ETV Bharat / bharat

आप सांसद संजय सिंह ने योगी सरकार पर साधा निशाना, 'यूपी में घोंटा जा रहा सच का गला'

author img

By

Published : Jul 25, 2021, 10:29 PM IST

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह रविवार को यूपी के प्रतापगढ़ जिले में थे. जिले में आम आदमी पार्टी के सदस्यता अभियान के दौरान उन्होंने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. आदमी पार्टी ने एक महीने में पूरे यूपी से एक करोड़ लोगों को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य रखा है.

UP News, sanjay singh attack on yogi sarkar
सांसद संजय सिंह

प्रतापगढ़ : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (AAP MP Sanjay Singh) रविवार को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में सदस्यता के तहत पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार (UP CM Yogi Adityanath) पर निशाना साधते हुए कहा कि, विकास दुबे के मामले में योगी आदित्यनाथ ने कई लोगों को प्रतिशोध व नफरत की राजनीति में जेल भेजा था. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

उनका कहा कि पिछले दिनों जो लोकतंत्र में जनता की आवाज उठाने पर सरकार द्वारा छापेमारी की गई, वह निंदनीय है. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि जो कोई सरकार के खिलाफ लिखता है, उसके खिलाफ कार्रवाई करके सरकार सच का गला घोटने का काम करती है. आगे उन्होंने कहा कि वो पार्लियामेंट में भी आवाज उठाए थे और सड़क पर भी प्रदर्शन किया था. साथ ही उनका कहना था कि उत्तर प्रदेश के 2022 विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) में आम आदमी पार्टी का प्रमुख मुद्दा बिजली, शिक्षा व स्वास्थ्य रहेगा.

खुशी दुबे के साथ हुआ अन्याय

इसके अलावा उनका कहना था कि खुशी दुबे के साथ आम आदमी पार्टी पहले से खड़ी है. खुशी दुबे के साथ अन्याय हुआ है. उसका एफआईआर में कहीं नाम नहीं था. शांति दुबे अमर दुबे की मां का भी नाम FIR में नहीं था. क्षमा दुबे जो नीरू दुबे की मां हैं उनका नाम भी नहीं था.

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह

पढ़ें: सांसद-विधायक भी हों जनसंख्या नियंत्रण कानून के दायरे में : संजय सिंह

जो विकास दुबे के घर में काम करने वाली नौकरानी थी और उसका बच्चा जो है इन सबमें किसी का नाम नहीं था. इन लोगों को प्रतिशोध व नफरत की राजनीति में योगी आदित्य ने जेल भेजा है. जनता इनसे हिसाब करेगी.

इसके पहले प्रतापगढ़ पहुंचे आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि वे प्रतापगढ़ में सदस्यता अभियान के लिए आए हैं. एक महीने में पूरे प्रदेश से एक करोड़ सदस्यों को आम आदमी पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में यह अभियान अच्छे ढंग से संचालित हो रहा है. हम लोग जहां जा रहे हैं वहां कुछ मुद्दा उठा रहे हैं, जनता का साथ मिल रहा है.

प्रतापगढ़ : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (AAP MP Sanjay Singh) रविवार को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में सदस्यता के तहत पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार (UP CM Yogi Adityanath) पर निशाना साधते हुए कहा कि, विकास दुबे के मामले में योगी आदित्यनाथ ने कई लोगों को प्रतिशोध व नफरत की राजनीति में जेल भेजा था. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

उनका कहा कि पिछले दिनों जो लोकतंत्र में जनता की आवाज उठाने पर सरकार द्वारा छापेमारी की गई, वह निंदनीय है. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि जो कोई सरकार के खिलाफ लिखता है, उसके खिलाफ कार्रवाई करके सरकार सच का गला घोटने का काम करती है. आगे उन्होंने कहा कि वो पार्लियामेंट में भी आवाज उठाए थे और सड़क पर भी प्रदर्शन किया था. साथ ही उनका कहना था कि उत्तर प्रदेश के 2022 विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) में आम आदमी पार्टी का प्रमुख मुद्दा बिजली, शिक्षा व स्वास्थ्य रहेगा.

खुशी दुबे के साथ हुआ अन्याय

इसके अलावा उनका कहना था कि खुशी दुबे के साथ आम आदमी पार्टी पहले से खड़ी है. खुशी दुबे के साथ अन्याय हुआ है. उसका एफआईआर में कहीं नाम नहीं था. शांति दुबे अमर दुबे की मां का भी नाम FIR में नहीं था. क्षमा दुबे जो नीरू दुबे की मां हैं उनका नाम भी नहीं था.

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह

पढ़ें: सांसद-विधायक भी हों जनसंख्या नियंत्रण कानून के दायरे में : संजय सिंह

जो विकास दुबे के घर में काम करने वाली नौकरानी थी और उसका बच्चा जो है इन सबमें किसी का नाम नहीं था. इन लोगों को प्रतिशोध व नफरत की राजनीति में योगी आदित्य ने जेल भेजा है. जनता इनसे हिसाब करेगी.

इसके पहले प्रतापगढ़ पहुंचे आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि वे प्रतापगढ़ में सदस्यता अभियान के लिए आए हैं. एक महीने में पूरे प्रदेश से एक करोड़ सदस्यों को आम आदमी पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में यह अभियान अच्छे ढंग से संचालित हो रहा है. हम लोग जहां जा रहे हैं वहां कुछ मुद्दा उठा रहे हैं, जनता का साथ मिल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.