धारवाड़ (कर्नाटक): केंद्रीय मंत्री और राजस्थान चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी ने शनिवार को धारवाड़ में संवाददाताओं से कहा, राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सहित हर कोई मेरे सीधे संपर्क में है. यह झूठ है कि राजस्थान बीजेपी इकाई में मतभेद है. अगला कदम भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व में तय किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि इस फैसले से हर कोई बाध्य होगा.
वहीं, मंत्री जोशी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. इससे पहले यूपीए था. अब I.N.D.I.A. क्या आप जानते हैं क्यों?, यूपीए के दौरान 12 लाख करोड़ से ज्यादा का घोटाला हुआ इसका ब्रांड नाम बर्बाद हो गया है. तो अब उन्होंने एक नया नाम I.N.D.I.A बना लिया है. तीन राज्यों में कांग्रेस जीत नहीं पाई. वे अपना अस्तित्व खोने की स्थिति में आ गए हैं. जोशी ने कर्नाटक कांग्रेस सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस का मतलब सीसी पार्टी है जिसका मतलब है 'भ्रष्टाचार में प्रतिस्पर्धा'.
उन्होंने कर्नाटक कांग्रेस सरकार का जिक्र किया. राजस्थान की पूर्व सीएम और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे ने इस बार अपनी पारंपरिक सीट - झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की और वह राजस्थान की सीएम बनने के दावेदारों में से हैं. अन्य संभावित दावेदार केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और बाबा बालकनाथ हैं.