अलीगढ़: जिले में बुधवार को शराब पीने से 6 लोग बीमार पड़ गए. उसमें से एक की मौत हो गई. वहीं, बीमार हालत में लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से एक की हालत गंभीर है. उसे जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. घटना थाना लोधा क्षेत्र के बड़ा गांव अकबरपुर की है. बताया जा रहा है कि होली के मौके पर लोगों ने जमकर शराब पी थी. इसके बाद 6 लोगों की तबीयत बिगड़ गई.
पीड़ित परिवार के सदस्य बंटी ने बताया कि गांव का ही हरपाल भांग खाने और शराब पीने का आदी था. बुधवार को भी उसने भांग और शराब पी थी और घर से पिता उमा शंकर को भी बुलाकर ले गया. इनके साथ 5-6 लोगों ने जमकर शराब का सेवन किया. इसके बाद सभी की हालत बिगड़ गई. हरपाल को पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत बिगड़ने पर जेएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया. यहां हरपाल ने दम तोड़ दिया. वहीं, उमाशंकर की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनका जेएन मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.
बंटी ने बताया कि उसके पिता उमाशंकर को हरपाल शराब पीने के लिए घर से बुलाकर ले गया था. बंटी ने बताया कि हरपाल भांग के साथ शराब आदि का भी सेवन करता था. हरपाल ने कुछ ज्यादा ही पी ली थी, जिससे उसकी हालत खराब हो गई. मेडिकल कॉलेज में हरपाल की मौत हो गई. वहीं, पिता उमाशंकर बेहोशी की हालत में हैं. जबकि, चार लोग की हालत सही है.
यह भी पढ़ें: Saharanpur में दो पक्षों में पथराव, 4 महिलाओं समेत 12 लोग घायल