ETV Bharat / bharat

जगन्नाथ मंदिर में उपद्रवियों ने 40 मिट्टी के चूल्हे तोड़े - जगन्नाथ टेंपल पुलिस से पूछताछ

ओडिशा जगन्नाथ मंदिर में बदमाशों ने 40 मिट्टी के चूल्हे तोड़ दिए. इस घटना से भक्तों में रोष है. कहा जा रहा है कि इस मंदिर के इतिहास में यह पहली ऐसी घटना है.

40 clay stoves vandalised by miscreants in Puri jagannath temple-odisha
जगन्नाथ मंदिर में उपद्रवियों ने 40 मिट्टी के चूल्हे तोड़े
author img

By

Published : Apr 4, 2022, 12:22 PM IST

पुरी : ओडिशा के विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर में उपद्रवियों ने 40 मिट्टी के चूल्हे तोड़ दिए. इन चूल्हों का उपयोग भक्तों के लिए महाप्रसाद बनाने के लिए किया जाता था. इस घटना से सभी हैरान हैं. पुलिस और मंदिर प्रशासन इस घटना की गंभीरता से जांच कर रहा है.

इस घटना की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. टीम का गठन मंदिर सुरक्षा प्रशासकों और नीति प्रशासकों से की ओर से की गयी है. टीम ने कुछ सेवायतों और जगन्नाथ टेंपल पुलिस (JTP) से पूछताछ की. पुरी के जिलाधिकारी समर्थ बर्मा (Puri District Magistrate Samarth Burma ) ने कहा कि दो दिन की जांच और टीम की रिपोर्ट के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक में किष्किंधा हनुमान जी का जन्मस्थान है: तेजस्वी सूर्या

रोशाघर (रसोईघर) में सीसीटीवी की कोई व्यवस्था नहीं है. वहीं, सुरक्षा कड़ी करने के लिए आगे कदम उठाए जाएंगे. जिन चूल्हों की तोड़-फोड़ की गयी उसमें लकड़ी का उपयोग करके 15,000 भक्तों के लिए सेवा की जाती थी. जगन्नाथ मंदिर की रसोई में पुजारी प्रतिदिन एक लाख भक्तों के लिए महाप्रसाद तैयार कर सकते हैं.

पुरी : ओडिशा के विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर में उपद्रवियों ने 40 मिट्टी के चूल्हे तोड़ दिए. इन चूल्हों का उपयोग भक्तों के लिए महाप्रसाद बनाने के लिए किया जाता था. इस घटना से सभी हैरान हैं. पुलिस और मंदिर प्रशासन इस घटना की गंभीरता से जांच कर रहा है.

इस घटना की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. टीम का गठन मंदिर सुरक्षा प्रशासकों और नीति प्रशासकों से की ओर से की गयी है. टीम ने कुछ सेवायतों और जगन्नाथ टेंपल पुलिस (JTP) से पूछताछ की. पुरी के जिलाधिकारी समर्थ बर्मा (Puri District Magistrate Samarth Burma ) ने कहा कि दो दिन की जांच और टीम की रिपोर्ट के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक में किष्किंधा हनुमान जी का जन्मस्थान है: तेजस्वी सूर्या

रोशाघर (रसोईघर) में सीसीटीवी की कोई व्यवस्था नहीं है. वहीं, सुरक्षा कड़ी करने के लिए आगे कदम उठाए जाएंगे. जिन चूल्हों की तोड़-फोड़ की गयी उसमें लकड़ी का उपयोग करके 15,000 भक्तों के लिए सेवा की जाती थी. जगन्नाथ मंदिर की रसोई में पुजारी प्रतिदिन एक लाख भक्तों के लिए महाप्रसाद तैयार कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.