ETV Bharat / bharat

MP: सागर के अभिषेक का कमाल, अपना ही रिकॉर्ड तोड़ गिनीज बुक में दर्ज कराया नाम - new world record registered in Guinness Book

एमपी के सागर जिले के रहने वाले अभिषेक ने अपने शोल्डर ब्लेड्स से वजन खींचकर नया रिकॉर्ड बनाया है. उनका यह रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है.

Abhishek pulled weight with shoulder blades
अभिषेक ने शोल्डर ब्लेड्स से वजन खींचा
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 9:40 PM IST

सागर के अभिषेक ने गिनीज बुक में दर्ज कराया नाम

सागर। शहर के राजीवनगर में रहने वाले अभिषेक चौबे को बचपन से ही टीवी पर आने और कुछ अलग करने का जुनून ऐसा चढ़ा कि इसी धुन में जिद के पक्के अभिषेक ने दुनिया भर में ना सिर्फ सागर और बुंदेलखंड बल्कि मध्यप्रदेश और देश का नाम रोशन किया है. अभिषेक चौबे ने अपने शोल्डर ब्लेड्स से 1294 किलोग्राम वजन करीब 15 फीट खींचकर अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. अभिषेक चौबे के नाम 18 अप्रैल को विश्व कीर्तिमान दर्ज किया गया. इसके पहले अभिषेक ने 1070 किलोग्राम वजन अपने शोल्डर ब्लेड्स से खींचा था. खास बात है कि अभिषेक अपना सफर यही नहीं रोकना चाहते हैं अब वह अपना पुराना एक और पुराना रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं. जिसमें उन्होंने शोल्डर ब्लेड से 55.4 किलोग्राम वजन उठाया था.

इटली के मशहूर शो में बनाया वर्ल्ड रिकार्ड: अभिषेक को ये उपलब्धि 18 अप्रैल 2023 को इटली के मिलान शहर में हासिल हुई है. इटली के कैनेल-5 चैनल पर 18 अप्रैल 2023 को प्रसारित मशहूर शो "लो शो डि रिकॉर्ड" में अभिषेक ने नया वर्ल्ड रिकार्ड बनाया है. अभिषेक ने अपना ही पिछला वर्ल्ड रिकार्ड तोड़कर नया रिकॉर्ड बनाया. TV शो में अभिषेक ने 1294 किलोग्राम की गाड़ी को 15 फीट खींचकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है. इस मशहूर शो को इटली के जाने माने टीवी होस्ट और पूर्व सांसद गैरी स्कोटी ने होस्ट किया. शो में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के वाइस प्रेसिडेंट मैक्रो फ्रीगट्टी और लोरेंजो वेल्ट्री मौजूद थे. फरवरी 2023 में अभिषेक को शो में आमंत्रित किया गया था. शो की शूटिंग इटली के मिलान शहर में हुई और प्रसारण 18 अप्रैल 2023 को हुआ. शो में अभिषेक के अलावा स्पेन, अर्जेंटीना, अमेरिका, पाकिस्तान, इंग्लैंड, रोमानिया, जापान और इटली के अलावा दुनिया के वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर शामिल थे.

Abhishek pulled weight with shoulder blades
अभिषेक ने शोल्डर ब्लेड्स से वजन खींचा

अभिषेक बना चुके है दो वर्ल्ड रिकार्ड: अभिषेक चौबे 10-11 साल की उम्र से अपने शोल्डर ब्लेड्स के जरिए भारी से भारी वजन खींचने की कोशिश करने लगे थे और 2012 में उन्होंने एक टीवी शो में 250 किलो वजन खींचा था. इसके बाद लगातार अभ्यास करते हुए उन्होंने 2014 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना कारनामा दिखाने के लिए आवेदन दिया था लेकिन तब उनकी उम्र महज 15 साल होने के कारण उनको यह मौका नहीं मिला था. 2017 में उन्होंने पहला वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया था. अभिषेक चौबे ने 2017 में शोल्डर ब्लेड्स से 1070 किलोग्राम की गाड़ी को खींचकर पहला वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. फिर 2018 में शोल्डर ब्लेड्स से 55.4 किलोग्राम का वजन उठाकर चीन के फेंग यिक्सी का रिकॉर्ड तोड़कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया था.

Abhishek pulled weight with shoulder blades
सागर के अभिषेक ने गिनीज बुक में दर्ज कराया नाम

ये भी पढ़ें

कैसी हुई वर्ल्ड रिकॉर्ड की शुरुआत: अभिषेक चौबे बताते हैं कि इसकी शुरुआत खेल-खेल में हुई जब मैं तकरीबन 10-11 साल का था. तो मैं अपने दोस्तों को बोलता था कि मेरे शोल्डर ब्लेड्स पर हाथ रखो और मैं आपको खींचता हूं, क्योंकि मैं देख रहा था कि मैं अपनी शोल्डर ब्लेड्स को हाथों की तरह उपयोग कर सकता था. इसलिए मैं अपने दोस्तों को बोलता था कि मैं अपने शोल्डर ब्लेड्स से आपको खींच कर दिखाता हूं. इस तरह खेल-खेल में शुरुआत हो गई और मेरे पापा को जब इसके बारे में पता चला. तो उन्होंने मुझे आगे बढ़ने के लिए बोला कि मैं लगातार प्रैक्टिस करता रहा.

Abhishek pulled weight with shoulder blades
अभिषेक ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड

पहला शो: अभिषेक चौबे ने बताया फिर 2012 में सोनी टीवी के प्रोग्राम "इंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा" कार्यक्रम में मैंने 250 किलोग्राम वजन खींचा, जबकि उस वक्त मेरा वजन 25-30 किलोग्राम था. इसके बाद मैं लगातार अभ्यास करता रहा, क्योंकि मेरा लक्ष्य कुछ भी करके गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराना था. मैंने 2014 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए आवेदन किया लेकिन मेरी उम्र 18 वर्ष से कम होने के कारण मुझे स्टंट की अनुमति नहीं मिली. फिर मैंने इंतजार किया और 2017 में आवेदन दिया और फिर मुझे मौका मिला और मैंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.

परिवार ने भी दिया भरपूर साथ: अभिषेक चौबे के पिता अवधेश कुमार चौबे सागर विश्वविद्यालय में क्लर्क थे, जो अब रिटायर हो चुके है. अभिषेक बताते हैं कि इस तरह के स्टंट के कारण शुरुआत में मम्मी को लगता था कि कहीं चोट ना लग जाए या कुछ हो ना जाए, इसलिए वह मना करती थी लेकिन मैं जिद करके करता ही था. जैसे-जैसे आगे बढ़ता गया, तो घर वालों का भरपूर सहयोग मिला. पापा ने तो शुरुआत से ही मेरा सपोर्ट किया कि जो करना है करो और घर के हर सदस्य ने मेरा भरपूर सहयोग किया, तब मैं यह कर पाया.

अपना ही दूसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ना अगला लक्ष्य: अभिषेक चौबे बताते हैं कि मैंने दूसरा वर्ल्ड रिकार्ड 2018 में शोल्डर ब्लेड्स से 55.4 किलोग्राम वजन उठाकर चीन के फेंग यिक्सी का रिकॉर्ड तोड़कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था. अब मेरा लक्ष्य है कि "लो शो डि रिकॉर्ड" के अगले सीजन में मैं अपना दूसरा रिकॉर्ड तोड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाऊं.

सागर के अभिषेक ने गिनीज बुक में दर्ज कराया नाम

सागर। शहर के राजीवनगर में रहने वाले अभिषेक चौबे को बचपन से ही टीवी पर आने और कुछ अलग करने का जुनून ऐसा चढ़ा कि इसी धुन में जिद के पक्के अभिषेक ने दुनिया भर में ना सिर्फ सागर और बुंदेलखंड बल्कि मध्यप्रदेश और देश का नाम रोशन किया है. अभिषेक चौबे ने अपने शोल्डर ब्लेड्स से 1294 किलोग्राम वजन करीब 15 फीट खींचकर अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. अभिषेक चौबे के नाम 18 अप्रैल को विश्व कीर्तिमान दर्ज किया गया. इसके पहले अभिषेक ने 1070 किलोग्राम वजन अपने शोल्डर ब्लेड्स से खींचा था. खास बात है कि अभिषेक अपना सफर यही नहीं रोकना चाहते हैं अब वह अपना पुराना एक और पुराना रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं. जिसमें उन्होंने शोल्डर ब्लेड से 55.4 किलोग्राम वजन उठाया था.

इटली के मशहूर शो में बनाया वर्ल्ड रिकार्ड: अभिषेक को ये उपलब्धि 18 अप्रैल 2023 को इटली के मिलान शहर में हासिल हुई है. इटली के कैनेल-5 चैनल पर 18 अप्रैल 2023 को प्रसारित मशहूर शो "लो शो डि रिकॉर्ड" में अभिषेक ने नया वर्ल्ड रिकार्ड बनाया है. अभिषेक ने अपना ही पिछला वर्ल्ड रिकार्ड तोड़कर नया रिकॉर्ड बनाया. TV शो में अभिषेक ने 1294 किलोग्राम की गाड़ी को 15 फीट खींचकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है. इस मशहूर शो को इटली के जाने माने टीवी होस्ट और पूर्व सांसद गैरी स्कोटी ने होस्ट किया. शो में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के वाइस प्रेसिडेंट मैक्रो फ्रीगट्टी और लोरेंजो वेल्ट्री मौजूद थे. फरवरी 2023 में अभिषेक को शो में आमंत्रित किया गया था. शो की शूटिंग इटली के मिलान शहर में हुई और प्रसारण 18 अप्रैल 2023 को हुआ. शो में अभिषेक के अलावा स्पेन, अर्जेंटीना, अमेरिका, पाकिस्तान, इंग्लैंड, रोमानिया, जापान और इटली के अलावा दुनिया के वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर शामिल थे.

Abhishek pulled weight with shoulder blades
अभिषेक ने शोल्डर ब्लेड्स से वजन खींचा

अभिषेक बना चुके है दो वर्ल्ड रिकार्ड: अभिषेक चौबे 10-11 साल की उम्र से अपने शोल्डर ब्लेड्स के जरिए भारी से भारी वजन खींचने की कोशिश करने लगे थे और 2012 में उन्होंने एक टीवी शो में 250 किलो वजन खींचा था. इसके बाद लगातार अभ्यास करते हुए उन्होंने 2014 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना कारनामा दिखाने के लिए आवेदन दिया था लेकिन तब उनकी उम्र महज 15 साल होने के कारण उनको यह मौका नहीं मिला था. 2017 में उन्होंने पहला वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया था. अभिषेक चौबे ने 2017 में शोल्डर ब्लेड्स से 1070 किलोग्राम की गाड़ी को खींचकर पहला वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. फिर 2018 में शोल्डर ब्लेड्स से 55.4 किलोग्राम का वजन उठाकर चीन के फेंग यिक्सी का रिकॉर्ड तोड़कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया था.

Abhishek pulled weight with shoulder blades
सागर के अभिषेक ने गिनीज बुक में दर्ज कराया नाम

ये भी पढ़ें

कैसी हुई वर्ल्ड रिकॉर्ड की शुरुआत: अभिषेक चौबे बताते हैं कि इसकी शुरुआत खेल-खेल में हुई जब मैं तकरीबन 10-11 साल का था. तो मैं अपने दोस्तों को बोलता था कि मेरे शोल्डर ब्लेड्स पर हाथ रखो और मैं आपको खींचता हूं, क्योंकि मैं देख रहा था कि मैं अपनी शोल्डर ब्लेड्स को हाथों की तरह उपयोग कर सकता था. इसलिए मैं अपने दोस्तों को बोलता था कि मैं अपने शोल्डर ब्लेड्स से आपको खींच कर दिखाता हूं. इस तरह खेल-खेल में शुरुआत हो गई और मेरे पापा को जब इसके बारे में पता चला. तो उन्होंने मुझे आगे बढ़ने के लिए बोला कि मैं लगातार प्रैक्टिस करता रहा.

Abhishek pulled weight with shoulder blades
अभिषेक ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड

पहला शो: अभिषेक चौबे ने बताया फिर 2012 में सोनी टीवी के प्रोग्राम "इंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा" कार्यक्रम में मैंने 250 किलोग्राम वजन खींचा, जबकि उस वक्त मेरा वजन 25-30 किलोग्राम था. इसके बाद मैं लगातार अभ्यास करता रहा, क्योंकि मेरा लक्ष्य कुछ भी करके गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराना था. मैंने 2014 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए आवेदन किया लेकिन मेरी उम्र 18 वर्ष से कम होने के कारण मुझे स्टंट की अनुमति नहीं मिली. फिर मैंने इंतजार किया और 2017 में आवेदन दिया और फिर मुझे मौका मिला और मैंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.

परिवार ने भी दिया भरपूर साथ: अभिषेक चौबे के पिता अवधेश कुमार चौबे सागर विश्वविद्यालय में क्लर्क थे, जो अब रिटायर हो चुके है. अभिषेक बताते हैं कि इस तरह के स्टंट के कारण शुरुआत में मम्मी को लगता था कि कहीं चोट ना लग जाए या कुछ हो ना जाए, इसलिए वह मना करती थी लेकिन मैं जिद करके करता ही था. जैसे-जैसे आगे बढ़ता गया, तो घर वालों का भरपूर सहयोग मिला. पापा ने तो शुरुआत से ही मेरा सपोर्ट किया कि जो करना है करो और घर के हर सदस्य ने मेरा भरपूर सहयोग किया, तब मैं यह कर पाया.

अपना ही दूसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ना अगला लक्ष्य: अभिषेक चौबे बताते हैं कि मैंने दूसरा वर्ल्ड रिकार्ड 2018 में शोल्डर ब्लेड्स से 55.4 किलोग्राम वजन उठाकर चीन के फेंग यिक्सी का रिकॉर्ड तोड़कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था. अब मेरा लक्ष्य है कि "लो शो डि रिकॉर्ड" के अगले सीजन में मैं अपना दूसरा रिकॉर्ड तोड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाऊं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.