ETV Bharat / bharat

200 Crore Money Laundering Case: एक्ट्रेस नोरा फतेही सुनवाई के लिए पहुंची पटियाला हाउस कोर्ट - sukesh chandrashekhar case update

महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपए के मनी लांड्रिंग मामले की सुनवाई के लिए नोरा फतेही सोमवार को पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची. जैकलिन के द्वारा नोरा का नाम लिए जाने के बाद वह भी कोर्ट की चक्कर लगा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 31, 2023, 1:12 PM IST

Updated : Jul 31, 2023, 7:45 PM IST

नई दिल्ली: फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही सोमवार सुबह पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची. नोरा महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लांड्रिंग केस में सुनवाई के लिए सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर कोर्ट पहुंची. नोरा फतेही सोमवार सुबह जब कोर्ट पहुंची तो उनके साथ उनके वकील भी मौजूद थे. 200 करोड़ रुपये के मनी लांड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सुकेश चंद्रशेखर के साथ चार्जशीट में जैकलिन फर्नांडीस को भी आरोपी बनाया है.

जैकलिन फर्नांडीस पर दर्ज कराए गए मानहानि मामले में नोरा फतेही ने मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज कराते हुए कहा कि जैकलिन फर्नांडीज और सुकेश चंद्रशेखर पर चल रहे 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें बली का बकरा बनाया गया था. इस मामले में शामिल लोगों से उनका कोई संबंध नहीं है. जैकलिन ने मुझे गोल्ड डिगर बोला है. साथ ही मुझ पर एक ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ संबंध रखने का आरोप लगाया है. जैकलिन ने अपने खिलाफ चल रहे आपराधिक मामले से ध्यान हटाने के लिए उनका नाम शामिल किया है. इसकी वजह से उन्हें मानसिक समस्याएं भी हुई है. साथ ही उनकी छवि को खराब करने के लिए कई बयान दिए हैं. इससे उनकी छवि और करियर को काफी नुकसान हुआ है. इसलिए उन्होंने यह मानहानि का केस दर्ज कराया है. पिछले 8 सालों में उन्होंने जो समस्या सुकेश और जैकलिन के साथ नाम जोड़ने से झेली है, उसका वह मुआवजा चाहती हैं.

  • #WATCH सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले के संबंध में अभिनेत्री-डांसर नोरा फतेही दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचीं। pic.twitter.com/cyQ4iriIst

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) July 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नोरा फतेही ने जैकलिन पर किया मानहानि केसः जैकलीन ने सुकेश द्वारा अभिनेत्री नोरा फतेही को भी गिफ्ट देने की बात कही थी. इससे पहले पांच जुलाई को अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस भी इसी मामले में कोर्ट में पेश हुई थीं. अभिनेत्री जैकलिन ने ही सुकेश द्वारा अभिनेत्री नोरा फतेही को भी गिफ्ट देने की बात कही थी. ऐसा कहने पर मनी लांड्रिंग मामले में घसीटने का आरोप लगाते हुए नोरा फतेही ने जैकलिन पर मानहानि का केस दायर किया है. नोरा फतेही ने जैकलिन पर मनी लांड्रिंग मामले में घसीटने और सुकेश के साथ नाम जोड़ने को लेकर यह केस किया है. नोरा द्वारा केस दायर करने के मामले में भी जैकलिन पटियाला हाउस कोर्ट में चक्कर लगा रही है.

ये भी पढ़ें: ...जब इस अंदाज में ईडी के दफ्तर पहुंची अभिनेत्री नोरा फतेही, देखते रह गये लोग

ईडी कर चुकी है लंबी पूछताछ

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने जैकलिन से लंबी पूछताछ की है. एजेंसी का ऐसा दावा है कि जैकलिन के पास इस बात के पुख्ता सबूत है कि सुकेश ने 200 करोड़ रूपये की ठगी के पैसों से जैकलिन फर्नांडीस को भी फायदा पहुंचाया है. सुकेश ने जैकलीन को जो करोड़ों रुपये के गिफ्ट दिए थे, उसे भी ईडी ने जब्त कर लिया है. ईडी ने यह भी दावा किया है कि जैकलिन ने सुकेश से जेल में भी मुलाकात की थी.

ये भी पढ़ें: जैकलिन फर्नांडीस की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी, कल सुनाया जाएगा फैसला

नई दिल्ली: फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही सोमवार सुबह पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची. नोरा महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लांड्रिंग केस में सुनवाई के लिए सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर कोर्ट पहुंची. नोरा फतेही सोमवार सुबह जब कोर्ट पहुंची तो उनके साथ उनके वकील भी मौजूद थे. 200 करोड़ रुपये के मनी लांड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सुकेश चंद्रशेखर के साथ चार्जशीट में जैकलिन फर्नांडीस को भी आरोपी बनाया है.

जैकलिन फर्नांडीस पर दर्ज कराए गए मानहानि मामले में नोरा फतेही ने मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज कराते हुए कहा कि जैकलिन फर्नांडीज और सुकेश चंद्रशेखर पर चल रहे 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें बली का बकरा बनाया गया था. इस मामले में शामिल लोगों से उनका कोई संबंध नहीं है. जैकलिन ने मुझे गोल्ड डिगर बोला है. साथ ही मुझ पर एक ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ संबंध रखने का आरोप लगाया है. जैकलिन ने अपने खिलाफ चल रहे आपराधिक मामले से ध्यान हटाने के लिए उनका नाम शामिल किया है. इसकी वजह से उन्हें मानसिक समस्याएं भी हुई है. साथ ही उनकी छवि को खराब करने के लिए कई बयान दिए हैं. इससे उनकी छवि और करियर को काफी नुकसान हुआ है. इसलिए उन्होंने यह मानहानि का केस दर्ज कराया है. पिछले 8 सालों में उन्होंने जो समस्या सुकेश और जैकलिन के साथ नाम जोड़ने से झेली है, उसका वह मुआवजा चाहती हैं.

  • #WATCH सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले के संबंध में अभिनेत्री-डांसर नोरा फतेही दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचीं। pic.twitter.com/cyQ4iriIst

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) July 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नोरा फतेही ने जैकलिन पर किया मानहानि केसः जैकलीन ने सुकेश द्वारा अभिनेत्री नोरा फतेही को भी गिफ्ट देने की बात कही थी. इससे पहले पांच जुलाई को अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस भी इसी मामले में कोर्ट में पेश हुई थीं. अभिनेत्री जैकलिन ने ही सुकेश द्वारा अभिनेत्री नोरा फतेही को भी गिफ्ट देने की बात कही थी. ऐसा कहने पर मनी लांड्रिंग मामले में घसीटने का आरोप लगाते हुए नोरा फतेही ने जैकलिन पर मानहानि का केस दायर किया है. नोरा फतेही ने जैकलिन पर मनी लांड्रिंग मामले में घसीटने और सुकेश के साथ नाम जोड़ने को लेकर यह केस किया है. नोरा द्वारा केस दायर करने के मामले में भी जैकलिन पटियाला हाउस कोर्ट में चक्कर लगा रही है.

ये भी पढ़ें: ...जब इस अंदाज में ईडी के दफ्तर पहुंची अभिनेत्री नोरा फतेही, देखते रह गये लोग

ईडी कर चुकी है लंबी पूछताछ

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने जैकलिन से लंबी पूछताछ की है. एजेंसी का ऐसा दावा है कि जैकलिन के पास इस बात के पुख्ता सबूत है कि सुकेश ने 200 करोड़ रूपये की ठगी के पैसों से जैकलिन फर्नांडीस को भी फायदा पहुंचाया है. सुकेश ने जैकलीन को जो करोड़ों रुपये के गिफ्ट दिए थे, उसे भी ईडी ने जब्त कर लिया है. ईडी ने यह भी दावा किया है कि जैकलिन ने सुकेश से जेल में भी मुलाकात की थी.

ये भी पढ़ें: जैकलिन फर्नांडीस की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी, कल सुनाया जाएगा फैसला

Last Updated : Jul 31, 2023, 7:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.