ETV Bharat / bharat

अयोध्या के श्रीराम एयरपोर्ट पर लैंडिंग ट्रायल सफल, पहली बार उतरा वायुसेना का एयरबस A320 - अयोध्या एयरपोर्ट पर पहली बार विमान की लैंडिंग

Aircraft Landing at Ayodhya Airport: अयोध्या के मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट की लैंडिंग सकुशल रूप से संपन्न हुई है. जिसे देखकर एयरपोर्ट निर्माण कंपनी और संबंधित अधिकारी काफी उत्साहित है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 22, 2023, 7:04 PM IST

Updated : Dec 23, 2023, 6:26 AM IST

अयोध्या के मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट पर पहली बार उतरा कोई विमान.

अयोध्या: मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट शुक्रवार की दोपहर एक ऐतिहासिक पल का गवाह बना. जब पहली बार इस नवनिर्मित एयरपोर्ट पर भारतीय वायु सेना का एक विशालकाय विमान रन-वे पर उतरा. यह विमान इस एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग का ट्रायल करने के लिए आया था. इस विमान में सिविल एविएशन से जुड़े अधिकारी आए थे. जिन्होंने विमान की लैंडिंग के साथ ही एयरपोर्ट के रन-वे की गुणवत्ता और अन्य सुविधाओं की जांच की.

भारतीय वायु सेना का एयरबस A320 विमान एयरपोर्ट पर उतराः शुक्रवार की दोपहर अयोध्या के मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट पर भारतीय वायु सेना का एयरबस A320 विमान रन-वे पर लैंड किया. पूरी रफ्तार के साथ तेज आवाज करते हुए जब विमान एयरपोर्ट के रन-वे पर लैंड किया तो एयरपोर्ट परिसर में मौजूद कर्मचारी और अधिकारी उत्साहित हो उठे. बता दें कि 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी एयरपोर्ट से अयोध्या से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट को रवाना करेंगे और उसी दिन एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट का इनॉग्रल टेक ऑफ होगा. जिसके बाद छह जनवरी से नियमित रूप से एयरपोर्ट से विमान का संचालन शुरू हो जाएगा.

छह जनवरी से अयोध्या से अन्य शहरों के लिए भी मिलने लगेंगी फ्लाइटः प्रधानमंत्री द्वारा इस एयरपोर्ट का उद्घाटन करने से पहले सुरक्षा मानकों की जांच करने के लिए भारतीय वायु सेना के विमान को इस नवनिर्मित एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया है. छह जनवरी से अयोध्या से दिल्ली के लिए पहली फ्लाइट रवाना होगी. इसके बाद अयोध्या से अहमदाबाद सहित अन्य शहरों के लिए भी उड़ाने शुरू कर दी जाएंगी.

2900 से 3500 के बीच का होगा अयोध्या से दिल्ली का टिकटः अयोध्या के मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट इंडिगो द्वारा संचालित की जाएगी. इसके बाद 16 जनवरी से एयर इंडिया की फ्लाइट भी शुरू होने की सूचना है. अयोध्या से दिल्ली तक का सफर 1 घंटे 30 मिनट में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. शुरुआती दौर में 2900 से लेकर 3500 तक टिकट की दर वर्तमान में दिखाई दे रही है. हालांकि सीटों की संख्या कम होने पर विमान कंपनियों की विक्रय नीति के अनुसार टिकट की दर बढ़ और घट भी सकती है.

ये भी पढ़ेंः अयोध्या की सड़कों पर तमिल-तेलगु भाषा में भी मिलेंगी सूचनाएं, कुछ मार्गों पर नहीं चलेंगे ई-रिक्शा

अयोध्या के मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट पर पहली बार उतरा कोई विमान.

अयोध्या: मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट शुक्रवार की दोपहर एक ऐतिहासिक पल का गवाह बना. जब पहली बार इस नवनिर्मित एयरपोर्ट पर भारतीय वायु सेना का एक विशालकाय विमान रन-वे पर उतरा. यह विमान इस एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग का ट्रायल करने के लिए आया था. इस विमान में सिविल एविएशन से जुड़े अधिकारी आए थे. जिन्होंने विमान की लैंडिंग के साथ ही एयरपोर्ट के रन-वे की गुणवत्ता और अन्य सुविधाओं की जांच की.

भारतीय वायु सेना का एयरबस A320 विमान एयरपोर्ट पर उतराः शुक्रवार की दोपहर अयोध्या के मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट पर भारतीय वायु सेना का एयरबस A320 विमान रन-वे पर लैंड किया. पूरी रफ्तार के साथ तेज आवाज करते हुए जब विमान एयरपोर्ट के रन-वे पर लैंड किया तो एयरपोर्ट परिसर में मौजूद कर्मचारी और अधिकारी उत्साहित हो उठे. बता दें कि 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी एयरपोर्ट से अयोध्या से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट को रवाना करेंगे और उसी दिन एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट का इनॉग्रल टेक ऑफ होगा. जिसके बाद छह जनवरी से नियमित रूप से एयरपोर्ट से विमान का संचालन शुरू हो जाएगा.

छह जनवरी से अयोध्या से अन्य शहरों के लिए भी मिलने लगेंगी फ्लाइटः प्रधानमंत्री द्वारा इस एयरपोर्ट का उद्घाटन करने से पहले सुरक्षा मानकों की जांच करने के लिए भारतीय वायु सेना के विमान को इस नवनिर्मित एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया है. छह जनवरी से अयोध्या से दिल्ली के लिए पहली फ्लाइट रवाना होगी. इसके बाद अयोध्या से अहमदाबाद सहित अन्य शहरों के लिए भी उड़ाने शुरू कर दी जाएंगी.

2900 से 3500 के बीच का होगा अयोध्या से दिल्ली का टिकटः अयोध्या के मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट इंडिगो द्वारा संचालित की जाएगी. इसके बाद 16 जनवरी से एयर इंडिया की फ्लाइट भी शुरू होने की सूचना है. अयोध्या से दिल्ली तक का सफर 1 घंटे 30 मिनट में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. शुरुआती दौर में 2900 से लेकर 3500 तक टिकट की दर वर्तमान में दिखाई दे रही है. हालांकि सीटों की संख्या कम होने पर विमान कंपनियों की विक्रय नीति के अनुसार टिकट की दर बढ़ और घट भी सकती है.

ये भी पढ़ेंः अयोध्या की सड़कों पर तमिल-तेलगु भाषा में भी मिलेंगी सूचनाएं, कुछ मार्गों पर नहीं चलेंगे ई-रिक्शा

Last Updated : Dec 23, 2023, 6:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.