ETV Bharat / bharat

Watch : रामोजी फिल्म सिटी में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, एमडी विजयेश्वरी चेरुकुरी ने दी तिरंगे को सलामी - Managing Director Vijayeswari Cherukuri

हैदराबाद स्थित रामोजी फिल्म सिटी में 77वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. रामोजी फिल्म सिटी की एमडी विजयेश्वरी चेरुकुरी ने तिरंगे को सलामी दी. यूकेएमएल के डायरेक्टर शिवरामकृष्ण और रामोजी ग्रुप ऑफ कंपनीज के एचआर प्रेसिडेंट अटलुरी गोपालराव कार्यक्रम में शामिल हुए.

Ramoji Film City Managing Director Vijayeswari Cherukuri
राष्ट्रीय ध्वज से सलामी देती फिल्म सिटी की एमडी विजयेश्वरी चेरुकुरी
author img

By

Published : Aug 15, 2023, 6:03 PM IST

देखिए वीडियो

हैदराबाद: रामोजी फिल्म सिटी (आरएफसी) में 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया (77th Independence Day celebrations). रामोजी फिल्म सिटी की प्रबंध निदेशक (एमडी) विजयेश्वरी चेरुकुरी (Ramoji Film City Managing Director Vijayeswari Cherukuri) ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, जिसके तुरंत बाद राष्ट्रगान की धुन बजाई गई.

यूकेएमएल के डायरेक्टर शिवरामकृष्ण और रामोजी ग्रुप ऑफ कंपनीज के एचआर प्रेसिडेंट अटलुरी गोपालराव इस कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम में रामोजी ग्रुप के विभिन्न विभागों के प्रमुखों, अधीनस्थों और कर्मचारियों ने भी भाग लिया.

पूरी फिल्म सिटी में देशभक्ति की भावना के बीच खुशी और उत्सव का माहौल था. एमडी विजयेश्वरी चेरुकुरी ने रामोजी फिल्म सिटी के स्टाफ को अपनी शुभकामनाएं दीं. इस शानदार कार्यक्रम के लिए मंच सोमवार को ही तैयार कर लिया गया था. पूरी फिल्म सिटी को इस अवसर के लिए सजाया गया था.

गौरतलब है कि रामोजी फिल्म सिटी को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की ओर से दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी होने का गौरव प्राप्त है. रामोजी फिल्म सिटी अपने अनूठे अनुभव के लिए बहुत सारे आगंतुकों को आकर्षित करती है. हर्ष और उल्लास के दृश्यों के बीच, फिल्म सिटी अपने आप में देशभक्ति और राष्ट्र-निर्माण की भावना भी रखती है, जो साल भर स्पष्ट रहती है क्योंकि आरएफसी की अधिकतर महत्वपूर्ण इमारतों पर तिरंगा लहराता रहता है.

ये भी पढ़ें-

Independence day 2023 : लाल किले से पीएम मोदी बोले- 2024 में फिर बताऊंगा सरकार की उपलब्धियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले साल फिर लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करने का जताया भरोसा

देखिए वीडियो

हैदराबाद: रामोजी फिल्म सिटी (आरएफसी) में 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया (77th Independence Day celebrations). रामोजी फिल्म सिटी की प्रबंध निदेशक (एमडी) विजयेश्वरी चेरुकुरी (Ramoji Film City Managing Director Vijayeswari Cherukuri) ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, जिसके तुरंत बाद राष्ट्रगान की धुन बजाई गई.

यूकेएमएल के डायरेक्टर शिवरामकृष्ण और रामोजी ग्रुप ऑफ कंपनीज के एचआर प्रेसिडेंट अटलुरी गोपालराव इस कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम में रामोजी ग्रुप के विभिन्न विभागों के प्रमुखों, अधीनस्थों और कर्मचारियों ने भी भाग लिया.

पूरी फिल्म सिटी में देशभक्ति की भावना के बीच खुशी और उत्सव का माहौल था. एमडी विजयेश्वरी चेरुकुरी ने रामोजी फिल्म सिटी के स्टाफ को अपनी शुभकामनाएं दीं. इस शानदार कार्यक्रम के लिए मंच सोमवार को ही तैयार कर लिया गया था. पूरी फिल्म सिटी को इस अवसर के लिए सजाया गया था.

गौरतलब है कि रामोजी फिल्म सिटी को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की ओर से दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी होने का गौरव प्राप्त है. रामोजी फिल्म सिटी अपने अनूठे अनुभव के लिए बहुत सारे आगंतुकों को आकर्षित करती है. हर्ष और उल्लास के दृश्यों के बीच, फिल्म सिटी अपने आप में देशभक्ति और राष्ट्र-निर्माण की भावना भी रखती है, जो साल भर स्पष्ट रहती है क्योंकि आरएफसी की अधिकतर महत्वपूर्ण इमारतों पर तिरंगा लहराता रहता है.

ये भी पढ़ें-

Independence day 2023 : लाल किले से पीएम मोदी बोले- 2024 में फिर बताऊंगा सरकार की उपलब्धियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले साल फिर लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करने का जताया भरोसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.