चित्तुर : आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के चंद्रगिरि मंडल में पॉलीडेक्टली (23 अंगुलियों) के साथ एक लड़के का जन्म हुआ. दरअसल, पॉलीडेक्टली में व्यक्ति के हाथ-पैर में अतिरिक्त उंगलियां विकसित हो जाती है.
इस बच्चे का जन्म मुरली-भार्गवी दंपति के घर हुआ है, जो ए रंगमपेटा गांव के बाजार स्ट्रीट में रहता है.
पढ़ें : कर्नाटक : एक पैर में 9 अंगुलियों के साथ बच्चे का हुआ जन्म
छोटे लड़के के दोनों हाथों में छह उंगलियां और दाहिने पैर में छह उंगलियां हैं. बाएं पैर में आमतौर पर पांच उंगलियां होती हैं.