ETV Bharat / bharat

गुजरात पुलिस के एक फोन पर एक्टिव हुई यूपी STF, व्यापारी से 40 करोड़ के हीरे लूटने वाला आरोपी लखनऊ से गिरफ्तार - शकील उर्फ कुक्कू

यूपी एसटीएफ ने गुजरात पुलिस के साथ पांच साल से फरार चल रहे एक आरोपी (Accused of looting diamonds in Gujarat) को गिरफ्तार करने का दावा किया है. अंबेडकर नगर के रहने वाला शकील उर्फ कुक्कू करीब पांच साल से फरार था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 13, 2023, 4:55 PM IST

Updated : Dec 13, 2023, 5:24 PM IST

लखनऊ : गुजरात में पांच वर्ष पहले हीरा व्यापारी को गोली मारकर करोड़ों के हीरे लूटने के आरोपी को यूपी एसटीएफ ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है. आरोपी अंबेडकर नगर का रहने वाला है और बीते पांच वर्षों से फरारी काट रहा था. इससे पहले गुजरात पुलिस लूट के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि कुक्कू फरार चल रहा था. जिसके बाद गुजरात पुलिस ने यूपी एसटीएफ से उसकी गिरफ्तारी के लिए मदद मांगी थी.

व्यापारी को गोली मारकर लूटे थे 40 करोड़ के हीरे

जानकारी के मुताबिक, 18 मार्च 2018 को अहमदाबाद के थाना वाडज में सात लोग हीरा व्यवसायी अरवद भाई को गोली मारकर उनके पास रखे 35 लाख नकद व लगभग 40 करोड़ के कच्चे हीरे लूटकर फरार हो गए थे. इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे गुजरात में दहशत मचा दी थी. इस घटना के बाद गुजरात पुलिस एक्शन में आई और इस घटना में शामिल राजू नाम के युवक को गिरफ्तार किया था. राजू की गिरफ्तारी के बाद उसने सभी के नाम उगल दिए और फिर अयोध्या के रजनीश नाम के एक और आरोपी को गिरफ्तार किया था. धीरे-धीरे गुजरात पुलिस ने अयोध्या और अंबेडकरनगर जिले से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.

गुजरात पुलिस ने मदद मांगी तो एक्टिव हुई STF

यूपी एसटीएफ के एसएसपी विशाल विक्रम सिंह ने बताया कि, 'इस लूट में सभी आरोपियों की पहले ही गिरफ्तारी गुजरात पुलिस कर चुकी है, हालांकि शकील उर्फ कुक्कू, जो इस लूट में वांछित था वह लंबे से गुजरात पुलिस के हाथ नहीं लग रहा था. जिस पर गुजरात पुलिस ने यूपी एसटीएफ से मदद मांगी थी. इसके बाद एसटीएफ की एक टीम गठित की गई और उसे मंगलवार रात गुजरात पुलिस के साथ शकील उर्फ कुक्कू को पॉलिटेक्निक चौराहे से गिरफ्तार कर लिया.'

गुजरात में लूट करने के बाद लखनऊ, पंजाब में छुपकर रह रहा था कुक्कू

एसएसपी एसटीएफ विशाल विक्रम सिंह के मुताबिक, 'शकील उर्फ कुक्कू ने पूछताछ में बताया कि गुजरात में नौकरी करने गए अपने साथियों के साथ उसने लूट की योजना बनाई थी और फिर अहमदाबाद में हीरे की लूट करने के बाद वापस यूपी आकर अंबेडकरनगर, प्रतापगढ़ और लखनऊ में छुपकर रहने लगा था. इसके बाद वह कुछ दिन पंजाब के लुधियाना चला गया जहां वह रहने लगा था. कुछ दिन पहले वह अपने पुराने साथियों और अपने भाई से मिलने के लिये लखनऊ आया था. उसने बताया इससे पहले उसने 2015 में अम्बेडकर नगर में बीड़ी व्यवसायी के साथ 40 लाख की लूट की थी, जिस मामले में वह जेल भी गया था.'

लखनऊ : गुजरात में पांच वर्ष पहले हीरा व्यापारी को गोली मारकर करोड़ों के हीरे लूटने के आरोपी को यूपी एसटीएफ ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है. आरोपी अंबेडकर नगर का रहने वाला है और बीते पांच वर्षों से फरारी काट रहा था. इससे पहले गुजरात पुलिस लूट के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि कुक्कू फरार चल रहा था. जिसके बाद गुजरात पुलिस ने यूपी एसटीएफ से उसकी गिरफ्तारी के लिए मदद मांगी थी.

व्यापारी को गोली मारकर लूटे थे 40 करोड़ के हीरे

जानकारी के मुताबिक, 18 मार्च 2018 को अहमदाबाद के थाना वाडज में सात लोग हीरा व्यवसायी अरवद भाई को गोली मारकर उनके पास रखे 35 लाख नकद व लगभग 40 करोड़ के कच्चे हीरे लूटकर फरार हो गए थे. इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे गुजरात में दहशत मचा दी थी. इस घटना के बाद गुजरात पुलिस एक्शन में आई और इस घटना में शामिल राजू नाम के युवक को गिरफ्तार किया था. राजू की गिरफ्तारी के बाद उसने सभी के नाम उगल दिए और फिर अयोध्या के रजनीश नाम के एक और आरोपी को गिरफ्तार किया था. धीरे-धीरे गुजरात पुलिस ने अयोध्या और अंबेडकरनगर जिले से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.

गुजरात पुलिस ने मदद मांगी तो एक्टिव हुई STF

यूपी एसटीएफ के एसएसपी विशाल विक्रम सिंह ने बताया कि, 'इस लूट में सभी आरोपियों की पहले ही गिरफ्तारी गुजरात पुलिस कर चुकी है, हालांकि शकील उर्फ कुक्कू, जो इस लूट में वांछित था वह लंबे से गुजरात पुलिस के हाथ नहीं लग रहा था. जिस पर गुजरात पुलिस ने यूपी एसटीएफ से मदद मांगी थी. इसके बाद एसटीएफ की एक टीम गठित की गई और उसे मंगलवार रात गुजरात पुलिस के साथ शकील उर्फ कुक्कू को पॉलिटेक्निक चौराहे से गिरफ्तार कर लिया.'

गुजरात में लूट करने के बाद लखनऊ, पंजाब में छुपकर रह रहा था कुक्कू

एसएसपी एसटीएफ विशाल विक्रम सिंह के मुताबिक, 'शकील उर्फ कुक्कू ने पूछताछ में बताया कि गुजरात में नौकरी करने गए अपने साथियों के साथ उसने लूट की योजना बनाई थी और फिर अहमदाबाद में हीरे की लूट करने के बाद वापस यूपी आकर अंबेडकरनगर, प्रतापगढ़ और लखनऊ में छुपकर रहने लगा था. इसके बाद वह कुछ दिन पंजाब के लुधियाना चला गया जहां वह रहने लगा था. कुछ दिन पहले वह अपने पुराने साथियों और अपने भाई से मिलने के लिये लखनऊ आया था. उसने बताया इससे पहले उसने 2015 में अम्बेडकर नगर में बीड़ी व्यवसायी के साथ 40 लाख की लूट की थी, जिस मामले में वह जेल भी गया था.'

यह भी पढ़ें : आजीवन कारावास की सजा मिलते ही फरार हो गया था अपराधी, 19 साल बाद हुआ गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : लखनऊ में बैठ कर अमेरिका, ब्रिटेन, हांगकांग के नागरिकों को ठग रहे थे पढ़े लिखे जालसाज, UP STF ने खोला राज

Last Updated : Dec 13, 2023, 5:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.