ETV Bharat / bharat

J&K : सोपोर में अल-बदर के तीन खूंखार आतंकी गिरफ्तार - terrorists in jammu kashmir sopore

पुलिस ने शनिवार को कहा कि उत्तरी कश्मीर के सोपोर के डांगवाची इलाके में सुरक्षा बलों ने अल-बदर संगठन से जुड़े तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है (Three Al-Badr militants arrested in Sopore). बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले में शुक्रवार को एक आतंकवादी हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया.

सोपोर
सोपोर
author img

By

Published : Feb 12, 2022, 10:27 AM IST

सोपोर: आतंक के खिलाफ सुरक्षाबलों ने जंग और तेज कर दी है. इसके अंतर्गत शनिवार को उत्तरी कश्मीर के सोपोर से खूंखार आतंकी संगठन अल-बदर के तीन आतंकवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया (3 Al-Badr militants arrested in Sopore). पुलिस ने बताया कि सोपोर के डांगवाची इलाके में आतंकियों के होने की सूचना प्राप्त हुई थी. जिसके बाद सुरक्षाबलों और पुलिस की संयुक्त टीम ने तीनों खूंखार आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया. ये तीनों अल बदर के सक्रिय आतंकी बताए जा रहे हैं. तीनों आतंकियों के पास हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है. वहीं पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले में शुक्रवार को एक आतंकवादी हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया और चार अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आतंकवादियों ने उत्तरी कश्मीर में जिले के निशात पार्क के पास एक ‘नाका’ (गश्ती) दल पर ग्रेनेड फेंका, जिससे पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गये. एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि घायल कर्मियों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनमें से एक की मृत्यु हो गई। उन्होंने कहा कि अन्य घायल कर्मियों की हालत स्थिर है.

पढ़ें : 10 दिनों में बदल गया यूएन, आतंकवाद को लेकर बयान से हटाया तालिबान का नाम

प्रवक्ता ने बताया, शाम लगभग पांच बजे, बांदीपुरा में आतंकवादियों ने पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के संयुक्त दल पर एक ग्रेनेड फेंका, जिसमें एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया और चार अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए.

सोपोर: आतंक के खिलाफ सुरक्षाबलों ने जंग और तेज कर दी है. इसके अंतर्गत शनिवार को उत्तरी कश्मीर के सोपोर से खूंखार आतंकी संगठन अल-बदर के तीन आतंकवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया (3 Al-Badr militants arrested in Sopore). पुलिस ने बताया कि सोपोर के डांगवाची इलाके में आतंकियों के होने की सूचना प्राप्त हुई थी. जिसके बाद सुरक्षाबलों और पुलिस की संयुक्त टीम ने तीनों खूंखार आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया. ये तीनों अल बदर के सक्रिय आतंकी बताए जा रहे हैं. तीनों आतंकियों के पास हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है. वहीं पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले में शुक्रवार को एक आतंकवादी हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया और चार अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आतंकवादियों ने उत्तरी कश्मीर में जिले के निशात पार्क के पास एक ‘नाका’ (गश्ती) दल पर ग्रेनेड फेंका, जिससे पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गये. एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि घायल कर्मियों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनमें से एक की मृत्यु हो गई। उन्होंने कहा कि अन्य घायल कर्मियों की हालत स्थिर है.

पढ़ें : 10 दिनों में बदल गया यूएन, आतंकवाद को लेकर बयान से हटाया तालिबान का नाम

प्रवक्ता ने बताया, शाम लगभग पांच बजे, बांदीपुरा में आतंकवादियों ने पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के संयुक्त दल पर एक ग्रेनेड फेंका, जिसमें एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया और चार अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.