नई दिल्ली: अक्विला रेस्टोरेंट (Aquila restaurant) के द्वारा साड़ी पहनी महिला को रेस्टोरेंट में प्रवेश नहीं देने के विरोध में ABVP की महिला कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इसके बाद रेस्टोरेंट अधिकारी ने माफी मांगी है. बता दें सोशल मीडिया में रेस्टोरेंट में साड़ी पहनी महिला को रेस्टोरेंट में प्रवेश देने से मना करने का वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो को पूर्व पत्रकार अनीता चौधरी ने शेयर कर बताया था कि वह अपनी बेटी का जन्मदिन मनाने के लिए वहां गई थीं. जिसके बाद रेस्टोरेंट के खिलाफ विरोध देखा जा रहा है.
गुरुवार को दिल्ली के अंसल प्लाजा स्थित अक्विला रेस्टोरेंट के बाहर की ABVP के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. अक्विला रेस्टोरेंट में महिला को साड़ी पहनकर प्रवेश नहीं देने से मना करने के विरोध में ABVP कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि साड़ी भारत की संस्कृति है. इसका विरोध बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.
इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई और साड़ी को भारत की संस्कृति बताया गया. वहीं रेस्टोरेंट के अधिकारी ने माफी मांगते हुए कहा कि अक्विला रेस्टोरेंट में साड़ी पहनकर आने वाली महिलाओं को मना नहीं किया जाता है हम महिलाओं का सम्मान करते हैं हम माफी मांगते हैं.
ABVP के छात्र और छात्राओं में आज अंसल प्लाजा में साड़ी पहनकर रेस्टोरेंट के खिलाफ विरोध किया और कहा कि ऐसा भारत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जो महिलाओं को पहनावे पर टिप्पणी करें और उन्हें रोक रोक करें महिला अपनी मर्जी से कुछ भी पहन सकती हैं और एक महिला का अपमान हिंदुस्तान नहीं सहेगा.
पढ़ें- साड़ी मुद्दे पर महिला-मैनेजर आमने-सामने, दोनों ने एक दूसरे पर लगाए आरोप
इसी को लेकर आज हमने प्रदर्शन किया है और हमारी बातों पर अमल करते हुए होटल के मालिक और सभी स्टाफ के लोगों ने माफी मांगी है और कहा है कि आगे से ऐसी गलती नहीं होगी.