्रीनगर: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि पश्चिमी दुनिया खासकर अमेरिकी मीडिया दुनिया से अपनी खराब छवि छिपाने के लिए जम्मू-कश्मीर पर भारत के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहा है. मनोज सिन्हा ने श्रीनगर में सूचना विभाग के एक समारोह में बोलते हुए कहा कि भारत का संविधान प्रेस को स्वतंत्रता देता है लेकिन देश की अखंडता को नुकसान न पहुंचे इसके लिए कुछ सीमाएं रखी हैं.
पत्रकारों को यहां रिपोर्ट करने के लिए बहुत अधिक स्वतंत्रता है. अमेरिका में भारत की तुलना में अधिक पत्रकारों पर कई अपराधों के लिए मुकदमा चलाया गया है या उन्हें जेल में डाला गया है. मनोज सिन्हा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में 428 समाचार पत्र प्रकाशित होते हैं जबकि पंजाब में 315 समाचार पत्र छपते हैं, हालांकि जम्मू कश्मीर पंजाब राज्य से छोटा है.
बता दें कि रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स के वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स 2022 में भारत 150वें स्थान पर है, जबकि पाकिस्तान 157वें, श्रीलंका 146वें, बांग्लादेश 162वें और म्यांमार 176वें स्थान पर है. उल्लेखनीय है कि अमेरिकी मीडिया में अनुच्छेद 370 के रद्द होने के बाद कश्मीर के हालात और प्रेस की आजादी को लेकर कई खबरें और विश्लेषण प्रकाशित हो चुके हैं, जिनसे भारत में प्रेस की आजादी को लेकर कई सवाल उठे हैं. वहीं, अमेरिकी और पश्चिमी मीडिया में पत्रकारों को गिरफ्तार करने या उन पर दबाव बनाने पर कई टिप्पणियां और रिपोर्टें भी प्रकाशित हुई हैं.