फिरोजाबादः अभी अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ करने की चर्चा चल ही रही है कि इसी बीच देश में कांच की नगरी और सुहाग नगरी के नाम से पहचान रखने वाले जनपद फिरोजाबाद के नाम बदलने की तैयारी शुरू हो गई है. जिला पंचायत और नगर निगम ने फिरोजाबाद का नाम बदलकर चंद्रनगर रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. अब यह प्रस्ताव शासन को मंजूरी के लिए भेजा जाएगा.
फिरोजाबाद गजेटियर के मुताबिक पहले इस शहर का नाम चंद्रावर ही हुआ करता था. सन 1566 में अकबर के शासन में अकबर के ही मनसबदार फिरोजशाह ने फिरोज चंद्रनगर के स्थान पर इस शहर का नाम फिरोजाबाद रखा था. यहां आज भी चंद्रवार गांव स्थित है जो शहर से लगभग 12 किलोमीटर दूर दक्षिण दिशा में यमुना नदी के किनारे स्थित है. यहां पर प्राचीन और खण्डहर मकान और खंडहर हो चुका किला आज भी मौजूद है. जब यह चंद्रवार खुशहाल गांव था तब यहां राजा चंद्रसेन राज्य करते थे. उनके समय के कई जैन मंदिर भी यहां स्थित है. इस गांव को जाने वाली जो सड़क है उसकी शुरुआत भी चंद्रवार गेट के नाम से ही होती है.
राजा चंद्रसेन के शासन काल में मोहम्मद गोरी ने यहां आक्रमण किया था तभी से यहां का गौरव नष्ट हो गया था. काफी समय से मांग उठ रही थी कि सरकार फिरोजाबाद का नाम बदलकर फिर से चंद्र नगर कर दे. इस संबंध में अगस्त 2021 में जिला पंचायत में एक प्रस्ताव पारित हुआ था जिसमें फिरोजाबाद का नाम बदलकर चंद्र नगर किए जाने के निर्णय पर मुहर लगाते हुए पारित प्रस्ताव को मंजूरी के लिए शासन को भेजा गया था जो शासन में लंबित है.
इस प्रस्ताव को ब्लाक प्रमुख सदर लक्ष्मी नारायण यादव ने रखा था.गुरुवार को नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में भी फिरोजाबाद का नाम बदलकर चंद्रनगर किए जाने का प्रस्ताव पास किया गया. नाम परिवर्तन के मुद्दे पर 12 सदस्यों की कार्यकारिणी में से 11 सदस्य इस प्रस्ताव के पक्ष में रहे. महापौर श्रीमती कामिनी राठौर ने कहा है कि नगर निगम की कार्यकारिणी में फिरोजाबाद को चंद्र नगर किये जाने का प्रस्ताव पास हुआ है.यह प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा.
इन जिलों और स्थानों के नाम बदले जा चुके
इलाहाबाद - प्रयागराज
फैजाबाद - अयोध्या
मुगलसराय रेलवे स्टेशन -पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन
गोरखपुर का उर्दू बाजार - हिंदी बाजार
हुमायूंपुर - हनुमान नगर
मीना बाजार -माया बाजार
अलीपुर -आर्य नगर
झांसी रेलवे स्टेशन -वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन
बनारस रेलवे स्टेशन -काशी रेलवे स्टेशन
इन जिलों के नाम बदलने की तैयारी
अलीगढ़, फिरोजाबाद, संभल, फर्रुखाबाद, सुल्तानपुर, शाहजहांपुर, आगरा, मैनपुरी और देवबंद. इसमें अलीगढ़ और फिरोजाबाद नगर निगम प्रस्तावित नाम को मंजूरी दे चुके हैं.
इन जिलों के लिए भी ये नाम प्रस्तावित
गाजीपुर-गाधिपुर
शाहजहांपुर-शादीपुर
आजमगढ़ -आर्य नगर
लखनऊ-लक्ष्मणपुरी
ये भी पढ़ेंः योगी सरकार अब अलीगढ़ का बदलेगी नाम, नगर निगम ने हरिगढ़ के नाम का प्रस्ताव किया पास
ये भी पढ़ेंः उत्तकाशी की सिलक्यारा टनल में फंसे लखीमपुर के मंजीत के संघर्ष की कहानी पिता की जुबानी